Move to Jagran APP

अंडर वाटर अंकुश ने आसान किया रेस्क्यू ऑपरेशन, पढ़िए पूरी खबर

एसडीआरएफ के लिए वर्ष 2019 बेहद खास रहा। इस दौरान एसडीआरएफ ने कई बड़ी उपलब्धियां अपने नाम की।

By Raksha PanthariEdited By: Published: Mon, 30 Dec 2019 04:16 PM (IST)Updated: Mon, 30 Dec 2019 07:53 PM (IST)
अंडर वाटर अंकुश ने आसान किया रेस्क्यू ऑपरेशन, पढ़िए पूरी खबर
अंडर वाटर अंकुश ने आसान किया रेस्क्यू ऑपरेशन, पढ़िए पूरी खबर

देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड के राज्य आपदा प्रतिवादन दल (एसडीआरएफ) के लिए वर्ष 2019 बेहद खास रहा। इस दौरान एसडीआरएफ ने कई बड़ी उपलब्धियां अपने नाम की। देश के कई हिस्सों में सफल रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन चलाकर अपनी उपयोगिता सिद्ध की। एसडीआरएफ की उपलब्धियों में सबसे ऊपर देहरादून में तैनात जवान विक्रम सिंह की इजाद की गई तकनीक अंडर वाटर अंकुश रही, जो रिमोट से चलती है। इससे गहरे पानी में भी किसी शव या वस्तु का आसानी से पता लगाया जा सकता है। 

loksabha election banner

इसी वर्ष एसडीआरएफ ने 7120 मीटर ऊंचे त्रिशूल पर्वत का सफल आरोहण कर कीर्तिमान स्थापित किया। इस सफलता के साथ एसडीआरएफ उच्च हिमालय के दुर्गम क्षेत्रों में भी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में सक्षम हो गया। अगस्त में उत्तरकाशी के मोरी ब्लॉक में बादल फटने से आई आपदा में दल ने कई किलोमीटर पैदल चलकर लोगों तक राहत पहुंचाई। इसके बाद सिंतबर में आंध्र प्रदेश में गोदावरी नदी में हुए नाव हादसे में लापता 23 सैलानियों के शवों की तलाश की। इसमें विक्रम की तकनीक अंडर वाटर अंकुश ने अहम भूमिका निभाई। इस ऑपरेशन से उत्तराखंड की एसडीआरएफ ने राष्ट्रीय फलक पर अपनी कार्यकुशलता का लोहा मनवाया। 

यह भी पढ़ें: गांवों को गोद लेकर इंजीनियर जगा रहे हैं स्वच्छता की अलख, पढ़िए खबर

यह उपलब्धियां भी हासिल की 

-हरिद्वार के कांवड़ मेले में मेडिकल कैंप लगाया, जहां 2085 का उपचार किया गया। 

-बदरीनाथ और केदारनाथ यात्रा मार्ग का पैदल भ्रमण कर रास्ते में आने वाली मुसीबतों का आकलन कर एहतियाती कदम उठाए। 

-मिशन जागृति के माध्यम से 64184 स्कूली छात्र-छात्राओं को आपदा के प्रति जागरूक किया। 

-पूरे साल में 345 रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए। 271 शव भी बरामद किए। 

-46 पशु रेस्क्यू ऑपरेशन में 61 गोवंश की रक्षा की। 

यह भी पढ़ें: उत्‍तराखंड के अंतिम गांव गंगी में बह रही संपन्नता की प्रेरक गंगा, पढ़िए पूरी खबर

आइजी एसडीआरएफ संजय गुंज्याल का कहना है कि एसडीआरएफ ने इस साल कई बड़ी चुनौतियों का सामना कर अपनी कार्य कुशलता बढ़ाई। अब हमारे पास उच्च हिमालय के दुर्गम क्षेत्र में रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन की क्षमता है। दल ने हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी कई सफल ऑपरेशन अंजाम दिए। 

यह भी पढ़ें: नकदी खेती को टिहरी के खुशीराम ने दी नई पहचान, पढ़िए पूरी खबर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.