Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

देहरादून मेट्रो नियो परियोजना के लिए दो प्रस्तावों पर मंथन, कैबिनेट लगाएगी अंतिम मुहर

Dehradun Metro Neo Project दून मेट्रो नियो परियोजना को लेकर शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की अध्यक्षता में उत्तराखंड मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के साथ बैठक हुई। नियो परियोजना के क्रियान्वयन के लिए दो प्रस्तावों पर विचार चल रहा है। इनमें से कौन सा प्रस्ताव बेहतर होगा पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड इसका निर्णय लेगा फिर कैबिनेट इस संबंध में अंतिम मुहर लगाएगी।

By kedar dutt Edited By: Riya Pandey Updated: Tue, 30 Jul 2024 04:32 PM (IST)
Hero Image
देहरादून मेट्रो नियो परियोजना के क्रियान्वयन पर कैबिनेट लगाएगी अंतिम मुहर (प्रतिकात्मक फोटो)

राज्य ब्यूरो,  देहरादून। दून मेट्रो नियो परियोजना के क्रियान्वयन के लिए दो प्रस्तावों पर विचार चल रहा है। पहला यह कि परियोजना के लिए राज्य सरकार 40 प्रतिशत अंशदान दे और 60 प्रतिशत राशि वित्तीय संस्थानों से ऋण के रूप में ली जाए।

पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड लेगा फैसला

दूसरा प्रस्ताव यह है कि परियोजना का संपूर्ण व्यय सरकार के स्तर पर हो। इनमें से कौन सा प्रस्ताव बेहतर होगा, पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड इसका निर्णय लेगा फिर कैबिनेट इस संबंध में अंतिम मुहर लगाएगी।

शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में उत्तराखंड मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एमडी जितेंद्र त्यागी ने यह जानकारी दी। 

देहरादून मेट्रो नियो परियोजना की स्थिति का अब तक ब्यौरा

शहरी विकास मंत्री अग्रवाल ने सोमवार को विधानसभा भवन स्थित कार्यालय कक्ष में हुई बैठक में देहरादून मेट्रो नियो परियोजना की अभी तक की स्थिति का ब्यौरा लिया।

2367.15 करोड़ की लागत से बनेगा मेट्रो 

उत्तराखंड मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एमडी ने मंत्री को अवगत कराया कि इस परियोजना की लागत 2367.15 करोड़ है। इसमें दो कॉरिडोर होंगे, जिनकी लंबाई साढ़े 22 किलोमीटर होगी और इसमें 25 स्टेशन होंगे।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड का Dehradun Airport बनने जा रहा International, सिंगापुर-दुबई समेत 5 देशों के लिए उड़ान भरने की तैयारी

मंत्री अग्रवाल ने निर्देश दिए कि इस परियोजना से संबंधित प्रस्ताव को उच्च स्तरीय अनुमोदन के लिए अविलंब प्रस्तुत किया जाए, ताकि यह बहुप्रतीक्षित परियोजना धरातल पर साकार रूप ले सके। बैठक में परियोजना के प्रोजेक्ट डायरेक्टर बीके मिश्रा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

दून मेट्रो नियो परियोजना के कॉरिडोर

कॉरिडोर लंबाई स्टेशन
आइएसबीटी से गांधी पार्क 8.523 10
एफआरआइ से रायपुर 13.901 15

(नोट: लंबाई किमी में और स्टेशन संख्या में)

यह भी पढ़ें- भारतीय सेना और यूपीईएस विश्वविद्यालय में करार, सेना व उनके आश्रितों को उच्च शिक्षा के लिए शुल्क में मिलेगी रियायत