Move to Jagran APP

उत्कृष्ट कार्यों के लिए 30 शिक्षकों को मिला राज्यपाल पुरस्कार

राजभवन में आयोजित सम्मान समारोह में नवाचार उत्कृष्ट कार्य और बेहतर अध्यापन के लिए प्रदेश के 30 शिक्षकों को गवर्नर्स टीचर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

By Sunil NegiEdited By: Published: Thu, 05 Sep 2019 07:21 PM (IST)Updated: Thu, 05 Sep 2019 09:04 PM (IST)
उत्कृष्ट कार्यों के लिए 30 शिक्षकों को मिला राज्यपाल पुरस्कार
उत्कृष्ट कार्यों के लिए 30 शिक्षकों को मिला राज्यपाल पुरस्कार

देहरादून, जेएनएन। नवाचार, उत्कृष्ट कार्य और बेहतर अध्यापन के लिए प्रदेश के 30 शिक्षकों को गवर्नर्स टीचर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। गुरुवार को राजभवन में आयोजित सम्मान समारोह में शिक्षकों को यह सम्मान दिया गया। राज्यपाल, मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के हाथों पुरस्कार पाकर शिक्षकों के चेहरे खिल उठे।

prime article banner

गुरुवार को राजभवन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे, सचिव विद्यालयी शिक्षा मिनाक्षी सुंदरम, सचिव राज्य पाल आरके सुधांशु ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। यहां शिक्षकों को पुरस्कार स्वरूप दस हजार रूपये नगर राशि, प्रशस्ति पत्र और प्रधानमंत्री मोदी की किताब मन की बात एवं विवेकानंद की जीवनी भेंट की गई। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने पूर्व राष्ट्रपति राधाकृष्णन को याद करते हुए कहा कि देश के सर्वोच्य पद पर पहुंचने के बाद भी वह दिल से हमेशा शिक्षक ही रहे।

उन्होंने सभी शिक्षक, विभागीय अधिकारी और छात्रों को शिक्षक दिवस की बधाई दी। कहा कि कई शिक्षक ऐसे भी हैं, जो सालों से खुद को शिक्षा और छात्र हित के लिए न्यौछावर किए हैं, लेकिन कभी सामने नहीं आ पाते। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सभी को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए शिक्षा क्षेत्र में चल रही सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने महापुरुषों के जन्म दिवस पर छुट्टी न कर उनके जीवन परिचय को छात्रों तक पहुंचाने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन मोहन बिष्ट ने किया। 

व्यवहारिक ज्ञान का संचार भी करें शिक्षक: राज्यपाल

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने शिक्षकों से किताबी ज्ञान के साथ छात्रों में व्यवहारिक ज्ञान का संचार करने का आह्वान किया। कहा कि समय की मांग केवल व्यक्ति की शिक्षा मात्र नहीं है, बल्कि हर दक्षता है। कहा कि स्किल होने से आपकी अपनी महत्व बढ़ जाती है। आधुनीकरण समाज की अपेक्षाएं बढ़ रही हैं। छात्रों पर केवल पास होने नहीं, बल्कि बढिय़ा ग्रेड के साथ पास होने का दबाव है। उन्होंने कहा कि स्कूली शिक्षा में व्यवसायिक शिक्षा भी शामिल होनी चाहिए। कहा कि शिक्षा और विकास एक दूसरे के पहलू हैं। हमें छात्रों में संस्कार का तीसरा आयाम भी डालना होगा। शिक्षा के साथ छात्र के रचनात्मक पहलुओं का विकास करवाना भी शिक्षक की जिम्मेदारी है। कहा कि स्कूलों को आधुनिक शिक्षा के तहत ऑनलाइन कक्षा संचालित करने की आवश्यकता है। उन्होंने शिक्षकों से अपने छात्रों को इतना काबिल बनाने का आह्वान किया कि देश- दुनिया में प्रदेश का नाम हो। कहा जब स्कूल इस स्तर पर होंगे तो पलायन भी रूकेगा। 

पैसा नहीं बनेगा मेधावियों की शिक्षा में अड़चन: सीएम

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश के मेधावी छात्रों की शिक्षा में कोई अड़चन नहीं आएगी। प्रदेश में छह करोड़ की लागत से एक आवासीय स्कूल अगले सत्र में शुरू हो जाएगा। प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद गरीब छात्रों को न्यूनतम फीस पर यहां दाखिला दिया जाएगा। बताया कि स्कूल में 15 फीसद आरक्षण अन्य राज्यों के लिए भी तय होगा। बताया कि दसवीं और 12वीं की छात्राओं का हीमोग्लोबिन टेस्ट होने के बाद जो बीमारियां सामने आने के बाद, उन बिमारियों का इलाज भी करवाया जाएगा। कहा कि शिक्षा का स्तर बढ़ाना केवल शिक्षक नहीं समाज की जिम्मेदारी भी है। बताया कि हर साल प्रदेश के 25 मेधावी छात्रों को 'देश को जानो' योजना के तहत देश में कई स्थानों पर घूमने का मौका मिलेगा। साथ ही रेल, बस और हवाई यात्रा भी करवाई जाएगी। कहा कि शिक्षकों के पढ़ाई के साथ बच्चों में सामाजिक जागरुकता और सामुहिक दायित्व निभाने का गुण भी विकसित करना होगा। जिससे आने वाले समय में हर छात्र एक बेहतर नागरिक भी बने। 

इन शिक्षकों को मिला सम्मान

माध्यमिक स्तर

  • गीता रानी, प्रवक्ता, राबाइंका स्याल्दे, अल्मोड़ा।  
  • पूरन सिंह, प्रवक्ता, राइंका सिरकोट गरुड़, बागेश्वर।
  • नरेंद्र कुमार बहुगुणा, प्रवक्ता, राइंका पांडुकेश्वर, चमोली।
  • दयाकृष्ण जोशी, स.अ., राइंका मडलक, चंपावत।
  • संजय कुमार, प्रवक्ता, राइंका क्वानू, देहरादून।
  • पुष्पांजली अग्रवाल, स.अ., राउमावि मानक चौक मंगलौर, हरिद्वार।
  • डॉ. भवतोष भट्ट, प्रवक्ता, राआइंका कोटाबाग, नैनीताल।
  • सरिता उनियाल, प्रवक्ता, राकइंका श्रीनगर, पौड़ी।
  • भाष्करानंद जोशी, प्रवक्ता, राइंका थरकोट विण, पिथौरागढ़।
  • विजय बैरवाण, प्रवक्ता, राइंका क्यूंजा, रुद्रप्रयाग।
  • डॉ. आशोक बड़ोनी, प्रवक्ता, राइंका मंजकोट चौरास, टिहरी।
  • दिवाकर प्रसाद पैन्यूली, प्रवक्ता, राइंका बौन पंजियाला, उत्तरकाशी।
  • प्रकाश चंद्र पाठक, स.अ, राउमावि मोहम्मदपुर भुडिया, ऊधमसिंह नगर,

प्राथमिक स्तर

  • पंकज कुमार पंत, स.अ, राआजूहा, महमगांव, अल्मोड़ा।
  • निर्मला आर्य, स.अ, राकजूहा, मन्यूड़ा गरुड़, बागेश्वर।
  • सुमित्रा फरस्वाण, प्र.अ, राप्रावि गड्यूड़ा नवीन पाटी, चमोली।
  • अर्चना नौटियाल, स.अ, राप्रावि पौंधा सहसपुर, देहरादून।
  • गणेश दत्त, स.अ, राउप्रावि तल्ली पाली, नैनीताल।
  • गबर सिंह, स.अ, रापूमावि मुस्याखांद, पौड़ी।
  • अजरा जुनैद, प्र.अ, राप्रावि सलकोट विण, पिथौरागढ़।
  • अंजू लिंगवाल, प्र.अ, राप्रावि बैनोली, रुद्रप्रयाग।
  • गीता कठैत, प्र.अ, राप्रावि नागराजाधार कड़ाकोट, टिहरी।
  • चंद्रभूषण बिजल्वाण, स.अ, राउप्रावि सुनाली पुरोला, उत्तरकाशी।
  • नमिता पंत, स.अ, राप्रावि जसपुर खुर्द काशीपुर, ऊधमसिंह नगर।

संस्कृत शिक्षा में इन्हें मिला सम्मान

  • डा शैलेंद्र नारायण कोटियाल, स.अ, श्री रघुनाथ कीर्ति आदर्श संस्कृत महाविद्याल, देवप्रयाग पौड़ी।
  • कृष्ण प्रसास उनियाल, स.अ, श्री वेद संस्कृत महाविद्यालय, ऋषिकेश, देहरादून।
  • डा नवीन चंद्र बेलवाल, सहायक प्रवक्ता, श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय, रेलवे बाजार हल्द्वानी, नैनीताल
  • पंकज कुमार, स.अ, राजकीय संस्कृत विद्यालय, सौडू, टिहरी गढ़वाल।
  • डा गोपाल राम, सहायक प्रवक्ता, श्री गरीबदासीय साधु संस्कृत महाविद्यालय, जगजीतपुर कनखल, हरिद्वार

सरकारी शिक्षा की गुणवत्ता पर राज्यपाल ने जताई चिंता

राज्य में सरकारी शिक्षा की गुणवत्ता पर राज्यपाल, शिक्षा मंत्री से लेकर सचिव शिक्षा सभी ने चिंता जताई। प्रदेश के स्कूलों में संसाधनों और शिक्षकों की कमी की बात भी सभी ने स्वीकारी। राज्यपाल बेबी रानी ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार की आवश्यकता है। प्रदेश में शिक्षा स्तर, शिक्षा पर्यावरण, आधुनिक शिक्षा समेत अन्य कई स्तरों पर सुधार की जरूरत है। शिक्षा विभाग को भी इस विभाग में ठोस कार्य योजना तैयार करने की जरूरत है। साथ ही अकादमिक संस्थाओं को शैक्षिक वातावरण और तकनीकि के लिए मागदर्शन करने की आवश्यकता है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि प्रदेश के कई स्कूल शिक्षक और संसाधनों की कमी से जूझ रहे हैं। कहा कि सुप्रीम कोर्ट में मामला लंबित होने के कारण पद नहीं भरे जा रहे हैं। मामला सुलझते ही भर्तीयां की जाएंगी। कहा कि जब तक इस पर फैसला नहीं होता, गेस्ट टीचर या अन्य व्यवस्थाएं कर शिक्षकों की कमी पूरी की जाएगी। बताया कि 12 सितंबर को शासन स्तर की बैठक के बाद स्कूलों की कई कमियों को पूरा करने की कार्रवाई की जाएगी। वहीं सचिव विद्यालयी शिक्षा ने कहा कि शिक्षकों की कमी के बावजूद बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों में सुधार आया है। कहा कि जल्द शिक्षकों की कमी पूरी करने के लिए कार्रवाई की जाएगी।

शिक्षकों ने कुछ अलग कर हासिल किया सम्मान

नौकरी तो सभी कर रहे हैं, लेकिन स्कूलों में नवाचार, बेहतर परीक्षा फल, छात्रों की विशेष सहायता जैसे उत्कृष्ट कार्यों के बूते प्रदेश के शिक्षकों ने गवर्नर्स टीचर्स अवार्ड हासिल किया। श्री गरीब दासीय साधु संस्कृत महाविद्यालय जगजीतपुर कनखण, हरिद्वार में संस्कृत के शिक्षक डा गोपाल राम को कॉलेज में पत्रिका संपादन, खेल और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मान के लिए चुना गया। जीआइसी कोटाबाग, नैनीताल के डा भवातोष भट्ट को स्कूल में एनसीसी शुरू करने, एनसीसी के 75 छात्रों का सेना में चयन होने और स्कूल में हर्लब गार्डन विकसित करने के लिए सम्मानित किया गया। 

यह भी पढ़ें: Teachers Day 2019: अंधकार में उम्मीद की किरण बन गए शिक्षक, पढ़िए पूरी खबर

अर्ली रीडिंग - अर्ली राइटिंग कार्यक्रम शुरू

पढ़ाई में कमजोर छात्रों के अकादमिक में सुधार के लिए शिक्षा विभाग की ओर से अर्ली रीडिंग- अर्ली राइटिंग कार्यक्रम शुरू हो गया है। राज्यपाल, शिक्षा मंत्री समेत अन्य लोगों ने सभी स्कूलों में इसे लागू करने का आह्वान किया। 

यह भी पढ़ें: स्वतंत्रता के सारथी: पहले देश के लिए लड़े, अब स्वावलंबन से बेरोजगारी पर प्रहार


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.