CUET- PG Entrance Exam: देहरादून के कॉलेजों में दाखिले का सपना देख रहे युवा ध्‍यान दें! अब सीयूईटी जरूरी

CUET- PG Entrance Exam कालेजों में स्नातक व स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष में दाखिले कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी (सीयूईटी) यूजी व पीजी के माध्यम से होंगे। एनटीए यह परीक्षा आयोजित करेगा। उम्मीदवार 19 अप्रैल तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।