Move to Jagran APP

Chardham Yatra 2023: इस बार सभी रिकॉर्ड तोड़ेगी यात्रा, GMVN गेस्ट हाउस की बुकिंग का आंकड़ा पांच करोड़ पार

Chardham Yatra 2023 अभी तक चारों धामों के लिए 447289 यात्री पंजीकरण करा चुके हैं। (जीएमवीएन) के गेस्ट हाउसों की बुकिंग का आंकड़ा पांच करोड़ पार कर चुका है। केदारनाथ के लिए 189584 बदरीनाथ के लिए 156741 गंगोत्री के लिए 50806 यमुनोत्री के लिए 50158 यात्री पंजीकरण करा चुके हैं।

By kedar duttEdited By: Nirmala BohraPublished: Sun, 19 Mar 2023 06:31 AM (IST)Updated: Sun, 19 Mar 2023 06:31 AM (IST)
Chardham Yatra 2023: इस बार सभी रिकॉर्ड तोड़ेगी यात्रा, GMVN गेस्ट हाउस की बुकिंग का आंकड़ा पांच करोड़ पार
Chardham Yatra 2023: अभी तक चारों धामों के लिए 447289 यात्री पंजीकरण करा चुके हैं।

राज्य ब्यूरो, देहरादून: Chardham Yatra 2023: चारधाम यात्रा के लिए हो रहे पंजीकरण से साफ है कि यात्रा इस बार पिछले सभी रिकार्ड ध्वस्त करेगी। यह बात उत्‍तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कही है। उन्होंने बताया कि अभी तक चारों धामों के लिए 447289 यात्री पंजीकरण करा चुके हैं।

loksabha election banner

इसके साथ ही गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) के गेस्ट हाउसों की बुकिंग का आंकड़ा पांच करोड़ पार कर चुका है। यह इस बात का प्रमाण है कि 22 अप्रैल से प्रारंभ होने वाली यात्रा नए प्रतिमान गढ़ेगी। 

अब तक चार धाम के लिए को चुके इतने पंजीकरण

महाराज ने कहा कि अभी तक केदारनाथ के लिए 189584, बदरीनाथ के लिए 156741, गंगोत्री के लिए 50806 व यमुनोत्री धाम के लिए 50158 यात्री पंजीकरण करा चुके हैं।

उन्होंने कहा कि यात्राकाल में यात्रियों की संख्या बढ़ने के मद्देनजर लोनिवि, पर्यटन, राष्ट्रीय राजमार्ग खंड, बीआरओ, पंचायत, पेयजल, खाद्य आपूर्ति, स्वास्थ्य समेत यात्रा से जुड़े सभी विभागों व संस्थाओं को चारधाम यात्रा मार्ग पर सभी व्यवस्थाएं समय से दुरुस्त रखने को कहा गया है।

उन्होंने कहा कि यात्रा से पहले सभी मार्गाें के सुधारीकरण, पैचवर्क व गड्ढामुक्त करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए है। सड़कों की निगरानी के लिए एप बनाने की घोषणा की गई है। जिन स्थानों पर मार्ग अधिकांशतया अवरुद्ध होते हैं, उनका चिह्नीकरण जेसीबी समेत अन्य मशीनों की व्यवस्था करने काे कहा गया है।

केदारनाथ में इस बार एक माह पूर्व शुरू हुए पुनर्निर्माण कार्य

इस बार बर्फ कम होने के कारण केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्य एक माह पहले ही शुरू हो गए हैं। इसके लिए 209 श्रमिक और निर्माण कार्य से जुड़े अधिकारी भी केदारनाथ पहुंच गए हैं। बर्फ जमी होने के कारण शीतकाल में लगभग तीन माह पुनर्निर्माण कार्य स्थगित रहे। हालांकि, बीते दो दिन से धाम में लगातार बर्फबारी हो रही है, जिससे कार्य भी प्रभावित हुए हैं।

धाम में द्वितीय चरण के कार्यों के तहत तीर्थ पुरोहितों के आवास, श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति का कार्यालय व भवन, पुलिस चौकी, अस्पताल व आस्था पथ का निर्माण समेत लगभग दो दर्जन कार्य होने हैं। इसके लिए घोड़े-खच्चरों के जरिये निर्माण सामग्री केदारनाथ पहुंचाई जा रही है। इस बार पुनर्निर्माण कार्य मार्च के दूसरे पखवाड़े में ही शुरू हो गए हैं, जबकि बीते वर्षों में 20-22 अप्रैल के बाद शुरू हो पाते थे।

असल में इस बार धाम में कम बर्फबारी हुई, जिसे हटाने में ज्यादा समय नहीं लगा। मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह ने बताया कि धाम में सभी श्रमिकों के लिए खाने-रहने की व्यवस्था कर दी गई है। जल्द और श्रमिक भी केदारनाथ भेजे जाएंगे। उम्मीद है कि कार्य तय अवधि में पूरे कर लिए जाएंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.