Move to Jagran APP

साढ़े पांच हजार छात्रों ने दी बीएड की प्रवेश परीक्षा

श्रीदेव सुमन विवि उत्तराखंड की बीएड प्रवेश परीक्षा में 5674 परीक्षार्थी शामिल हुए। विवि की कुल 3200 सीटों के लिए यह प्रवेश परीक्षा प्रदेश के 13 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Published: Sun, 30 Jun 2019 09:35 PM (IST)Updated: Sun, 30 Jun 2019 09:35 PM (IST)
साढ़े पांच हजार छात्रों ने दी बीएड की प्रवेश परीक्षा
साढ़े पांच हजार छात्रों ने दी बीएड की प्रवेश परीक्षा

जागरण संवाददाता, देहरादून : श्रीदेव सुमन विवि उत्तराखंड की बीएड प्रवेश परीक्षा में 5674 परीक्षार्थी शामिल हुए। विवि की कुल 3200 सीटों के लिए यह प्रवेश परीक्षा प्रदेश के 13 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई। देहरादून जिले में सबसे अधिक तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

loksabha election banner

रविवार को विभिन्न केंद्रों में आयोजित बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 6248 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। लेकिन 574 परीक्षार्थी प्रवेश परीक्षा से अनुपस्थित रहे। राजकीय महाविद्यालय गोपेश्वर में 674 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिनमें से 640 परीक्षा में शामिल हुए। वहीं 34 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। कर्णप्रयाग में 378 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 353 परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 26 अनुपस्थित रहे। अगस्त्यमुनि में 422 में से 402 परीक्षा में सम्मिलित हुए। कोटद्वार में 815 अभ्यर्थियों में से 768 उपस्थित रहे और 47 अनुपस्थित रहे। स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में 155 अभ्यर्थियों में से 143 छात्र प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए, 12 अनुपस्थित रहे। उत्तरकाशी में 867 में से 826 परीक्षा में शामिल हुए जबकि 41 अनुपस्थित रहे। ऋषिकेश परीक्षा केंद्र में 199 में से 177 ने प्रवेश परीक्षा दी। जबकि 22 अनुपस्थित रहे। इसी तरह जीजीआइसी ऋषिकेश केंद्र में 264 में से 241 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 23 अनुपस्थित रहे। देहरादून में तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जिसमें पहले परीक्षा केंद्र में 550 अभ्यर्थियों में से 477 अभ्यर्थी उपस्थित रहे और 73 परीक्षा में शामिल नहीं हुए। दूसरे केंद्र एल्पाइन कॉलेज देहरादून में 600 में से 502 परीक्षा में शामिल हुए। जबकि तीसरे केंद्र यूआइएचएमटी कॉलेज देहरादून में 253 में से 215 परीक्षार्थी शामिल और 38 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। रुड़की केंद्र में 767 में से 669 परीक्षा में शामिल हुए। वहीं 98 अनुपस्थित रहे। डिग्री कॉलेज हरिद्वार में 303 अभ्यर्थियों में से 261 परीक्षा में सम्मिलित हुए। जबकि 42 अनुपस्थित रहे। विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. आरएस चौहान ने कहा कि परीक्षा के दौरान एक दर्जन उड़नदस्तों का प्रयोग किया गया। उधर, श्रीदेव सुमन विवि के कुलपति डॉ. यूएस रावत ने कहा कि बीएड प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.