उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के निर्देशों पर कार्रवाई, ओवर रेटिंग पर शराब की 58 से अधिक दुकानों के चालान
Liquor Over Rating आबकारी विभाग ने प्रदेश में शराब की दुकानों में ओवर रेटिंग और तस्करी को लेकर 130 से अधिक दुकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। इस दौरान देहरादून में शराब तस्करी के दो मामलों में आरोपितों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।
राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून। Liquor Over Rating: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रशासन व आबकारी विभाग ने प्रदेश में शराब की दुकानों में ओवर रेटिंग और तस्करी को लेकर 130 से अधिक दुकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की।
इस दौरान 58 से अधिक दुकानों का चालान कर 22.47 लाख का अर्थदंड लगाया गया। देहरादून में शराब तस्करी के दो मामलों में आरोपितों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। देर रात तक छापेमारी की कार्रवाई जारी रही।
मिल रही थीं ओवर रेटिंग और शराब तस्करी की शिकायतें
प्रदेश सरकार को लंबे समय से प्रदेश में शराब की दुकानों में ओवर रेटिंग और शराब तस्करी की शिकायतें मिल रही थीं। इस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रशासन और आबकारी विभाग को इस पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे। निर्देशित किया गया कि ओवर रेटिंग, स्टाक व बिक्री रजिस्टर व्यवस्थित न पाए जाने पर दुकानों को सीज करने की कार्रवाई की जाए।
मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में आबकारी विभाग ने राज्य में विशेष अभियान चलाया। इस कड़ी में देहरादून में दो, चंपावत में आठ, अल्मोड़ा में पांच और नैनीताल में 12 दुकानों में ओवर रेटिंग की शिकायत सही पाई गई। यहां स्टाक रजिस्टर भी अपूर्ण मिले। हरिद्वार में छह दुकानों के चालान किए गए।
वहीं, पौड़ी में दो, उत्तरकाशी में सात, चमोली में एक, पिथौरागढ़ में चार, रुद्रप्रयाग में पांच और ऊधमसिंह नगर में छह दुकानों के चालान हुए। विभाग ने इन दुकानों पर 22.47 लाख रुपये का अर्थदंड लगाया। देहरादून में 18 लीटर कच्ची शराब व 111 लीटर अवैध शराब भी पकड़ी गई।
वहीं, बीते सोमवार को आबकारी विभाग ने रुद्रपुर में 32 लीटर और हरिद्वार से 50 लीटर कच्ची शराब बरामद की थी।
आयुक्त आबकारी प्रशांत आर्य ने बताया कि विभाग ने इस वर्ष अप्रैल से जुलाई तक अवैध शराब के 954 मामलों पर कार्यवाही की है, जिसमें 26 हजार बल्क लीटर से अधिक अवैध शराब पकड़ी गई। उन्होंने कहा कि सभी जिला आबकारी अधिकारियों को सघन जांच अभियान जारी रखने और ओवर रेटिंग व अन्य अनियमितताएं पाए जाने पर तुरंत नोटिस तथा चालान करने के निर्देश दिए गए हैं।