Move to Jagran APP

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा- सरकार के कार्यों में दिख रहा डबल इंजन का असर

शुक्रवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा पेश बजट में आम आदमी का ध्यान रखा गया है। यह बजट आम आदमी महिला किसान मध्यम वर्ग सहित सबके हित में है।

By Sunil NegiEdited By: Published: Fri, 05 Mar 2021 03:42 PM (IST)Updated: Fri, 05 Mar 2021 03:42 PM (IST)
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा- सरकार के कार्यों में दिख रहा डबल इंजन का असर
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत। फाइल फोटो

राज्य ब्यूरो, देहरादून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा पेश बजट में आम आदमी का ध्यान रखा गया है। यह बजट आम आदमी, महिला, किसान, मध्यम वर्ग सहित सबके हित में है। बजट में ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए रोजगार गारंटी योजना, पलायन रोकने, महिला सुरक्षा व कृषि तथा युवाओ के रोजगार की योजनाओं पर फोकस किया गया है। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से बजट राज्य के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

prime article banner

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भगत ने कहा कि प्रस्तुत बजट से निश्चित रूप से प्रदेश के गांव से लेकर शहर व मैदान से लेकर पहाड़, सभी क्षेत्रों का संतुलित विकास होगा। उन्होंने कहा कि आगामी वित्त वर्ष में सड़क निर्माण को लोनिवि केलिए 1511 करोड़ रुपए का प्रविधान किया गया है। इसमें 843 किमी सड़कों का निर्माण, 743 किमी सड़कों का पुनर्निर्माण तथा 43 पुलों का निर्माण शामिल है। सड़कों के रखरखाव व सुधारीकरण के लिए भी 385.87 करोड़ का प्रविधान किया गया है।

उद्योग विभाग के तहत विभिन्न कार्यक्रमों के लिए ऋण, सब्सिडी ग्रोथ सेंटर स्थापना आदि के लिए 132.60 करोड़, स्मार्ट सिटी से संबंधित कार्यों के लिए 695 करोड़, त्रिस्तरीय पंचायतों के लिए 425 करोड़, ग्राम स्वराज अभियान के लिए 49.86 करोड़, मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना के तहत स्वरोजगार के अवसर देने व कौशल विकास के लिए 18 करोड़ का प्रविधान बजट में है।

इसके अलावा मनरेगा के लिए 272.45 करोड़, स्वच्छ भारत मिशन ( ग्रामीण ) के तहत वेस्ट मैनेजमेंट व सीवरेज ट्रीटमेंट के लिए 101 करोड़, जल जीवन मिशन तथा पेयजल से संबंधित योजनाओं के लिए 667 करोड़, जमरानी बांध परियोजना के लिए 240 करोड़, मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना के लिए 25 करोड़, किसानों एवं किसान समूहों को 47 करोड़ रुपए का ब्याजमुक्त ऋण तथा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के लिए 67.94 करोड़ का प्रविधान भी बजट में शामिल है। उन्होंने कहा कि 15वें वित्त आयोग में केंद्र से भरपूर मदद मिली। करीब 89 हजार करोड़ की रकम अगले पांच साल में मिलेगी। इससे साबित हो रहा है कि डबल इंजन की सरकार के कार्यों का असर प्रदेश दिखने लगा है।

यह भी पढ़ें-सीएम त्रिवेंद्र रावत बोले, गैरसैंण राजधानी क्षेत्र के विकास के लिए 350 करोड़ स्वीकृत

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.