ऋषिकेश: आरएसएस पदाधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, अंकिता हत्याकांड में परिवार को लेकर की थी अभद्र टिप्पणी
पुलिस उपाधीक्षक डीसी ढौंडियाल ने बताया कि खदरी खड़क माफ ग्राम सभा के पूर्व प्रधान विजय पाल सिंह रावत की तहरीर पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है। जिस पर शी ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: अंकिता भंडारी हत्याकांड के को लेकर इंटरनेट मीडिया के माध्यम से अभद्र टिप्पणी करने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला विभाग प्रचार प्रमुख रायवाला के विपिन कर्णवाल के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
जांच कर आरोपित की गिरफ्तारी का दिया आश्वासन
पुलिस उपाधीक्षक डीसी ढौंडियाल ने बताया कि खदरी खड़क माफ ग्राम सभा के पूर्व प्रधान विजय पाल सिंह रावत की तहरीर पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है। जिस पर शीघ्रता से जांच कर आरोपित की गिरफ्तारी की जाएगी।
प्रदर्शनकारी कर रहे थे थाने का घेराव
सुबह से ही क्षेत्र के लोग थाने का घेराव कर इस मामले में मुकदमा दर्ज की मांग कर रहे थे।दोपहर को मुकदमा दर्ज के बादप्रदर्शनकारियों ने रायवाला थाने का थाने का घेराव समाप्त कर दिया और चेतावनी दी कि यदि शीघ्र गिरफ्तारी नहीं होती है तो फिर से धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
संघ ने की अंकिता के दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग
अंकिता हत्याकांड पर दुख जताते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) ने दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। साथ ही दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ हर प्रकार से खड़े होने की बात की।
उत्तराखंड के प्रांत संघचालक डा. राकेश भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड प्रांत में एक मासूम बेटी अंकिता भंडारी की जघन्य हत्या संघ सहित संपूर्ण समाज को आघात पहुंचाने वाली है।
जघन्य कांड किसी भी सभ्य समाज में स्वीकार्य नहीं
जिसकी अभिव्यक्ति संपूर्ण प्रांत में विभिन्न आंदोलनों के माध्यम से हो रही है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का यह निश्चित मत है कि ऐसा जघन्य कांड किसी भी सभ्य समाज में स्वीकार्य नहीं है। संघ इस जघन्य हत्या की कड़ी से कड़ी निंदा व भर्त्सना करता है। साथ ही सरकार से मांग करता है कि दोषियों को शीघ्र कठोरतम सजा दिलाने की कार्रवाई करे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।