Move to Jagran APP

Bhaiya Dooj: भैया दूज पर बहनें ने भाइयों को तिलक कर खिलाई मिठाई, भाइयों की दीर्घायु की कामना की

Bhaiya Dooj भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक और पांच दिवसीय दीपोत्सव का अंतिम पर्व ‘भैया दूज’ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बहनों ने भाइयों को तिलक कर मिठाई खिलाने के साथ ही नारियल के गोले भेंट किए। बहनों ने भाइयों की दीर्घायु की कामना की।

By Sunil NegiEdited By: Published: Mon, 16 Nov 2020 12:05 PM (IST)Updated: Mon, 16 Nov 2020 11:33 PM (IST)
Bhaiya Dooj: भैया दूज पर बहनें ने भाइयों को तिलक कर खिलाई मिठाई, भाइयों की दीर्घायु की कामना की
भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक और पांच दिवसीय दीपोत्सव का अंतिम पर्व ‘भैया दूज’ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

देहरादून, जेएनएन। Bhaiya Dooj भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक और पांच दिवसीय दीपोत्सव का अंतिम पर्व ‘भैया दूज’ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बहनों ने भाइयों को तिलक कर मिठाई खिलाने के साथ ही नारियल के गोले भेंट किए। बहनों ने भाइयों की दीर्घायु की कामना की। तमाम बहनों ने ससुराल से भाइयों के घर पहुंचकर त्योहार को मनाया। हर तरफ उत्साह और उत्सुकता का माहौल बना रहा।

loksabha election banner

बहनों और भाइयों को भैया दूज का बेसब्री से इंतजार रहता है। सोमवार को इंतजार खत्म हुआ तो हर तरफ भैया दूज त्योहार को लेकर उत्साह दिखाई दिया। सुबह से ही बहनों ने परंपरागत तरीके से त्योहार मनाना शुरू किया। भाइयों के माथे पर तिलक के बाद उनको मिठाई खिलाई और गोले भेंट कर दीर्घायु और यशस्वी होने की कामना की। इससे पहले रविवार को व्यक्तियों ने पर्व को लेकर खूब खरीदारी की। बहनों भाइयों ने एक दूजे के लिए गिफ्ट पैक, मिठाई और बेकरी उत्पाद खरीदे। ड्राईफ्रूट्स की खरीदारी भी खूब हुई।

बेकरी बाजार में खास उत्पाद

बेकरी बाजार में भैया दूज को लेकर इस बार कई नए उत्पाद उतारे गए हैं। इनमें प्लम केक, ड्राईफ्रूट-फ्लेवर बिस्कुट खास हैं। इन उत्पादों के दाम भी हर वर्ग की जेब के मुताबिक रखे गए हैं।

पटेलनगर में कार्तिक मास की प्रभातफेरी निकाली

भैयादूज पर श्याम सुंदर मंदिर पटेलनगर की ओर से कार्तिक मास की प्रभात फेरी की शुरूआत की गई। 30 नवम्बर तक हर दिन क्षेत्र में प्रभात फेरी निकाली जाएगी। सुबह पांच बजे मंदिर की परिक्रमा के बाद प्रभातफेरी पटेलनगर क्षेत्र भ्रमण कर वापस मंदिर में सम्पन्न हुई। भजन गायकों ने मुरली वाला साडा माई के आसांला लईया भरिया...,  राम लखन सिया जानवी आज हमने सपनों में देखे... आदि भजन के साथ कमलनेत्र पाठ, नागलीला पाठ, आरती, अरदास  व सामूहिक प्रार्थना कर कोरोना सर मुक्ति की कामना की।

मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी भुपेन्द्र चड्ढा ने बताया कि कोरोनाकाल के चलते प्रभातफेरी घर घर जाने के बजाय मंदिर में ही होगी। इस दौरान अवतार मुनियाल, गोविंद मोहन, मनोज सूरी, गौरव कोहली, सोनू चांदना, कपिल गोगिया, महेश पुरी, मिकी साहनी, अलका अरोड़ा, उषा जॉली, शशि कोहली, डॉली, रेखा टुटेजा, मिनी जायसवाल, माया देवी, राम सिंह, सुमन दुआ, स्नेहा शर्मा, कमलेश आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Kedarnath Yatra 2020: बर्फबारी के बीच केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद, यूपी और उत्‍तराखंड के सीएम रहे मौजूद


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.