Move to Jagran APP

रोमांचक मुकाबले में नेहरू कॉलोनी बना चैंपियन

समाचार-पत्र के क्षेत्र में कर्मयोगियों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। ऐसे में जागरण की ओर से समय समय पर उनके लिए विशेष आयोजन किए जाते हैं। इसी क्रम में आयोजित क्रिकेट लीग में नेहरू कॉलोनी ने फाइनल जीतकर खिताब अपने नाम किया।

By JagranEdited By: Published: Sun, 09 Dec 2018 10:35 PM (IST)Updated: Sun, 09 Dec 2018 10:35 PM (IST)
रोमांचक मुकाबले में नेहरू कॉलोनी बना चैंपियन
रोमांचक मुकाबले में नेहरू कॉलोनी बना चैंपियन

जागरण संवाददाता, देहरादून: समाचार-पत्र के क्षेत्र में कर्मयोगियों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। यही वजह है कि दैनिक जागरण अपने कर्मयोगियों की मेहनत एवं संघर्ष को कभी नहीं भूलता और समय-समय पर उनके प्रोत्साहन एवं मनोरंजन के लिए कोई न कोई खास कार्यक्रम आयोजित करता है।

loksabha election banner

इसी कड़ी में रविवार को दैनिक जागरण की ओर से कर्मयोगियों के लिए 'जागरण क्रिकेट लीग' का आयोजन किया गया। लीग में चार टीमों ने हिस्सा लिया। नॉकआउट मुकाबलों में एक-एक मैच खेलने पर जीती हुई दोनों टीमें खिताबी मुकाबले में आपस में भिड़ीं। खिताबी मुकाबले में दोनों टीमों के बीच रोचक भिड़ंत देखने को मिली। वहीं, कर्मयोगियों के बच्चों के लिए भी चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, ताकि उन्हें भी प्रतिभा दिखाने का एक मंच मिल सके।

---------------

खिताबी मुकाबले में रही कांटे की टक्कर

जागरण संवाददाता, देहरादून :

जागरण क्रिकेट लीग का खिताब नेहरू कॉलोनी सेंटर ने अपने नाम किया। खिताबी मुकाबले में नेहरू कॉलोनी को पलटन बाजार सेंटर (बी) ने कड़ी टक्कर दी, आखिरी ओवर तक चले इस रोचक मुकाबले में अंत में नेहरू कॉलोनी टीम ने शानदार गेंदबाजी के दम पर 13 रनों से मैच जीत लिया।

एसजीआरआर पीजी कॉलेज (पथरीबाग) के मैदान में हुई जेसीएल में नॉकआउट में पहला मुकाबला निरंजनपुर मंडी सेंटर और नेहरू कॉलोनी सेंटर के बीच हुआ। इसमें नेहरू कॉलोनी आठ रनों से विजयी रहा। दूसरा नॉकआउट मैच पलटन बाजार (ए) व पलटन बाजार (बी) सेंटर के बीच हुआ, जिसमें पलटन बाजार (बी) तीन विकेट से विजयी रहा।

इसी के साथ फाइनल में पहुंचे नेहरू कॉलोनी सेंटर और पलटन बाजार (बी) के बीच हुई खिताबी भिड़ंत में रोचक मुकाबला देखने को मिला। पहले बल्लेबाजी करने उतरी नेहरू कॉलोनी टीम की शुरुआत थोड़ी खराब रही। पलटन बाजार (बी) के गेंदबाजों ने आक्रामक गेंदबाजी करते हुए शुरुआती तीन बल्लेबाजों को महज दस रन के मामूली स्कोर पर पवेलियन लौटाया। इसके बाद स्वप्निल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को संभाला और मजबूत स्थिति में ले गए। स्वप्निल ने 25 रनों का योगदान दिया। दिगंबर ने भी उनके साथ अच्छी साझेदारी निभाई, हालांकि दिगंबर 12 रन के स्कोर पर रन आउट हो गए। नेहरू कॉलोनी टीम 71 रन बना सकी। जवाब में पलटन बाजार (बी) की बल्लेबाजी की शुरुआत अच्छी रही। हालांकि, 20 रन के स्कोर के बाद नेहरू कॉलोनी के गेंदबाजों ने दबाव बनाना शुरू किया और 35 रन के स्कोर पर आधे खिलाड़ी पवेलियन लौटा दिए। इसके बाद निचले क्रम में आए अमरजीत, पवन ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए संघर्ष किया और टीम की जीत की संभावना अंतिम ओवर तक बनाए रखी। जीतने के लिए आठ गेंदों में 24 चाहिए थे, लेकिन नेहरू कॉलोनी के गेंदबाज मैच निकाल ले गए।

पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि दैनिक जागरण के महाप्रबंधक अनुराग गुप्ता व प्रसार प्रबंधक गिरीश अदलखा की ओर से विजेता टीम नेहरू कॉलोनी को 'जेसीएल ट्रॉफी' प्रदान की गई। उपविजेता रही पलटन बाजार (बी) टीम के खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर अभिकर्ता बंधु पंकज गर्ग, प्रवीन कुमार समेत अन्य उपस्थित रहे।

------

स्वप्निल बने मैन ऑफ द टूर्नामेंट

नेहरू कॉलोनी सेंटर टीम के खिलाड़ी स्वप्निल को शानदार प्रदर्शन करने के लिए मैन ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया। उन्होंने दोनों मैचों में गजब की बल्लेबाजी की, साथ ही गेंदबाजी व क्षेत्ररक्षण में भी अहम योगदान दिया। हर छक्के-चौके पर झूमे दर्शक

जेसीएल टूर्नामेंट में हुए मैचों को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे थे। मैचों में खिलाड़ियों ने खूब चौके-छक्के लगाए। कर्मयोगियों ने अपनी खेल प्रतिभा का भी गजब का प्रदर्शन किया। इस दौरान हर चौके-छक्के पर दर्शक झूमते दिखे। यह थीं टीमें-

नेहरू कॉलोनी सेंटर: अतुल शर्मा, मोहन बिष्ट, राजीव अग्रवाल, दिनेश पाल, दिगंबर रावत, बीआर भंट्ट, प्रदीप सैनी, सौरभ, स्वप्निल, चंदन, तरुण, आकाश, जीतेंद्र नेगी। निरंजनपुर मंडी सेंटर:

ललित आहूजा, राजेश, बीएस रावत, राज तिवारी, कमल राणा, किशोर गुसाईं, सुशील गर्ग, देवेंद्र चौधरी, इंद्रजीत, भगत भंडारी, राहुल, मुकेश लखेड़ा, बिजेंद्र विजय, मनीष तिवारी, नरेश। पलटन बाजार (बी) सेंटर:

अमरजीत, अंशुल अरोड़ा, संजय मौर्य, अशोक यादव, पवन गांगुली, प्रमोद गांगुली, अनूप रावत, सौरभ, गगन, दिनेश सेमवाल। पलटन बाजार (ए) सेंटर:

सतीश चमोली, नितिन जैन, शैलू, राहुल, सतेंद्र, संजय रावत व अन्य।

----------

हर चित्र में बच्चों का दिखा हुनर

देहरादून : जागरण क्रिकेट लीग से पहले कर्मयोगियों के बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता दो वर्गों में कराई गई, पहले में कक्षा-एक से चार व दूसरे वर्ग में कक्षा पांच से आठ तक के बच्चे शामिल रहे। चित्रों में न सिर्फ बच्चों का हुनर, बल्कि उनकी रचनात्मक सोच का भी पता चला। विजेता रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। एसजीआरआर स्कूल (वसंत विहार) की शिक्षिका पूर्ति भारद्वाज ने प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया। इन्होंने किया प्रतिभाग

रितिका शर्मा, भूमिका शर्मा, प्राची सैनी, यश सैनी, पलक गुप्ता, सिमरप्रीत, अदिति, प्रियांशु, वीना, सक्षम, मो. साद, वंशिका, मोनिका, तेजस्वी, केलविन, क्रिश, तृषा, सानिया, सार्थक, यशिका, अक्षत, सुरभी, कार्तिक चौहान, अराध्या, पार्थ जोशी, दक्ष, सुभम नेगी, सृष्टि, वंशिका, कैलाश, दक्ष रावत, विराज, साक्षी, विवेक, शौर्य, अंजलि, जानवी, आयुष, आदित्य, अजय।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.