Move to Jagran APP

बाइक टकराने पर दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष, छह लोग घायल Dehradun News

पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र की कश्मीरी कॉलोनी में एक युवक को बाइक की टक्कर लगने के बाद दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। लाठी-डंडे चलने और पत्थरबाजी से आधा दर्जन लोग घायल हो गए। पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराया।

By Sunil NegiEdited By: Published: Thu, 01 Oct 2020 09:31 AM (IST)Updated: Thu, 01 Oct 2020 09:31 AM (IST)
बाइक टकराने पर दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष, छह लोग घायल Dehradun News
पटेलनगर में एक युवक को बाइक की टक्कर लगने के बाद दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया।

देहरादून, जेएनएन। पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र की कश्मीरी कॉलोनी में एक युवक को बाइक की टक्कर लगने के बाद दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। लाठी-डंडे चलने और पत्थरबाजी से आधा दर्जन लोग घायल हो गए। पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराया। इसके बाद दोनों पक्षों के लोग कोतवाली पहुंच गए और एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी। इस मामले में पुलिस एक दर्जन से ज्यादा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। देर रात तक मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई चल रही थी।

prime article banner

पुलिस के अनुसार, कश्मीरी कॉलोनी में बुधवार रात एक युवक अपनी दुकान के बाहर खड़ा था। युवक का आरोप है कि इसी दौरान वहां से गुजर एक बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी। इसके साथ ही बाइक उसके पैर के पंजे के ऊपर से गुजर गई। इस पर युवक ने बाइक सवार को आवाज देकर रोका। युवक बाइक मोड़कर वापस आया और दोनों में कहासुनी शुरू हो गई। इसके चलते घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई। युवकों के बीच बहस चल ही रही थी कि दोनों पक्षों से 30-40 लोग लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंच गए और देखते ही देखते उनमें मारपीट होने लगी। 

प्रत्यक्षदर्शियों में से किसी ने यह सूचना पटेलनगर कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची, तब विवाद शांत हुआ। इसके बाद दोनों पक्ष कोतवाली पहुंच गए और एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने लगे। थोड़ी देर बाद एसपी सिटी श्वेता चौबे भी कोतवाली पहुंच गईं। उन्होंने बताया कि तहरीर मिली है। घायलों का मेडिकल कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: हरिद्वार में युवती से छेड़छाड़ का प्रेमी ने किया विरोध, मनचले पीटकर हुए फरार

गाड़ी हटाने को लेकर विवाद

पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में गाड़ी सड़क पर खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया। इस मामले में अनुभव भास्कर निवासी जन्नत ब्लॉक सिंधु सेंटर, ट्रांसपोर्टनगर ने एक शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार अनुभव ने बताया कि वह सिंधु सेंटर स्पीड एयर कंपनी में काम करते हैं। बुधवार को उन्हें कंपनी के बाहर एक कार पार्किग के रास्ते में खड़ी मिली। इससे रास्ता बाधित हो गया था। उन्होंने चालक से कार हटाने को कहा तो उसने अपशब्द कहते हुए हमला कर दिया। पुलिस ने मुस्तकीम समेत तीन अज्ञात के मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें: सहारनपुर का मोस्ट वॉन्टेड अपराधी साथी संग चढ़ा पुलिस के हत्थे, ऐसे आया पकड़ में


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.