Move to Jagran APP

CBSE Class 12th result 2020: देवज्योति चक्रवर्ती और सागर गर्ग ने किया उत्तराखंड टॉप, यहां देखें टॉपर्स की पूरी लिस्ट

CBSE Class 12th result 2020 देहरादून रीजन में दिल्ली पब्लिक स्कूल सहारनरपुर के वत्सल बिंदल 99.8 प्रतिशत अंक हासिल कर शीर्ष पर रहे हैं।

By Sunil NegiEdited By: Published: Mon, 13 Jul 2020 01:00 PM (IST)Updated: Mon, 13 Jul 2020 10:17 PM (IST)
CBSE Class 12th result 2020: देवज्योति चक्रवर्ती और सागर गर्ग ने किया उत्तराखंड टॉप, यहां देखें टॉपर्स की पूरी लिस्ट
CBSE Class 12th result 2020: देवज्योति चक्रवर्ती और सागर गर्ग ने किया उत्तराखंड टॉप, यहां देखें टॉपर्स की पूरी लिस्ट

देहरादून, जेएनएन। CBSE Class 12th result 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) का बारहवीं का परिणाम सोमवार को जारी कर दिया गया। देहरादून रीजन में दिल्ली पब्लिक स्कूल सहारनरपुर के वत्सल बिंदल 99.8 प्रतिशत अंक हासिल कर शीर्ष पर रहे हैं। उत्तराखंड की बात करें तो द टोंस ब्रिज स्कूल के देवज्योति चक्रवर्ती और डीएसबी इंटरनेशनल ऋषिकेश के सागर गर्ग 99.6 फीसद अंक पाकर संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर हैं। उन्होंने दून रीजन में भी दूसरा स्थान हासिल किया है। 

loksabha election banner

देहरादून रीजन में छात्राओं का दबदबा बरकरार रहा है। वहीं रीजन का ओवरऑल रिजल्ट बीते साल की तुलना में 5.04 फीसद ज्यादा रहा है। बीते साल पास प्रतिशत जहां 78.18 फीसद था, वहीं इस साल यह 83.22 प्रतिशत रहा है। इनमें लड़कियों का पास प्रतिशत 87.02 व लड़कों का 80.48 फीसद है। बता दें, इस बार दून रीजन में 58576 छात्र पंजीकृत थे। जिनमें 58150 ने परीक्षा दी थी। इनमें 48390 उत्तीर्ण हुए हैं। सीबीएसई देहरादून के क्षेत्रीय अधिकारी रणबीर सिंह ने सभी उत्तीर्ण छात्रों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि बीते वर्षों की तुलना में परिणाम बेहतर हुआ है। यह सभी छात्र व शिक्षकों की मेहनत का ही नतीजा है। आगे इसे और बेहतर किया जाएगा।      

ये रहे पर शीर्ष पर 

देहरादून रीजन 

रैंक-नाम-स्कूल-अंक 

1-वत्सल बिंदल- दिल्ली पब्लिक स्कूल सहारनरपुर-499

2-देवज्योति चक्रवर्ती-द टोंस ब्रिज स्कूल देदून-498

2-सागर गर्ग-डीएसबी इंटरनेशनल ऋषिकेश-498

3-आर्यमान मिहिर सेठ-द टोंस ब्रिज स्कूल देदून-497

3-आयुष शर्मा-आचार्यकुलम पतंजलि योगपीठ हरिद्वार-497

3-ईशान जैन-सेंट थेरेसा स्कूल काठगोदाम-497

3-प्रथा विश्नोई-जेनेसिस इंटरनेशनल स्कूल जसपुर-497

3-शिवांश शुक्ला-दयावती मोदी एकेडमी मोदीपुर रामपुर-497

3-आदित्य महेश्वरी-सेंट मैरीज एकेडमी मिशन कम्पाउंड सहारनपुर-497

4-रिया भाटिया-डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल कनखल हरिद्वार-496

4-गार्गी अंथवाल-केवि नंबर-1 रुड़की-496

4-प्रियांशी मित्तल-लिटिल स्कॉलर्स काशीपुर-496 

4-हितेश पांडे-हिंद पब्लिक स्कूल सितारगंज-496

4-अक्षत वर्मा-एसडी पब्लिक स्कूल मुजफ्फरनगर-496

4-वंश सैनी-सेंट मैरीज एकेडमी मिशन कम्पाउंड सहारनपुर-496

4-वेदांश त्यागी-रेनबो स्कूल दिल्ली रोड सहारनपुर-496

5-विपुल कुमार राणा-ओकग्र्रोव स्कूल झड़ीपानी देदून-495

5-हर्षवर्धन चौबे-इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल काठगोदाम-495

5-जसकीरत कौर-न्यू एज पब्लिक स्कूल बिलासपुर रामपुर-495

5-जाह्नवी शर्मा-बाल विद्या मंदिर संभल-495

5-अनुष्का राघव-बाल विद्या मंदिर संभल-495

उत्तराखंड

1-देवज्योति चक्रवर्ती-द टोंस ब्रिज स्कूल देदून-498

1-सागर गर्ग-डीएसबी इंटरनेशनल ऋषिकेश-498

2-आर्यमान मिहिर सेठ-द टोंस ब्रिज स्कूल देदून-497

2-आयुष शर्मा-आचार्यकुलम पतंजलि योगपीठ हरिद्वार-497

2-ईशान जैन-सेंट थेरेसा स्कूल काठगोदाम-497

2-प्रथा विश्नोई-जेनेसिस इंटरनेशनल स्कूल जसपुर-497

3-रिया भाटिया-डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल कनखल हरिद्वार-496

3-गार्गी अंथवाल-केवि नंबर-1 रुड़की-496

3-प्रियांशी मित्तल-लिटिल स्कॉलर्स काशीपुर-496 

3-हितेश पांडे-ङ्क्षहद पब्लिक स्कूल सितारगंज-496

4-विपुल कुमार राणा-ओकग्र्रोव स्कूल झड़ीपानी देदून-495

4-हर्षवर्धन चौबे-इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल काठगोदाम-495

5-आकांक्षा यादव-श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल पटेलनगर-494

5-रिनजिन भूटिया-दिल्ली पब्लिक स्कूल कालागांव देदून-494

5-विभूति पाठक-एवी बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ लॄनग हल्द्वानी-494

5-हरप्रीत सिंह-अमेनिटी पब्लिक स्कूल रुद्रपुर-494

5-दिपांशी सचदेव-होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल बिलासपुर-494

अंक तालिका पर फेल लिखने की बजाए लिखा जा रहा एसेंशियल रिपीट

सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी रणबीर सिंह ने बताया कि बोर्ड ने छात्र-छात्राओं को बड़ा तोहफा दिया है। अंक तालिका पर फेल लिखने की बजाए एसेंशियल रिपीट लिखा जा रहा है। बच्चों पर फेल होने के मानसिक तनाव को कम करने की दिशा में बड़ी पहल है।

दून रीजन का रिजल्ट 5.82 प्रतिशत गिरा

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) रिजल्ट में पास प्रतिशत के लिहाज से देहरादून रीजन फिसड्डी रहा। इस बार सीबीएसई के 16 रीजन में देहरादून का 14वां स्थान है। दून रीजन का रिजल्ट 5.82 प्रतिशत नीचे गिरा है। दून रीजन में 83.22 फीसद छात्र पास हुए, जबकि वर्ष 2019 में दून रीजन का रिजल्ट 89.04 फीसद रहा था। दून रीजन में उत्तराखंड के 13 जिलों के अलावा यूपी के 8 जिले भी शामिल हैं।

आपको बता दें कि देहरादून रीजन में सीबीएसई और सीआइएससीई में 10वीं और 12वीं के करीब तीन लाख छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। कोरोना के चलते परीक्षाएं स्थगित होने के बाद दोनों बोर्ड ने केवल मुख्य परीक्षाएं कराने का फैसला लिया था, जिसके तहत देहरादून रीजन में सीबीएसई बोर्ड के केवल 12वीं और सीआइएससीई के 10वीं और 12वीं दोनों की परीक्षा होनी थी। रीजन के 744 स्कूलों में प्रस्तावित इन परीक्षाओं में करीब डेढ़ लाख परीक्षार्थी शामिल होते। 

यह भी पढ़ें: CISCE Board Result 2020: आइएससी में भव्या मदान, तो आइसीएसई में तानवी और क्यूबा शीर्ष पर

दून रीजन से 1.42 लाख छात्र थे पंजीकृत

सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में दून रीजन से एक लाख 42 हजार 515 छात्र शामिल हुए थे। इनमें 10वीं के 80 हजार 168, जबकि 12वीं में 62 हजार 347 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। दून रीजन में उत्तराखंड के 13 जिलों के अलावा उत्तर प्रदेश के आठ जनपदों के 1095 स्कूल शामिल हैं। जिनमें 984 निजी स्कूल और 111 केवि व जवाहर नवोदय विद्यालय आते हैं।

यह भी पढ़ें: औसत अंक का अनुभव नहीं आया रास, सभी विषयों की परीक्षा होती तो ज्यादा मिलते अंक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.