Move to Jagran APP

लोकसभा चुनाव 2019: चुनावी मुहिम में जुटे कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी

कांग्रेस पार्टी के जिन संभावित प्रत्याशियों के नाम तय हो गए हैं। वे चुनावी रणनीति को अंजाम देने में जुट गए हैं।

By Raksha PanthariEdited By: Published: Sat, 23 Mar 2019 01:29 PM (IST)Updated: Sat, 23 Mar 2019 01:29 PM (IST)
लोकसभा चुनाव 2019: चुनावी मुहिम में जुटे कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी
लोकसभा चुनाव 2019: चुनावी मुहिम में जुटे कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी

देहरादून, राज्य ब्यूरो। कांग्रेस ने भले ही प्रत्याशियों के बारे में आधिकारिक एलान नहीं किया हो लेकिन जिन संभावित प्रत्याशियों के नाम तय हो गए हैं, वे चुनावी रणनीति को अंजाम देने में जुट गए हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने शुक्रवार सुबह और फिर शाम को यमुना कालोनी स्थित आवास और दोपहर को प्रदेश मुख्यालय में चुनाव रणनीति पर चर्चा की। वहीं पौड़ी सीट से प्रत्याशी मनीष खंडूड़ी ने पौड़ी पहुंचकर कार्यकर्ताओं को साधना शुरू कर दिया है। इसी तरह राज्यसभा सदस्य प्रदीप टम्टा ने अल्मोड़ा संसदीय सीट के कांग्रेसी विधायकों से मुलाकात की।

loksabha election banner

टिहरी सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह का नाम तय होने के बाद शुक्रवार सुबह से उनके यमुना कालोनी स्थित आवास पर कार्यकर्ताओं और नेताओं ने मुलाकात के लिए पहुंचना शुरू कर दिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की।  विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने मुलाकात कर लोकसभा चुनाव में उन्हें तथा कांग्रेस पार्टी के प्रति समर्थन व्यक्त किया। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आज लड़ाई समाज को बांटने, भाईचारा खत्म करने वाली ताकतों से है।

ऐसी ताकतें राष्ट्रवाद के नाम पर राजनीति कर रही हैं। पांच साल का केंद्र में मोदी सरकार का कार्यकाल तथा दो साल का राज्य सरकार का कार्यकाल बेहद निराशाजनक रहा है। दोनों सरकारों ने जनता से किए गए वादे पूरे नहीं किए। आज किसान, मजदूर, व्यापारी, युवाओं समेत आम जनता भाजपा की जनविरोधी नीतियों से त्रस्त हो चुकी है और अपनी वोट की ताकत से इन्हें सबक सिखाने का मन बना चुकी है। आज मुलाकात करने वालों में हिल डेवलपमेंट मिशन कि रघुवीर बिष्ट, युवा आह्वान के प्रकाश नेगी व गणेश पहाड़ी, बेरोजगार संघ के सचिन थपलियाल, अनिल रावत, सतेंद्र, अंकिता नौटियाल, विनोद बगियाल शामिल थे। 

दून के विस क्षेत्रों में बैठकें तय 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह अगले दो दिन 23 व 24 को देहरादून जिले की विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठकों में भाग लेंगे। 23 मार्च को वह सुबह विकासनगर में विकासनगर व सहसपुर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद दोपहर में रायपुर में बैठक करेंगे। 24 मार्च को डाकरा में मसूरी विधानसभा क्षेत्र, कैंट विधानसभा क्षेत्र और फिर राजपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक में शिरकत करेंगे।

प्रदीप थपलियाल समर्थकों समेत कांग्रेस में लौटे 

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में शुक्रवार को प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की उपस्थिति में रुद्रप्रयाग जिले के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रदीप थपलियाल ने समर्थकों के साथ कांग्रेस में वापसी की। 

दून के विस क्षेत्रों में बैठकें तय 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह अगले दो दिन 23 व 24 को देहरादून जिले की विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठकों में भाग लेंगे। 23 मार्च को वह सुबह विकासनगर में विकासनगर व सहसपुर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद दोपहर में रायपुर में बैठक करेंगे। 24 मार्च को डाकरा में मसूरी विधानसभा क्षेत्र, कैंट विधानसभा क्षेत्र और फिर राजपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक में शिरकत करेंगे।

तो कांग्रेस के बड़े नेता थामेंगे भाजपा का दामन! 

भाजपा सांसद मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) भुवनचंद्र खंडूड़ी के पुत्र को कांग्रेस में शामिल करने से उत्साहित कांग्रेस को भी झटका लगने की तैयारी है। शुक्रवार को ये चर्चा जोरों पर रही कि कांग्रेस से बड़े नेता भाजपा का दामन थामने जा रहे हैं। इस चर्चा से पार्टी के बड़े नेताओं में भी बेचैनी देखी गई। इनमें कद्दावर समझे जाने वाले पूर्व विधायक, सैन्य पृष्ठभूमि व संगठन से जुड़े रहे कुछ नेताओं के नामों की चर्चा रही। हालांकि, कांग्रेस की ओर से ऐसे किसी नाम की कोई पुष्टि नहीं की गई। 

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election: भाजपा ने पुराने चेहरों पर खेला सुरक्षित दांव

यह भी पढ़ें: लोकसभ चुनाव: तीरथ रावत और माला समेत 15 ने जुलूस निकालकर किया नामांकन

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में भाजपा प्रत्याशियों के टिकट फाइनल, केंद्रीय नेतृत्व ने किया इन नामों का एलान


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.