Move to Jagran APP

दून अस्पताल के ब्लड बैंक में 'सूखा', रक्तदान को कदम बढ़ा बचाएं दूसरों की जान; इन नंबरों पर करें संपर्क

इनदिनों दून अस्पताल खून की कमी से जूझ रहा है। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते रक्तदान में कमी आई है। ऐसे में लोग अस्पताल आने से कतरा रहै हैं। ऐसे में ब्ल्ड डोनेशन को बढ़ाया आपका एक कदम किसी की जिंदगी को बचा सकता है।

By Raksha PanthariEdited By: Published: Fri, 23 Oct 2020 12:46 PM (IST)Updated: Fri, 23 Oct 2020 12:46 PM (IST)
दून अस्पताल के ब्लड बैंक में 'सूखा', रक्तदान को कदम बढ़ा बचाएं दूसरों की जान; इन नंबरों पर करें संपर्क
दून अस्पताल के ब्लड बैंक में 'सूखा'।

देहरादून, जेएनएन। कोरोना के कारण रक्तदान में कमी देखने को मिली है। अस्पताल और ब्लड बैंकों में जाने से रक्तदाता हिचक रहे हैं। भले ही पूरा देश अब अनलॉक-पांच में आ गया है, लेकिन अलग-अलग बीमारियों से जूझ रहे मरीजों का दर्द कम होने का नाम नहीं ले रहा है। दून मेडिकल कालेज की ही बात करें तो यहां महज नौ यूनिट रक्त बचा है, जबकि आमतौर पर अस्पताल में 300 यूनिट तक ब्लड रहता है।

loksabha election banner

अस्पताल के जनसंपर्क अधिकारी महेंद्र भंडारी के अनुसार खून की कमी के मद्देनजर सभी से डोनेशन के लिए गुजारिश की जा रही है। अगर आप स्वस्थ हैं और रक्तदान किए हुए तीन महीने से अधिक समय हो गया है तो आगे आकर स्वयं के महादानी बनने का मौका हाथ से न जाने दें और रक्तदान करके दूसरों की जिंदगी बचाने को आगे आएं। 

महेंद्र भंडारी का कहना है कि लोग कोरोना के डर से ब्लड बैंक में आने से कतरा रहे हैं। वर्तमान समय में लोगों को डर है कि अगर वे अस्पताल आएंगे तो कोरोना संक्रमण की चपेट में आ सकते हैं। हालांकि, ऐसा कुछ नही हैं। लोग संकोच कर रहे हैं, लेकिन हम उन्हें आश्वासन देना चाहते हैं कि ब्लड बैंक खून लेने के दौरान सभी तरह की जरूरी सावधानियां बरत रहा है। 

यह भी पढ़ें: Lockdown: ब्लड बैंकों में खून की कमी, आप रक्तदान को आगे आएं; इन नंबरों पर करें संपर्क

कौन कर सकता रक्तदान

रक्तदान से किसी तरह की शारीरिक कमजोरी नहीं होती है। एक यूनिट में सिर्फ 350 एमएल खून निकाला जाता है। 18 से 65 वर्ष की आयु तक रक्तदान किया जा सकता है, बशर्ते रक्तदाता का हीमोग्लोबिन 12.5 से अधिक हो। इसमें पुरुष हर तीन महीने के बाद और महिलाएं चार महीने के बाद रक्तदान कर सकती हैं। गर्भावस्था के समय महिलाएं, हृदय रोग, कैंसर, मधुमेह और टीबी से पीडि़त और अनीमिक व्यक्ति रक्तदान नहीं कर सकते हैं।

इन नंबर पर करें फोन

013527119809, 7818828263, 9456329200, 8954213235 

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Lockdown में स्वैच्छिक रक्तदान ठप, खड़ा हुआ संकट; अस्पताल प्रशासन ने की रक्तदान की अपील


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.