सीएम त्रिवेंद्र रावत बोले, हम दून को करेंगे बदबू से मुक्त
देहरादून में यु टर्न फाउंडेशन की ओर से सुसवा नदी में चलाए गए सफाई अभियान के दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हम दून को बदबू से मुक्त करेंगे।

देहरादून, [जेएनएन]: यु टर्न फाउंडेशन की ओर से सुसवा नदी में चलाए गए सफाई अभियान की सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम दून को बदबू से मुक्त करेंगे।
रविवार को यु टर्न फाउंडेशन की और से सुसवा नदी के सफाई अभियान चलाया गया। शुभारंभ के मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा आज यूटर्न संस्था सफाई अभियान की शुरुआत की है। अब ये प्रयास महाअभियान का रूप लेगा, जो पुरे प्रदेश में चलेगा।
जल्द ही इस अभियान की नए सिरे से शुरुआत घरों की नालियों से की जाएगी। उन्होंने बताया कि मैं प्रदेश की भावी पीढ़ी से अपील करना चाहता हुं कि वे इस अभियान में शामिल हों। क्योंकि आज साफ होगा तो कल उनका जीवन ही बेहतर होगा।
सीएम ने कहा कि हमने बदबू के लिए एंजाइम का इस्तेमाल किया था, जिससे आधे घंटे के भीतर वंहा बदबू दूर हो गई। अब हम बड़े पैमाने पर इस अभियान की शुरुआत करेंगे। इस दौरान विभिन्न विभागों के साथ स्कूली बच्चे फाउंडेशन के सदस्य व ग्रामीणों ने भाग लिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।