Move to Jagran APP

ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के कनेक्शन को लेकर सीएम रावत रावत ने की ये बड़ी घोषणा, जानिए

ग्रामीण इलाकों में प्रति घर पानी का कनेक्शन दिए जाने का शुल्क मात्र एक रुपए रखने की मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसकी घोषणा की है।

By Raksha PanthariEdited By: Published: Mon, 06 Jul 2020 03:30 PM (IST)Updated: Mon, 06 Jul 2020 10:19 PM (IST)
ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के कनेक्शन को लेकर सीएम रावत रावत ने की ये बड़ी घोषणा, जानिए
ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के कनेक्शन को लेकर सीएम रावत रावत ने की ये बड़ी घोषणा, जानिए

देहरादून, जेएनएन। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ग्रामीण इलाकों में प्रति घर पानी का कनेक्शन दिए जाने का शुल्क मात्र एक रुपए रखने की घोषणा की है। सीएम रावत ने कहा कि केंद्र सरकार की 'हर घर नल' योजना को हर ग्रामीण व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए यह बड़ा बदलाव किया जा रहा है। वन महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम ने ये घोषणा की है।  

loksabha election banner

क्लेमेंटटाउन चंद्रबनी खालसा में वन विभाग ने वन महोत्सव के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और वन मंत्री हरक सिंह रावत ने पीपल का पौधा लगाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन योजना में 'हर घर को नल से जल' की आपूर्ति की जाएगी। सरकार की कोशिश है कि लोगों को स्वच्छ पेयजल मिले। वर्तमान में पेयजल कनेक्शन की कीमत 2350 रुपए है, लेकिन इतनी राशि हर ग्रामीण द्वारा दिया जाना संभव नहीं है।

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत मात्र एक रुपए में पानी का कनेक्शन दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहरी इलाकों में पानी का कनेक्शन देने के मूल्यों में भी बदलाव किए जाने पर विचार किया जा रहा है। सीएम का कहना है कि उत्तराखंड पहला राज्य होगा जो अब पानी का कनेक्शन एक रुपए की दर पर उपलब्ध कराएगा। इससे प्रधानमंत्री का हर घर को पानी पहुंचाने का सपना भी साकार होगा। 

वहीं, कोरोना संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कोरोना वायरस से लंबी लड़ाई है। हालांकि, हम बेहतर स्थिति में आ गए हैं फिर भी तमाम सावधानियां बरतनी जरूरी हैं। घर में बड़े बुजुर्गों और छोटे बच्चों का ध्यान रखें, मास्क की अनिवार्यता और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करें।  

इस दौरान सीएम रावत ने ये भी बताया कि लॉकडाउन के दौरान अबतक मनरेगा में 4500 हजार लोगों के आवेदन मिले हैं, जिनमें से 36 हजार लोगों को काम भी मिल गया। इस अवसर पर पीसीसीएफ जयराज, विधायक विनोद चमोली, पूर्व पीसीसीएफ आरबीएस रावत, डीएफओ देहरादून राजीव धीमान समेत अन्य वन कर्मचारी भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: पेयजल की मांग को लेकर कृष्णा नगर कॉलोनी के लोगों का धरना जारी, किया बुद्धि-शुद्धि यज्ञ 

प्रीतम सिंह पर साधा निशाना 

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रीतम सिंह के उस बयान पर निशाना साधा है, जिसमें उन्होंने जनप्रतिनिधियों को प्रोटोकॉल और सम्मान न मिलने की बात कही है। सीएम रावत ने कहा कि यह उनकी अपनी पीड़ा है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और प्रीतम सिंह खुद एक मंच पर नहीं आ सकते, जिसके कारण वहां प्रोटोकोल फॉलो नहीं हो रहा है।

यह भी पढ़ें: पानी की समस्या पर मंत्री ने अधिकारियों को लगाई फटकार Haridwar News


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.