Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dehradun: हास्टल की चौथी मंजिल से गिरा इंटर्न डाक्टर, कूल्हे की हड्डी टूटी; सिर पर लगे 22 टांके

    By SUKANT MAMGAINEdited By: Sunil Negi
    Updated: Mon, 01 Dec 2025 08:16 PM (IST)

    देहरादून के राजकीय दून मेडिकल कालेज के छात्रावास की चौथी मंजिल से 24 वर्षीय इंटर्न डाक्टर कार्तिक चौधरी गिर गए, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना का कारण अभी अज्ञात है। वहीं, कालेज प्रशासन ने जांच समिति का गठन किया है। पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image

    राजकीय दून मेडिकल कालेज।

    जागरण संवाददाता, देहरादून: राजकीय दून मेडिकल कालेज में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब 24 वर्षीय इंटर्न डाक्टर काशीपुर निवासी कार्तिक चौधरी हास्टल की चौथी मंजिल से नीचे गिर गया।

    दोपहर करीब डेढ़ बजे हुई इस घटना के बाद हास्टल स्टाफ ने तुरंत उसे दून अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे आइसीयू में भर्ती किया गया है।

    डाक्टरों के अनुसार कार्तिक को कई जगह गंभीर चोटें आई हैं। उसके कूल्हे की हड्डी टूट गई है, सिर पर गंभीर चोट आने के कारण 22 टांके लगाए गए हैं। इसके अलावा कमर के निचले हिस्से की हड्डी पिचक गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिससे उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। फिलहाल कार्तिक आइसीयू में भर्ती है और डाक्टरों की देखरेख में धीरे-धीरे प्रतिक्रिया दे रहा है। घटना कैसे हुई, इसे लेकर अभी कई सवाल खड़े हैं।

    प्राचार्य डा. गीता जैन ने बताया कि घटना का वास्तविक कारण अभी स्पष्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच और कार्तिक के बयान के आधार पर ही स्थिति साफ हो पाएगी।

    कालेज प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक जांच समिति गठित कर दी है, जो पूरी घटना पर विस्तृत रिपोर्ट देगी। जानकारी के अनुसार घटना के समय कार्तिक हास्टल की चौथी मंजिल पर मोबाइल फोन पर बात कर रहा था। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने के कारण वह नीचे गिर गया।

    हालांकि घटना संदिग्ध होने के कारण इसकी विभिन्न पहलुओं से जांच की जा रही है। हास्टल वार्डन और छात्रों ने मौके पर पहुंचकर उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया।

    इधर, पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। डाक्टरों ने बताया कि कार्तिक की हालत स्थिर है, लेकिन उसे लगातार निगरानी की आवश्यकता है। घटना के बाद मेडिकल कालेज में छात्रों और स्टाफ के बीच चिंता का माहौल बना हुआ है।

    यह भी पढ़ें- देहरादून का ओएनजीसी चौक हादसा, एक वर्ष पहले 11 नवंबर की वो काली रात; एक साथ बुझ गए थे छह घरों के चिराग

    यह भी पढ़ें- Dehradun News: ओएनजीसी चौक हादसे में पुलिस ने एक साल बाद दाखिल की 500 पन्नों की चार्जशीट, बनाए गए हैं 60 गवाह