Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Containment Zones in Dehradun: देहरादून में 30 क्षेत्रों में कोरोना 'लॉक', निरंतर बढ़ रहे हैं कंटेनमेंट जोन

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Wed, 14 Apr 2021 09:05 AM (IST)

    Containment zones in Dehradun इस समय देहरादून के 30 क्षेत्रों में कोरोना लॉक लगा है। यहां कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं ताकि संक्रमण बाहर न जाकर 14 दिन में यहीं समाप्त हो जाए। मंगलवार को भी दून में चार नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए।

    Hero Image
    इस समय देहरादून के 30 क्षेत्रों में कोरोना 'लॉक' लगा है।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। Containment zones in Dehradun  इस समय देहरादून के 30 क्षेत्रों में कोरोना 'लॉक' लगा है। यहां कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं, ताकि संक्रमण बाहर न जाकर 14 दिन में यहीं समाप्त हो जाए। मंगलवार को भी दून में चार नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए। राहत की बात यह है कि तीन जगह के कंटेनमेंट जोन समाप्त भी किए गए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए कंटेनमेंट जोन द दून स्कूल, 155/198 नव विहार इंदिरा कॉलोनी, 74/19 राजपुर रोड और मसूरी स्थित तिब्बतन होम्स बिल्डिंग चार्ली माउंट (चमन एस्टेट) में बनाए गए हैं। वहीं, कोरोना संक्रमण की रोकथाम के बाद सरस्वती सोनी मार्ग, गीता कुटीर हरिपुरकलां और सी-177 गोविंद नगर रेसकोर्स में बनाए गए कंटेनमेंट जोन समाप्त कर दिए गए हैं। 

    कंटेनमेंट जोन बनाकर कोरोना को लॉक करना बेहतर विकल्प है। मगर, संक्रमण की रफ्तार यदि इसी तरह बढ़ती रही तो कंटेनमेंट जोन की अधिक संख्या प्रशासन, पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के लिए ही चुनौती खड़ी करेगी। प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर शुरू होने के बाद से अब तक देहरादून में कुल 36 कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं। इनमें से छह कंटेनमेंट जोन समाप्त भी किए जा चुके हैं। जोन समाप्ति की दर 16 फीसद है। 

    दून स्कूल में 52 पहुंचा संक्रमण का आंकड़ा, कंटेनमेंट जोन का विस्तार

    द दून स्कूल में संक्रमण का आंकड़ा निरंतर बढ़ रहा है। कुछ दिन पहले यहां 13 छात्र व शिक्षक कोरोना संक्रमित पाए गए थे। लिहाजा, जिला प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए स्कूल के हॉस्टल के एक हिस्से को कंटेनमेंट जोन बना दिया था। जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव के निर्देश पर स्कूल का निरंतर सर्विलांस कर छात्रों व शिक्षकों के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही थी। इसी क्रम में निरंतर सैंपल भी लिए जा रहे थे। 

    उप जिलाधिकारी सदर गोपालराम बिनवाल ने बताया कि स्कूल में कोरोना संक्रमण के मामले निरंतर सामने आने के बाद अब यहां संक्रमितों का आंकड़ा 52 पहुंच गया है। इसको लेकर जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी गई थी। रिपोर्ट में की गई संस्तुति के क्रम में हॉस्टल के अतिरिक्त भाग को भी कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। अगले 14 दिन कंटेनमेंट जोन में निगरानी बढ़ाई जाएगी। 

    यह भी पढ़ें-Uttarakhand Coronavirus Update: उत्‍तराखंड में कोरोना बेकाबू, आज 1925 लोग मिले संक्रमित; साल की सर्वाधिक 13 मौत

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें