Move to Jagran APP

Dehradun News: देहरादून की डीएम सोनिका बोलीं, वर्ष 2023 तक स्मार्ट सिटी के सभी काम धरातल पर होंगे

देहरादून स्मार्ट सिटी कंपनी की परियोजना अवधि पूरी होने से पहले सभी काम पूरे करने पर सीईओ का जोर है। दीपावली तक पलटन बाजार की दशा में सुधार की कवायद है। दशहरा मेले के लिए परेड ग्राउंड को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

By Sunil NegiEdited By: Published: Tue, 20 Sep 2022 04:21 PM (IST)Updated: Tue, 20 Sep 2022 04:21 PM (IST)
Dehradun News: देहरादून की डीएम सोनिका बोलीं, वर्ष 2023 तक स्मार्ट सिटी के सभी काम धरातल पर होंगे
मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) व जिलाधिकारी सोनिका। जागरण

सुमन सेमवाल, देहरादूनः स्मार्ट सिटी कंपनी के अब तक कार्यों ने जनता को निराश ही किया है। यही वजह है कि काम मे कोताही बरतने वाली निर्माण एजेंसियों (हिंदुस्तान स्टील वर्क्स कंस्ट्रक्शन लि. और ब्रिज एंड रूफ कंपनी) को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। इसके साथ ही निर्माण संबंधी बड़े कार्यों के लिए लोनिवि, पेयजल निगम व सिंचाई विभाग जैसी राज्य की एजेंसियों को नामित किया गया है।

loksabha election banner

अवशेष निर्माण कार्यों को समय के भीतर पूरा किया जा सके, इसके लिए कंपनी की नई मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) व जिलाधिकारी सोनिका ने विभिन्न स्तर पर निगरानी व कार्यों में निरंतरता के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। वह स्वयं भी सभी कार्यों का अपडेट ले रही हैं।

उन्होंने लक्ष्य तय किया है कि वर्ष 2023 से पहले परियोजना के सभी कार्य धरातल पर उतार दिए जाएं। इसके लिए चरणवार कार्ययोजना तैयार की गई है। इस कार्ययोजना पर जागरण ने स्मार्ट सिटी कंपनी की सीईओ सोनिका से विस्तार में बात की है। प्रस्तुत है बातचीत के प्रमुख अंश।

वर्ष 2023 में पूरी हो रही मिशन की अवधि, साप्ताहिक व मासिक कार्ययोजना पर काम

सीईओ सोनिका ने कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन 2023 में पूरा हो रहा है। लिहाजा, इससे पहले ही सभी काम पूरे करने होंगे। सभी अधिकारियों व निर्माण एजेंसियों से साप्ताहिक व मासिक कार्ययोजना प्राप्त की गई है। कार्ययोजना का निरंतर परीक्षण कराकर देखा जा रहा है कि मशीनरी कहां सुस्त पड़ रही है।

दीपावली तक तैयार होगा पलटन बाजार

दीपावली को देखते हुए स्मार्ट सिटी कंपनी पलटन बाजार में पैदल पथ विकास संबंधी कार्यों को अंतिम रूप देने में जुट गई है। सीईओ सोनिका के मताबिक, पलटन बाजार दून का सबसे व्यस्त बाजार है। यहां काम करना किसी चुनौती से कम नहीं है।

दीपावली को देखते हुए पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि यहां वाहनों का आवागमन नियंत्रित किया जाए। ताकि काम की गति बढ़ाई जा सके। दीपावली तक पलटन बाजार में सड़क संबंधी सभी कार्य पूरे करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके बाद शेष कार्यों के साथ फसाड नीति के तहत प्रस्तावित कार्य पूरे कराए जाएंगे।

परेड ग्राउंड में होगा दशहरा मेला

यूं तो परेड ग्राउंड सुदृढ़ीकरण परियोजना के निर्माण संबंधी अधिकतर काम पूरे कर लिए गए हैं, लेकिन अभी भी यहां फिनिशिंग संबंधी कई काम होने बाकी हैं। इन कार्यों को शीघ्र करना इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि दशहरा मेले का आयोजन किया जाना है। सीईओ ने कहा कि दशहरा मेले के लिए परेड ग्राउंड को हर हाल में समय से पहले तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि मेले की व्यवस्था में किसी तरह की मुश्किल न आए।

बंद नहीं होगी परेड ग्राउंड और गांधी पार्क के बीच की सड़क

सीईओ ने जनता को बड़ी राहत देने वाली सूचना से अवगत कराया है कि परेड ग्रांउड का सुदृढ़ीकरण वर्तमान रूप में ही पूरा किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि परेड ग्राउंड व गांधी पार्क के बीच की सड़क (कनक चौक से लैंसडौन चौक) को बंद नहीं किया जाएगा।

इस पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली हाई पावर कमेटी ने भी अपनी मुहर लगा दी है। इसके साथ ही परियोजना के तहत अच्छी बात यह हुई है कि कनक चौक से विकास भवन चौक होते हुए तिब्बती बाजार को जाने वाली सड़क भी चौड़ी हो चुकी है।

अक्टूबर माह तक सड़क को अंतिम रूप देने के साथ नाली व फुटपाथ के काम भी पूरे कर दिए जाएंगे। इसके अलावा परियोजना क्षेत्र में पार्किंग का अवशेष कार्य भी पूरा का दिया जाएगा।

ग्रीन बिल्डिंग पर पर हाई पावर कमेटी के निर्णय के साथ ही होगा काम शुरू

स्मार्ट सिटी कंपनी की सीईओ सोनिका ने बताया कि ग्रीन बिल्डिंग के निर्माण के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। कार्यदायी संस्था केंद्रीय लोनिवि ने टेंडर करने के साथ ही चयनित कंपनी के साथ अनुबंध भी कर लिया है।

  • हालांकि, अभी निर्माण स्थल को लेकर कुछ औपचारिकताएं पूरी होना बाकी हैं। यह प्रकरण हाई पावर कमेटी देख रही है। वहां से निर्देश प्राप्त होते ही काम शुरू कर दिया जाएगा।

निर्माण कार्यों में हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं

स्मार्ट सिटी कंपनी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोनिका ने स्पष्ट किया है कि काम में तेजी लाने का मतलब यह नहीं है कि गुणवत्ता से समझौता किया जाए। गुणवत्ता के साथ किसी भी तरह की हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं कि जाएगी। इसके साथ ही सड़कों पर की जा रही खोदाई पर भी निगाह रखी जा रही है।

  • सभी अधिकारियों व निर्माण एजेंसियों को निर्देश दिए गए हैं कि सड़क पर खोदाई के बाद उसे दुरुस्त कर दिया जाए। यदि कहीं सड़क ऊबड़खाबड़ पाई जाती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह काम अब तक पूरे

  • प्रोजेक्ट, लागत (करोड़ रु.में), प्रगति (प्रतिशत में)
  • स्मार्ट स्कूल, 5.92, 100
  • वाटर एटीएम, 1.98, 100
  • कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, 289.92, 100
  • ई-कलक्ट्रेट, 0.56, 100
  • सिटीजन आउटरीच, 01, 100

इन अवशेष कार्यो की निरंतर निगरानी

  • मोनुमेंटल फ्लैग, 0.10, 99
  • वाटर मैनेजमेंट (स्काडा), 25.07, 80
  • सीवरेज लाइन, 22.15, 90
  • स्मार्ट टायलेट, 1.81, 80
  • दून लाइब्रेरी, 13.25, 75
  • पेयजल आपूर्ति, 26.92, 68
  • चर्च बिल्डिंग, 1.03, 60
  • पलटन बाजार, 13.81, 50
  • इलेक्ट्रिक बस, 85.9, 50
  • स्मार्ट पोल, 93.02, 40
  • ड्रेनेज सिस्टम, 17.35, 30
  • स्मार्ट वाटर मीटर, 9.48, 20
  • वर्षा जल निकासी, 40.52, 15
  • मल्टीयूटीलिटी डक्ट, 68.61, 14
  • पेयजल लाइन, 10.63, 13
  • स्मार्ट रोड, 61.32, 11
  • परेड ग्राउंड सुदृढ़ीकरण, 21.92, 38
  • सीवरेज एबीडी एरिया, 30.30, 27
  • स्मार्ट वेस्ट व्हीकल, 21.28, 30
  • ग्रीन बिल्डिंग, 138.45, 01

स्मार्ट रोड के लिए बनेगी अलग यूनिट

उच्च स्तर पर लिए गए निर्णय के मुताबिक स्मार्ट रोड के कार्य पूरे करने के लिए लोनिवि को नामित किया गया है। इसी तरह पेयजल, सीवरेज समेत ड्रेनेज के अवशेष कार्यों के लिए पेयजल निगम व सिंचाई विभाग को नामित किया गया है। स्मार्ट रोड परियोजना काफी वृहद है।

लिहाजा, उच्च स्तर पर तय किया गया है कि इसके लिए लोनिवि में अलग यूनिट बनाई जाए। शासन स्तर पर इस दिशा में कार्रवाई गतिमान है। यूनिट का गठन होते ही स्मार्ट रोड के कार्य तेजी से पूरे किए जाएंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.