Move to Jagran APP

Coronavirus: भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मियों को बांटे मास्क और सैनिटाइजर Dehradun News

भाजयुमो ने चार थानो के कोरोना योद्धा पुलिसकर्मियों को संक्रमण से बचाने को मास्क व सैनिटाइजर बांटे। इनके साथ ही सब्जी व फल विक्रेताओं को भी मास्क दिए गए हैं।

By Bhanu Prakash SharmaEdited By: Published: Fri, 26 Jun 2020 11:53 AM (IST)Updated: Fri, 26 Jun 2020 11:53 AM (IST)
Coronavirus: भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मियों को बांटे मास्क और सैनिटाइजर Dehradun News
Coronavirus: भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मियों को बांटे मास्क और सैनिटाइजर Dehradun News

देहरादू, जेएनएन। भाजयुमो ने चार थानो के कोरोना योद्धा पुलिसकर्मियों को संक्रमण से बचाने को मास्क व सैनिटाइजर बांटे। युवा मोर्चा ने कहा कि कोरोना योद्धाओं के साथ ही सब्जी व फल विक्रेताओं को भी मास्क दिए गए हैं।

loksabha election banner

भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल के आह्वान पर मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष संजय तोमर के नेतृत्व में पछवादून में सेलाकुई, सहसपुर, कालसी व कोतवाली विकासनगर के कोरोना योद्धा पुलिस कर्मियों को मास्क व सैनिटाइजर वितरित किए गए। मोर्चा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह लोगों को भी कोरोना संक्रमण से बचाव को अनावश्यक घर से न निकलने, सार्वजनिक स्थान पर मास्क पहनने, बाजार में फिजिकल डिस्टेंस का पालन करने के प्रति जागरूक किया।

मोर्चा कार्यकर्ताओं ने फल, सब्जी ठेली संचालकों को भी मास्क बांटे। कार्यकर्ताओं ने लोगों को समझाया कि आजकल कोरोना महामारी के अलावा डेंगू का प्रकोप भी बढ़ गया है। ऐसे में ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। घरों व आसपास साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देकर बीमारी से काफी हद तक बचा जा सकता है। अभियान के दौरान प्रशांत गुसार्इं, संदीप तोमर, खड़क सिंह, शुभम राजगुरु, सूरज तिवारी, यश रोहिला, मैडी आदि शामिल रहे।

औद्योगिक नगरी को किया सैनिटाइज 

सहसपुर विधायक ने सेलाकुई बाजार क्षेत्र में कीटनाशक का छिड़काव कराया। उन्होंने लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सरकारी निर्देशों का पालन करने की सलाह दी। उन्होंने कहा बीमारी से भयभीत होने की जरूरत नहीं है, बल्कि इससे बचाव के लिए आवश्यक उपाय किए जाने की आवश्यकता है। 

विधायक ने कहा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी ही एकमात्र उपाय है। विश्व स्वास्थ्य संगठन व केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा बीमारी से बचाव के लिए समय-समय पर गाइडलाइंस जारी की जा रही हैं, जिनका पालन करके संक्रमण से बचा जा सकता है। 

यह भी पढ़ें: Coronavirus: उत्तराखंड में कोरोना टेस्ट के नए सिरे से रेट होंगे तय

उन्होंने क्षेत्रवासियों को आश्वासन दिया कि सेलाकुई बाजार के बाद अब आवासीय क्षेत्रों को सैनिटाइज कराने के प्रयास किया जाएगा। अभियान के दौरान भाजपा के सुद्धोवाला मंडल के अध्यक्ष सुखदेव सिंह फरस्वाण, भगत सिंह राठौर, अनिल नौटियाल, यशपाल सिंह नेगी, काशीराम महावर, विजय बिष्ट, राजीव गुरुंग, प्रशांत गुसार्इं, राजेंद्र प्रसाद बलूनी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Coronavirus: कोटद्वार में पांच लोग हुए डिस्चार्ज, मासूम सहित तीन में संक्रमण


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.