Move to Jagran APP

निर्वाचन आयोग के नोटिस से प्रत्याशियों ने बदला रंग, खर्च रकम बढ़ाकर दिखाई

खर्च में झोल नजर आने पर निर्वाचन आयोग ने नोटिस जारी किए तो नेताजी के चाय के दाम चार से बढ़ाकर दस रुपये और खाने, पीने सहित पोस्टर, बैनर आदि के दाम भी बढ़ा दिए।

By BhanuEdited By: Published: Tue, 06 Nov 2018 01:32 PM (IST)Updated: Wed, 07 Nov 2018 09:30 PM (IST)
निर्वाचन आयोग के नोटिस से प्रत्याशियों ने बदला रंग, खर्च रकम बढ़ाकर दिखाई
निर्वाचन आयोग के नोटिस से प्रत्याशियों ने बदला रंग, खर्च रकम बढ़ाकर दिखाई

देहरादून, [जेएनएन]: महापौर का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के चुनावी खर्च का जब प्रथम निरीक्षण किया गया तो चौकाने वाले तथ्य सामने आए। नेताजी ने चुनावी खर्च में चाय का खर्चा दस के बजाय चार रुपये तो खाने, झंडे, पोस्टर आदि का खर्च भी निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित रेट से काफी कम दिखाया। खर्च में झोल नजर आने पर निर्वाचन आयोग ने नोटिस जारी किए तो नेताजी के चाय के दाम चार से बढ़ाकर दस रुपये और खाने, पीने सहित पोस्टर, बैनर आदि के दाम भी बढ़ा दिए। 

loksabha election banner

आलम यह है कि दूसरे निरीक्षण में खर्चा दो से चार गुना बढ़ गया। दूसरे निरीक्षण के बाद आप प्रत्याशी अब भी चुनावी खर्चे में सबसे आगे हैं। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश अग्रवाल को निर्दलीय भी मात देते नजर आ रहे हैं। 

नगर निकाय चुनाव में चुनावी आय-व्यय का प्रथम निरीक्षण तीस अक्टूबर को हुआ था। प्रथम निरीक्षण में प्रत्याशियों के खर्चे में काफी झोल नजर आया था। प्रत्याशियों ने चाय, नाश्ते से लेकर अन्य खर्च काफी कम दिखाए थे। वहीं नामांकन रैली, पोस्टर, बैनर आदि चुनावी खर्चे का ब्योरा प्रत्याशियों ने अपने चुनावी व्यय में नहीं दर्शाया था। 

इसके बाद लेखा टीम की ओर से सभी प्रत्याशियों को नोटिस जारी कर निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित रेट के अनुसार ही चुनावी खर्च का ब्योरा दर्शाने के निर्देश दिए थे। नोटिस का असर यह हुआ कि दूसरे निरीक्षण में प्रत्याशियों का चुनावी खर्च एकाएक दो से चार गुना बढ़ गया। हालांकि कुछ प्रत्याशी ऐसे हैं, जो अभी भी चुनावी खर्च दिखाने में आनाकानी कर रहे हैं।

खर्च के मामले में रजनी आगे

चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों के चुनावी खर्चे के दूसरे निरीक्षण के बाद आप प्रत्याशी रजनी रावत अव्वल बनी हुई हुई हैं। महापौर पद के 11 प्रत्याशियों में कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश अग्रवाल सबसे पीछे हैं। रजनी रावत ने अब तक 329,692 रुपये खर्च किए हैं। दिनेश अग्रवाल ने 24,630 रुपये ही खर्च किए हैं। भाजपा प्रत्याशी सुनील उनियाल गामा 150627 रुपये खर्च कर दूसरे नंबर, यूकेडी के विजय कुमार बौडाई 71150 रुपये खर्च कर तीसरे, जबकि निर्दलीय सरदार खान 54910 रुपये खर्च चौथे नंबर पर हैं।

प्रत्याशी------------------------पहले का खर्च---------अब का खर्च

सुनील उनियाल गामा (भाजपा)--28960---------150627

रजनी रावत (आप)----------------21500----------329692

जगमोहन मेंदीरत्ता (निर्दलीय)---21230----------39968

रामसुख (निर्दलीय)----------------19310-----------37160

विजय बौडाई (उक्रांद)-------------19300----------71150

दिनेश अग्रवाल (कांग्रेस)----------17000----------24630

सरदार खान (निर्दलीय)-----------16150----------54910

विभूति (बसपा)--------------------14990-----------54490

विजय जंगवान (निर्दलीय)-------13734------------52681

अभय जोशी (निर्दलीय)----------13600------------37160

अंजना वालिया (सपा)------------12023------------40821

यह भी पढ़ें: आरोपों से घिर रही भाजपा, महानगर अध्यक्ष पर भी सवालों की आंच

यह भी पढ़ें: भाजपा नेता संजय को लेकर कांग्रेस हमलावर, असहज भाजपा ने किया पलटवार

यह भी पढ़ें: भाजपा ने प्रदेश महामंत्री संगठन संजय कुमार को हटाया


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.