Move to Jagran APP

उत्‍तराखंड में आज आए कोरोना के 4818 नए मामले, चार मरीजों की हुई मौत; सक्रिय मामले पहुंचे 24 हजार पार

उत्‍तराखंड में कोरोना संक्रमण के केस ज्‍यादा आ रहे हैं। आज गुरुवार को उत्‍तराखंड में कोरोना संक्रमण के 4818 नए मामले मिले हैं जबकि चार मरीजों की मौत भी हुई है। वहीं राज्‍य में एक्‍टिव केस 24255 पहुंच गए हैं।

By Sunil NegiEdited By: Published: Thu, 20 Jan 2022 06:47 PM (IST)Updated: Thu, 20 Jan 2022 06:47 PM (IST)
उत्‍तराखंड में आज आए कोरोना के 4818 नए मामले, चार मरीजों की हुई मौत; सक्रिय मामले पहुंचे 24 हजार पार
उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार हर दिन बढ़ती जा रही है। स्थिति ये है कि दैनिक मामलों की संख्या अब बढ़कर पांच हजार के करीब पहुंच गई है। गुरुवार को प्रदेश में कोरोना के 4818 नए मामले मिले हैं। जबकि चार मरीजों की मौत भी हुई है। कोरोना संक्रमण दर भी बढ़कर 14.23 प्रतिशत पर पहुंच गई है। स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले तीन दिन में राज्य में 13 हजार 702 लोग संक्रमित और 16 मरीजों की मौत हो गई है।

loksabha election banner

देहरादून में मिले सबसे अधिक कोरोना संक्रमित

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, निजी व सरकारी लैब से 33 हजार 849 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 29 हजार 31 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक 1601 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा हरिद्वार में 706, नैनीताल में 692, ऊधमसिंह नगर में 590 अल्मोड़ा में 291, पौड़ी 181, चमोली में 158, टिहरी में 161, बागेश्वर में 106, पिथौरागढ़ में 106, रुद्रप्रयाग में 101, उत्तरकाशी में 63 और चंपावत में 62 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इधर, विभिन्न जिलों में 3422 मरीज स्वस्थ भी हुए हैैं। वहीं, 31 हजार 870 सैंपल कोरोना जांच को भेजे गए हैं।

कोरोना से अब तक राज्य में हो चुकी 7460 मरीजों की मौत

बता दें, राज्य में अब तक कोरोना के 386951 मामले आए हैं। जिनमें से 347175 (89.72 प्रतिशत) कोरोना को मात दे चुके हैं। कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 24 हजार से 24255 तक पहुंच गई है। देहरादून में सबसे अधिक 1124 सक्रिय मामले हैं। इसके अलावा नैनीताल में 3435, हरिद्वार में 3389 और ऊधमसिंहनगर में 1860 सक्रिय मामले हैं। कोरोना संक्रमण से अब तक राज्य में 7460 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।

दून में तीन दिन से कोरोना 1600 पार

जिले में कोरोना का संक्रमण का आंकड़ा पिछले तीन दिन से 1600 से ऊपर बना हुआ है। गुरुवार के हेल्थ बुलेटिन में भी कोरोना के 1601 नए मामले दर्ज किए गए। इससे पहले बुधवार को 1678 व मंगलवार को 1687 नए मामले दर्ज किए गए थे।

हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, दून में 10 हजार 252 व्यक्तियों की जांच की गई। इसमें 15.61 फीसद की दर से 1601 व्यक्ति संक्रमित पाए गए। इसी के साथ यहां एक्टिव केस की संख्या 10 हजार पार कर गई है। कोरोना के नए मामलों की बढ़ती संख्या बता रही है कि फिलहाल कोरोना के चरम का आकलन करना संभव नहीं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.