जागरण संवाददाता, देहरादून: Blogger Arrested: बाइक पर स्टंट दिखाकर आमजन की जान खतरे में डालने वाले एक ब्लागर के खिलाफ सिटी पेट्रोलिंग यूनिट के निरीक्षक ने मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपित इससे पहले भी एक बार स्टंट करते हुए पकड़ा गया था, लेकिन तब वह सिपाही को धक्का देकर फरार हो गया था। मुकदमे के बाद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सड़क पर एक युवक बाइक पर स्टंट कर रहा था

इंस्पेक्टर सीपीयू नरेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को वह चंद्रबनी तिराहे के पास चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान ग्राफिक एरा विवि के पास सड़क पर एक युवक बाइक पर स्टंट कर रहा था। इसके अलावा उसने बाइक पर मोडिफाइ साइलेंसर भी लगाया हुआ था, जिससे तेज शोर हो रहा था।

12 मार्च को भी स्टंट करता हुआ पकड़ा गया था युवक

इस पर उन्होंने बाइक सवार का पीछा कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम अगस्त्य चौहान निवासी कैपरी ट्रेड सेंटर के पास चकराता रोड बताया। उसकी बाइक के नंबर से पता चला कि वह गत 12 मार्च को भी स्टंट करता हुआ ग्रेट वैल्यू होटल के पास पकड़ा गया था। उस दौरान वह सिपाही को धक्का देकर फरार हो गया था।

पब्लिसिटी के लिए सड़कों पर दिखाता है स्टंट

आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि युवक एक कालेज में बीबीए का छात्र है। वह यूट्यूब पर ब्लाग बनाता है। पब्लिसिटी के लिए वह सड़कों पर स्टंट दिखाता है।

Edited By: Nirmala Bohra