Move to Jagran APP

Dehradun: इस वर्ष 1018 किमी सड़कों पर लगाए जाएंगे क्रैश बैरियर, बजट में भी है सड़क सुरक्षा का वित्तीय प्रावधान

प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि प्रदेश में वर्ष 2020 में 1041 वर्ष 2021 में 1405 और वर्ष 2022 में 1674 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं।

By Vikas gusainEdited By: Shivam YadavPublished: Wed, 22 Mar 2023 09:25 PM (IST)Updated: Wed, 22 Mar 2023 09:25 PM (IST)
Dehradun: इस वर्ष 1018 किमी सड़कों पर लगाए जाएंगे क्रैश बैरियर, बजट में भी है सड़क सुरक्षा का वित्तीय प्रावधान
परिवहन व पुलिस विभाग ने सड़कों का विस्तृत सर्वे किया।

देहरादून, राज्य ब्यूरो: प्रदेश सरकार अब पर्वतीय क्षेत्रों में सड़कों को सुरक्षित रखने की दिशा में आगे कदम बढ़ा रही है। इस कड़ी में विभाग ने दो वर्षों में 2024 किमी लंबे सड़क मार्ग पर क्रैश बैरियर लगाने का निर्णय लिया है। इस कड़ी में वित्तीय वर्ष 2023-24 में 1018 और वित्तीय वर्ष 2024-25 में 1006 किमी सड़कों पर क्रैश बैरियर लगाए जाएंगे। इस वर्ष सरकार ने 1018 किमी लंबे मार्ग पर क्रैश बैरियर बनाने के लिए बजटीय प्रावधान भी कर दिया है।

loksabha election banner

प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि प्रदेश में वर्ष 2020 में 1041, वर्ष 2021 में 1405 और वर्ष 2022 में 1674 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं। 

वैसे तो सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना माना गया है, लेकिन कहीं न कहीं असुरक्षित मार्ग भी दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी के कारक बन रहे हैं। इसे देखते हुए परिवहन व पुलिस विभाग ने सड़कों का विस्तृत सर्वे किया। 

इस सर्वे में प्रदेश की कुल 5693 किमी लंबी सड़कें ऐसी पाई गई, जहां क्रैश बैरियर लगाने जरूरी हैं। इस पर विभाग द्वारा कार्य किया गया और उनमें से अब तक 3368 किमी लंबी सड़कों पर क्रैश बैरियर लगाए जा चुके हैं। अभी 2325 किमी सड़कों पर क्रैश बैरियर लगाए जाने शेष हैं। 

अब इन मार्गों पर भी क्रैश बैरियर लगाए जाने की कवायद शुरू की जा रही है। प्रदेश सरकार ने इस वर्ष सड़क सुरक्षा के लिए 700 करोड़ का बजट जारी किया है। इसी में क्रैश बैरियर भी लगाए जाने शामिल हैं।

क्रैश बैरियर लगाने के लिए परिवहन व लोक निर्माण विभाग ने दो वर्षीय कार्ययोजना बनाई है। इसके अंतर्गत 1018 किमी लंबी सड़क पर इस वर्ष क्रैश बैरियर लगाए जाएंगे। परिवहन मंत्री चंदन राम दास के साथ हुई राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा की बैठक में इसका खाका प्रस्तुत किया गया।

संयुक्त आयुक्त परिवहन एसके सिंह ने बताया कि इसके लिए कार्ययोजना तैयार कर ली गई है और जल्द क्रैश बैरियर लगाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

किस जिले में कितने मार्ग पर क्रैश बैरियर

जिला- क्रैश बैरियर

अल्मोड़ा - 150 किमी

बागेश्वर - 10 किमी

नैनीताल - 50 किमी

पिथौरागढ़ - 42 किमी

चंपावत - 27

ऊधमसिंह नगर - 06 किमी

उत्तरकाशी - 49 किमी

चमोली - 95 किमी

रुद्रप्रयाग - 72 किमी

टिहरी - 117 किमी

देहरादून - 137 किमी

पौड़ी - 253 किमी

हरिद्वार - 10 किमी

कुल - 1018 किमी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.