Move to Jagran APP

पिछले आठ सालों के रिजल्ट से अलग था सीबीएसई रिजल्ट, जानिए क्यों

सीबीएसई ने इस बार सीसीई को हटाने और नए सिरे से बोर्ड परीक्षाएं कराने का फैसला लिया, जिसका असर ओवरऑल रिजल्ट पर भी देखने को मिला।

By Raksha PanthariEdited By: Published: Wed, 30 May 2018 06:29 PM (IST)Updated: Wed, 30 May 2018 09:15 PM (IST)
पिछले आठ सालों के रिजल्ट से अलग था सीबीएसई रिजल्ट, जानिए क्यों
पिछले आठ सालों के रिजल्ट से अलग था सीबीएसई रिजल्ट, जानिए क्यों

देहरादून, [जेएनएन]: सीबीएसई की 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट पिछले आठ वर्षों के रिजल्ट से अलग था। क्योंकि सीबीएसई ने इस बार कंटीन्यूअस एंड कॉम्प्रिहेंसिव इवैल्यूएशन (सीसीई) को हटाने और नए सिरे से बोर्ड परीक्षाएं कराने का फैसला किया था। जिसके तहत परीक्षा देने वाला यह 10वीं कक्षा का पहला बैच था। इसका असर ओवरऑल रिजल्ट पर भी दिखा है, पास प्रतिशत में ही तकरीबन 15 फीसद का अंतर आ गया है। 

loksabha election banner

छात्र वर्ग के लिए अच्छे अंक लाना हमेशा से ही चुनौती रहा है। उनपर न सिर्फ अभिभावक, बल्कि शिक्षकों का भी दबाव रहता है। ऐसे में छात्र हर मुमकिन कोशिश करता है कि उसके अंक औरों से अच्छे आएं। वर्ष 2009 में सीबीएसई ने ग्रेडिंग सिस्टम लागू कर दिया था। सीसीई के तहत बोर्ड परीक्षा को ऑप्शनल कर दिया गया। ऐसे में अधिकतर छात्र होम परीक्षा का विकल्प चुनते थे। इसमें छात्रों को फेल नहीं किया जाता था।

2017 में बोर्ड ने सीसीई को वापस लेकर बोर्ड परीक्षा अनिवार्य कर दी। बोर्ड ने इस साल पास होने के लिए जरूरी नंबर में बड़ा बदलाव किया। 10वीं के छात्र को अब पास होने के लिए 33 फीसद अंक हासिल करने जरूरी हैं। इंटरनल में 20 और बोर्ड परीक्षा में 80 नंबर मिलाकर 33 फीसद अंक लाने होते हैं। सीसीई के खत्म होने के बाद इस साल देहरादून रीजन में 81.89 प्रतिशत छात्र पास हुए।

जबकि, गत वर्ष यह आंकड़ा 97.27 फीसद था। वहीं छात्रों ने यह माना कि अंकों का कॉन्सेप्ट सबसे आसान है। ग्रेडिंग सिस्टम में यह पता लगाना मुश्किल होता है कि असल में अंक कितने आए हैं। इससे ज्यादा मेहनत करने वाले छात्र और बाकी छात्रों में कुछ फर्क नहीं रह जाता। प्रतिस्पर्धा होती है, तो आगे बढऩे का जज्बा पैदा होता है। क्योंकि भविष्य में किसी भी परीक्षा में प्रतियोगिता का यही तकाजा होगा। 

आंकड़ों पर नजर 

उत्तराखंड 

2016-17,2017-18 

कुल पंजीकृत छात्र,38966,40081 

गैरहाजिर,84,200 

उपस्थिति,38882,39881 

पास प्रतिशत,97.04,86.00  

यह भी पढ़ें: अजब संयोग, कभी नहीं पढ़ा साथ फिर भी तीन बेस्ट फ्रेंड्स ने पाए एक जैसे अंक

यह भी पढ़ें: CBSE 10th results 2018: उत्तराखंड के होनहारों का जलवा बरकरार

यह भी पढ़ें:  CBSE 10th results 2018: नेशनल टॉपर रिमझिम का सपना है इंजीनियर बनना


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.