जानिए क्यों अभियान लांचिंग के समय हरक सिंह रावत की एंट्री से असहज नजर आई कांग्रेस

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 डा. हरक सिंह रावत अचानक अभियान लांचिंग में पहुंच गए। उन्हें देख मंच पर बैठे कांग्रेस नेता असहज दिखे। बहरहाल पार्टी के प्रवक्ता राजीव महर्षि नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के बगल वाली कुर्सी छोड़कर खड़े हो गए हरक सिंह इस कुर्सी पर बैठ गए।