Move to Jagran APP

श्रीनगर से स्वीत तक लगेंगी 300 स्ट्रीट लाइट

श्रीनगर विधानसभा के अंतर्गत श्रीनगर बाजार से स्वीत तक 300 स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी। फरासू के पास हो रहे भूस्खलन को रोकने के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। वहीं राष्ट्रीय राजमार्गों पर बेतरतीब तरीके से ओएफसी बिछाने वाली निजी कंपनियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

By Sumit KumarEdited By: Published: Thu, 07 Jan 2021 03:18 PM (IST)Updated: Thu, 07 Jan 2021 03:18 PM (IST)
श्रीनगर से स्वीत तक लगेंगी 300 स्ट्रीट लाइट
श्रीनगर विधानसभा के अंतर्गत श्रीनगर बाजार से स्वीत तक 300 स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी।

राज्य ब्यूरो, देहरादून: श्रीनगर विधानसभा के अंतर्गत श्रीनगर बाजार से स्वीत तक 300 स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी। फरासू के पास हो रहे भूस्खलन को रोकने के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। वहीं, राष्ट्रीय राजमार्गों पर बेतरतीब तरीके से ओएफसी बिछाने वाली निजी कंपनियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

loksabha election banner

बुधवार को सहकारिता व उच्च शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. धन सिंह रावत ने विधानसभा स्थित कार्यालय में राष्ट्रीय राजमार्ग व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक की जानकारी देते हुए राज्यमंत्री ने बताया कि इस दौरान कई अहम निर्णय लिए गए। इनमें राष्ट्रीय राजमार्ग 121 पर बुआखाल से गोरखाखाल होते हुए चेपडयूं तक बाइपास मोटर मार्ग के निर्माण का निर्णय लिया गया। इससे दो दर्जन से अधिक गांव सड़क मार्ग से जुड़ेंगे। पाबो बाजार में भी मोटर मार्ग का निर्माण किया जाएगा। पाबो से पैठाणी तक मोटर मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य शुरू किया जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग 119 पर बुआखाल से बैजरो तक चौड़ीकरण एवं डामरीकरण में 156 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। राष्ट्रीय राजमार्ग 119 और 121 पर पुल निर्माण एवं सड़कों के चौड़ीकरण के लंबित प्रस्तावों पर वन विभाग से स्वीकृति ली जाएगी।

यह भी पढ़ें- जागरूक करने के साथ ही विषम हालात में मदद करेगी कोविड अकादमी

सचिव लोक निर्माण विभाग आरके सुधांशु ने बैठक में राजमार्गों पर पडऩे वाले नगरों एवं गांवों में बढ़ रहे अतिक्रमण को चिह्नित कर स्थानीय प्रशासन की मदद से तत्काल हटाने के निर्देश दिए। बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग के मुख्य अभियंता एके बिरला, वन संरक्षक नित्यानंद पांडेय, प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग हरिओम शर्मा समेत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें-Haridwar Kumbh Mela 2021: कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत बोले, सड़क निर्माण कार्य 20 तक पूरे किए जाएं


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.