Move to Jagran APP

देहरादून में कोरोना के मामले फिर 100 पार, कोरोना कर्फ्यू में ढील तो मिल रही, मगर आमजन को होना होगा जागरूक

दून में कोरोना का संक्रमण मई माह में चरम पर पहुंचा और जून में दूसरी लहर के न्यूनतम मामले भी रिकार्ड किए गए। हालांकि इस गिरावट में न सिर्फ ठहराव सा आ गया है बल्कि कोरोना के नए मामले फिर 100 से ऊपर नजर आने लगे हैं।

By Sumit KumarEdited By: Published: Sun, 13 Jun 2021 01:30 PM (IST)Updated: Sun, 13 Jun 2021 01:30 PM (IST)
देहरादून में कोरोना के मामले फिर 100 पार, कोरोना कर्फ्यू में ढील तो मिल रही, मगर आमजन को होना होगा जागरूक
कोरोना के नए मामले फिर 100 से ऊपर नजर आने लगे हैं।

जागरण संवाददाता, देहरादून: दून में कोरोना का संक्रमण मई माह में चरम पर पहुंचा और जून में दूसरी लहर के न्यूनतम मामले भी रिकार्ड किए गए। हालांकि, इस गिरावट में न सिर्फ ठहराव सा आ गया है, बल्कि कोरोना के नए मामले फिर 100 से ऊपर नजर आने लगे हैं।

loksabha election banner

जून माह में पहली दफा सात जून को सबसे कम 93 मामले सामने आए थे। इसके बाद 10 जून को 94 व 11 जून को 93 मामले सामने आए। हालांकि, हल्की राहत के बाद यह आंकड़ा 100 पार करते हुए शनिवार को 124 जा पहुंचा। शुक्रवार को संक्रमण दर पहली बार दो फीसद से नीचे आ गई थी और शनिवार को यह फिर दो से ऊपर चली गई। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिहाज से सैंपलिंग भी बढ़ाए जाने की जरूरत है। शुक्रवार को अधिक सैंपलिंग में संक्रमण दर दो फीसद से नीचे आ गई थी, जबकि शनिवार को यह बढ़ गई। लिहाजा, कहा जा सकता है कि कोरोना कफ्र्यू में ढील के बीच जरा सी भी लापरवाही भारी पड़ सकती है।

12 दिन में एक दफा संक्रमण दर दो फीसद से नीचे

01 जून, 279, 3.69

02 जून, 273, 2.73

03 जून, 136, 2.21

04 जून, 203, 3.11

05 जून, 127, 2.75

06 जून, 121, 2.82

07 जून, 94, 2.81

08 जून, 136, 2.70

09 जून, 114, 2.97

10 जून, 94, 2.55

11 जून, 93, 1.68

12 जून, 124, 2.05

यह भी पढ़ें- नर्सिंग भर्ती का बहिष्कार करेंगी संविदा स्टाफ नर्स, कहा- वरिष्ठता के आधार पर की जाए भर्ती

मौत के आंकड़ों पर अंकुश राहत की बात

तिथि, मौत, कुल मौत

01 जून, 23, 3192

02 जून, 11, 3203

03 जून, 26, 3229

04 जून, 41, 3270

05 जून, 04, 3274

06 जून, 16, 3290

07 जून, 12, 3302

08 जून, 43, 3345

09 जून, 42, 3387

10 जून, 12, 3399

11 जून, 12, 3411

12 जून, 13, 3424

यह भी पढ़ें- कोविड जांच को कैलाश गेट में बनाई गई चेक पोस्ट, ऋषिकेश तक लग रहा जाम, पढ़िए पूरी खबर

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.