Move to Jagran APP

सीएम बोले, जल्‍द होगी 11 सौ होमगार्ड पदों पर भर्ती

होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा संगठन के 18वें स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 1111 होमगार्ड की जल्द भर्ती करने की घोषणा की।

By Sunil NegiEdited By: Published: Thu, 06 Dec 2018 11:55 AM (IST)Updated: Thu, 06 Dec 2018 08:53 PM (IST)
सीएम बोले, जल्‍द होगी 11 सौ होमगार्ड पदों पर भर्ती
सीएम बोले, जल्‍द होगी 11 सौ होमगार्ड पदों पर भर्ती

देहरादून, जेएनएन। होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा दिवस के अवसर पर गुरुवार को ननूरखेड़ा स्थित निदेशालय में रैतिक परेड का आयोजन किया गया। इस मौके पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश में 1111 पुरुष और महिला होमगार्ड की भर्ती की घोषणा की। साथ ही उन्होंने होमगार्ड कल्याण कोष की रकम को दोगुना करने के भी आदेश दिए। कार्यक्रम के दौरान ड्यूटी के दौरान दिवंगत होमगार्ड के आश्रितों को सहायता राशि के चेक प्रदान किए गए।भव्य रैतिक परेड की सलामी लेते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने झांकियों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि राज्य में आंतरिक सुरक्षा से लेकर यातायात, आपदा प्रबंधन और चुनाव आदि में होमगार्ड अहम भूमिका निभा रहे हैं। उनके सम्मान और सुविधाओं का ख्याल रखना सरकार की जिम्मेदारी है। इस मौके पर  मुख्यमंत्री ने होमगार्ड विभाग की वेबसाइट, स्मारिका और जिंगल वीडियो का भी लोकार्पण किया। 

loksabha election banner

इस मौके पर कमांडेंट जनरल अपर पुलिस महानिदेशक राम सिंह मीणा ने कहा कि वर्तमान में 5300 होमगार्ड प्रदेशभर में सेवाएं दे रहे हैं। राज्य गठन के दौरान होमगार्ड की संख्या 17 फीसद थी, जो अब 95 फीसद हो गई है। इसी तरह होमगार्ड की सुविधाओं में भी दोगुना इजाफा हुआ है। मानदेय से लेकर सहायता भी पहले से दोगुनी हो गई है। कल्याण कोष अभी दो करोड़ है, अब मुख्यमंत्री की घोषणा से यह दोगुना हो जाएगा। इससे पहले मुख्यमंत्री ने ड्यूटी के दौरान दिवंगत होमगार्डों के परिजनों, उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और जवानों को सम्मानित किया। रैतिक परेड में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डा.धनसिंह रावत, गृह सचिव नितेश झा, सीआइडी के डीआइजी पुष्पक ज्योति, सीओ जया बलूनी आदि मौजूद रहे। 

इनको मिला सम्मान 

श्रीवास्तव को राष्ट्रपति गृह रक्षक पदक

डिप्टी कमांडेंट जनरल अमिताभ श्रीवास्तव को कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति का गृह रक्षक पदक से सम्मानित किया। यह सम्मान पहले राज्य स्थापना दिवस पर दिया जाना था, लेकिन होमगार्ड की रैतिक परेड के चलते उन्होंने यह सम्मान रैतिक परेड पर लेना उचित समझा। 

नागरिक सुरक्षा पदक

  • एकता उनियाल-सहायक उप महासमादेष्टा
  • गौतम कुमार-मंडलीय कमांडेंट गढ़वाल
  • कमला पांडे-प्लाटून कमांडर, हरिद्वार
  • सतीश अग्रवाल-मुख्य वार्डन, नागरिक सुरक्षा

सीएम प्रशंसा प्रमाण पत्र

  • अमिताभ श्रीवास्तव-वरिष्ठ स्टाफ अधिकारी
  • राजीव बलूनी-वरिष्ठ स्टाफ अधिकारी
  • ललित मोहन जोशी-मंडल कमांडेंट हल्द्वानी
  • राहुल सचान-स्टाफ अधिकारी
  • श्यामेंद्र साहू-वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी
  • नीरज गुप्ता-उप मुख्य वार्डन
  • विजय पाल-प्लाटून कमांडर
  • राजपाल राणा-अवैतनिक प्लाटून कमांडर

दस लाख से सम्मानित परिजन 

  • छुबकी देवी पत्नी स्व. रतन लाल, उत्तरकाशी
  • प्रीति भारद्वाज पत्नी स्व. विकास भारद्वाज, देहरादून

दो लाख से सम्मानित परिजन 

  • सुनीता देवी पत्नी स्व. दामोदर प्रसाद रुद्रप्रयाग
  • सुनीता देवी पत्नी स्व. रामपाल सिंह, हरिद्वार
  • अनुसूईया देवी पत्नी स्व. महिमानंद उत्तरकाशी
  • मुनाजरी पत्नी स्व. निजुामुद्दीन, नैनीताल
  • सुनीता पत्नी स्व. दयाराम मौर्य, देहरादून

 यह भी पढ़ें: 37 कैडेट्स भारतीय सैन्य अकादमी की मुख्यधारा में हुए शामिल

यह भी पढ़ें: सेना प्रमुख बिपिन रावत बोले, हर कदम पर मिलेंगी चुनौतियां; डटकर करें मुकाबला

यह भी पढ़ें: भारतीय सैन्य अकादमी की पीओपी में आर्मी वाइस चीफ होंगे रिव्यू अफसर 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.