Move to Jagran APP

Coronavirus: उत्तराखंड में 11738 पुलिसकर्मियों की जांच, 1121 पाए गए कोरोना पॉजिटिव

पुलिस में मार्च से लेकर अब तक 11738 पुलिसकर्मियों के सैपंल जांच के लिए भेजे गए। इसमें से 1121 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें से 765 स्वस्थ होकर वापस ड्यूटी पर भी आ चुके हैं। सामान्य सैंपलिंग से इसकी तुलना करें तो स्थिति थोड़ी चिंता बढ़ाने वाली है।

By Raksha PanthariEdited By: Published: Sun, 27 Sep 2020 06:00 AM (IST)Updated: Sun, 27 Sep 2020 07:43 AM (IST)
Coronavirus: उत्तराखंड में 11738 पुलिसकर्मियों की जांच, 1121 पाए गए कोरोना पॉजिटिव
उत्तराखंड में 11738 पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच।

देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड पुलिस में मार्च से लेकर अब तक 11738 पुलिसकर्मियों के सैपंल जांच के लिए भेजे गए। इसमें से 1121 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें से 765 स्वस्थ होकर वापस ड्यूटी पर भी आ चुके हैं। सामान्य सैंपलिंग से इसकी तुलना करें तो स्थिति थोड़ी चिंता बढ़ाने वाली है। दरअसल, सामान्य सैंपलिंग में कोरोना संक्रमित मिलने की दर साढ़े सात फीसदी के करीब है, जबकि पुलिस में अब तक लिए गए सैंपल में से दस फीसदी के करीब की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए चिकित्सक और पैरा मेडिकल स्टाफ ने अस्पतालों में मोर्चा संभाला, तो पुलिस कर्मियों ने राज्य की सीमा से लेकर शहर, गांव के साथ ही कस्बों तक में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में अपनी पूरी ताकत झोंक दी। 

loksabha election banner

इन सब के बीच हम यह तो नहीं कह सकते कि कोरोना का संकट खत्म हो गया, लेकिन जिस जज्बे के साथ पुलिस ने अब तक अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया है। उससे एक बात तो तय है कि उत्तराखंड जल्द ही कोरोना का मात देने में कामयाब हो जाएगा। कोरोना से जंग के दौरान पुलिसकर्मी भी संक्रमण की जद में आए। यह आम नागरिकों को संक्रमण से बचाने की कोशिश के चलते हुआ। अगर पुलिस फ्रंटलाइन पर मुस्तैदी से मोर्चा ने संभालती तो इस समय सूबे में हालात और भी चिंताजनक होते।

हरिद्वार, उधमसिंहनगर में सबसे अधिक पुलिसकर्मी संक्रमित

पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित होने के सबसे ज्यादा मामले हरिद्वार में अब तक 204 तो उधमसिंहनगर जिले में अब तक 175 पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं। दरअसल, यही स्थिति इसलिए हुई थी अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासियों की ट्रेन और बस हरिद्वार या उधमसिंहनगर तक ही आ रही थी। इस दौरान उन्हें स्टेशन से बसों के जरिए गंतव्य तक भेजने के दौरान वह तमाम ऐसे प्रवासियों के संपर्क में आए जो बाद में कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 

जनपद---------कोरोना टेस्ट, पॉजिटिव मिले, स्वस्थ हुए

उत्तरकाशी-----598-----------56----------------49

टिहरी------------215----------37---------------16

चमोली----------129-----------11---------------04

रुद्रप्रयाग--------305-----------04--------------04

पौड़ी-------------542------------34--------------11

देहरादून--------102-------------50--------------21

हरिद्वार-------2088------------204------------136

अल्मोड़ा-------310-------------43---------------35

बागेश्वर-------388--------------31--------------19

चंपावत--------498-------------23---------------11

पिथौरागढ़-----566------------ 18---------------11

नैनीताल-------535-------------124--------------87

उधमसिंहनगर--1416-----------175-------------146

जीआरपी---------63---------------8----------------1

एसडीआरएफ-----581------------53-------------33

40वीं वाहिनी पीएसी, 1036---56--------------31

पीटीसी-एटीसी-----137-----------05-----------03

आईआरबी द्वितीय---558--------30----------21

31 बटालियन पीएसी--431-------50----------37

आईआरबी प्रथम-------803-------52----------43

46वीं वाहिनी पीएसी---437-------57----------46

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Coronavirus News Update: उत्‍तराखंड में कोरोना के 684 नए मामले आए, 13 संक्रमित मरीजों की मौत

पुलिस महानिदेशक अपराध और कानून अशोक कुमार ने कहा, पुलिसकर्मी अपनी जान की परवाह किए बिना आम नागरिकों को कोरोना संक्रमण से बचाने में लगे हुए हैं। उन्हें सुरक्षा संबंधी हर तरह के संसाधन दिए गए हैं। फिर भी सभी को एहतियात बरतते रहने का निर्देश दिया गया है। साथ ही मुख्यालय की ओर से जारी एसओपी का पूरी तरह पालन करने को भी कहा गया है। जहां तक संक्रमित होने की दर की बात है तो यह संख्या इसीलिए अधिक है, क्योंकि पुलिस हर मोर्चे पर सबसे आगे रहती है।

यह भी पढ़ें: Coronavirus: कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले पर हुई रैपिड सेंपलिंग


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.