Move to Jagran APP

उत्‍तराखंड में फिर बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, जानिए किस जिले में कितने सक्रिय मामले

उत्‍तराखंड में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। यहां आज मंगलवार सुबह तक राज्‍य में कोरोना के 523 सक्रिय मामले हैं। इसमें सबसे ज्‍यादा देहरादून में सक्रिय मामले हैं। यहां करबी 236 एक्‍टिव केस हैं। दूसरी ओर तीन दिन में ज्‍यादा मामले दर्ज किए गए हैं।

By Sunil NegiEdited By: Published: Tue, 04 Jan 2022 12:32 PM (IST)Updated: Tue, 04 Jan 2022 12:32 PM (IST)
उत्‍तराखंड में फिर बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, जानिए किस जिले में कितने सक्रिय मामले
त्तराखंड में एक बार फिर कोरोना संक्रमण की स्थिति चिंताजनक बन रही है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना संक्रमण की स्थिति चिंताजनक बन रही है। राज्‍य में अभी कोरोना के 523 सक्रिय मामले हैं। इसमें सबसे ज्‍यादा राजधानी देहरादून में 236 मामले हैं। इसके बाद नैनीताल में 140 सक्रिय मामले हैं। बता दें कि यह दोनों जिलें पर्यटक स्‍थल भी हैं, जिस कारण यहां बाहर से पर्यटकों का आना रहता है। वहीं, कल मंगलवार को राज्‍य में 189 नए मामले आए, जो लगातार बढ़ रहे हैं, जबकि 14 मरीज स्वस्थ हुए हैं। कोरोना संक्रमित किसी मरीज की मौत नहीं हुई है।

loksabha election banner

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, निजी व सरकारी लैब से 15 हजार 528 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 15 हजार 339 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कोरोना संक्रमण दर 1.22 प्रतिशत रही है। देहरादून में सबसे अधिक 71 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा पौड़ी में 44 लोग संक्रमित मिले हैं। इसमें यमकेश्वर प्रखंड में विभिन्न कैंप, रिजार्ट और होटल में नए साल का जश्न मनाने आए 28 पर्यटकों की रिपोर्ट भी पाजिटिव आई है। यह सभी लोग हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के मेरठ और मुजफ्फरनगर से आए थे और अब वापस लौट चुके हैं। संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है। वहीं, इनके संपर्क में आए लोग की तलाश की जा रही है।

उत्‍तराखंड में अब तक आए तीन लाख से ज्‍यादा मामले

राज्य में अब तक कोरोना के तीन लाख 45 हजार 653 मामले आए हैं। इनमें तीन लाख 31 हजार 398 लोग (95.88 प्रतिशत) स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, दूसरी ओर कोरोना संक्रमित 7419 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है।

उत्‍तराखंड में सोमवार (तीन जनवारी) को मिले कोरोना संक्रमित

  • अल्मोड़ा------------09
  • बागेश्वर------------00
  • चमोली ------------ 01
  • चम्पावत ------------01
  • देहरादून ------------71
  • हरिद्वार------------12
  • नैनीताल------------18
  • पौड़ी गढ़वाल ------44
  • पिथोरागढ़------------06
  • रुद्रप्रयाग------------00
  • टिहरी गढ़वाल-------04
  • यू.एस. नगर------------22
  • उत्तरकाशी------------01
  • कल------------------- 189 

जिलों में सक्रिय कोरोना संक्रमितों की स्थित

  • अल्मोड़ा------------05
  • बागेश्वर------------04
  • चमोली ------------0
  • चम्पावत ------------04
  • देहरादून ------------236
  • हरिद्वार------------26
  • नैनीताल------------140
  • पौड़ी गढ़वाल ------------37
  • पिथोरागढ़ ------------14
  • रुद्रप्रयाग ------------00
  • टिहरी गढ़वाल------------5
  • यू.एस. नगर------------49
  • उत्तरकाशी------------3
  • कुल --------------- 523

यह भी पढ़ें:- उत्‍तराखंड में सोमवार को आए कोरोना के 189 नए मामले, सक्रिय मामले पहुंचे 523


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.