Move to Jagran APP

कांग्रेसियों ने राज्‍यभर में शोक सभा कर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर कांग्रेसियों ने राज्‍यभर में शोक सभाएं आयोजित कर दुख जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।

By Sumit KumarEdited By: Published: Tue, 01 Sep 2020 09:01 PM (IST)Updated: Tue, 01 Sep 2020 09:18 PM (IST)
कांग्रेसियों ने राज्‍यभर में शोक सभा कर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि
कांग्रेसियों ने राज्‍यभर में शोक सभा कर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि

देहरादून, जेएनएन। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर कांग्रेसियों ने राज्‍यभर में शोक सभाएं आयोजित कर दुख जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। नई टिहरी कांग्रेस कार्यालय में  प्रतापनगर के पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि स्व. प्रणब मुखर्जी को उत्तराखंड से काफी लगाव था। श्रद्धांजलि देने वालों में विजय गुनसोला, राजेंद्र डोभाल, कांग्रेस शहर अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल, कुलदीप पंवार, जसवीर सिंह, मदन सिंह, राजेंद्र डोभाल आदि मौजूद थे। वहीं बार एसोसिएशन ने भी पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि देने वालों में बार के अध्यक्ष शांति प्रसाद भट्ट, सचिव राजपाल मियां, उपाध्यक्ष चंद्रभान सिंह, दिनेश सेमवाल, मतेंद्र बहुगुणा, जयप्रकाश पांडेय, केशर सिंह राणा, आनंद बेलवाल आदि शामिल थे।

loksabha election banner

गोपेश्वर में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर कांग्रेसियों ने पुष्पांजलि के साथ उन्हें श्रद्धांजलि भी दी।  इस अवसर पर दीवान सिंह बिष्ट, आनंद सिंह पंवार, संदीप भंडारी, भगत कनियाल, मुकुल बिष्ट शामिल थे।  कोटद्वार में कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं की ओर से पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा में पूर्व  मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि कार्यकत्र्ताओं को पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के विचारों को आत्मसात कर समाजसेवा के कार्य करने चाहिए। इस मौके पर महापौर हेमलता नेगी, जिलाध्यक्ष डॉ.चंद्रमोहन खर्कवाल, हेमचंद्र पंवार, रेशमा छाबड़ा आदि मौजूद रहे। उधर, दुगड्डा में पूर्व विधायक शैलेंद्र रावत ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने देश के विकास में अहम भूमिका का निर्वहन किया। इस मौके पर नगर अध्यक्ष हरेंद्र रावत, दीपक बडोला मौजूद रहे। 

पोखरी में भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर प्रमुख प्रीती भंडारी, नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी पंत, ज्येष्ठ उप प्रमुख पूरण नेगी, कनिष्ठ प्रमुख जयकृत बिष्ट, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कुंवर सिंह चौधरी ने दुख प्रकट किया। 

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की सियासी बिसात पर नए मोहरे की एंट्री, दिलचस्प होगा मुकाबला

 विकासगनर में पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि अर्पित की

 विकासनगर में शहर कांग्रेस कमेटी ने स्थानीय तिलक भवन में पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि अर्पित की। कांग्रेसियों ने प्रणव दा की आत्मा की शांति को दो मिनट का मौन भी रखा। 

  श्रद्धाजंलि कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष संजय किशोर ने कहा कि प्रणव दा ने अपना पूरा जीवन समाज को समर्पित किया। वह एक साधारण परिवार से निकलकर देश के सर्वोच्च पद पर आसीन हुए। उन्होंने विभिन्न संकटों में कांग्रेस को मजबूती देने का काम किया। उन्होंने देश को एक नई दिशा दिखाई। आज प्रत्येक भारतवासी को उनके प्रति सच्ची श्रद्धाजंलि यही होगी कि उनके दिखाए हुए मार्ग पर चलें। इस अवसर पर प्रदेश सचिव प्रेम प्रकाश अग्रवाल, शहर अध्यक्ष शम्मी प्रकाश, नितिन वर्मा, भुवन पंत, हरीश ग्रोवर, बलजीत सिंह, सरोज देवी, रेखा रमोला, सलीम, मुनीर अहमद, राजीव शर्मा, लवलेश शर्मा, अभिषेक इलियास, संदीप ध्यानी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सरकार पर बोला हमला, कहा- किसानों की समस्याओं पर नहीं है गंभीर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.