Move to Jagran APP

उत्तराखंड में आठ जिलों के कप्तान समेत 23 आइपीएस बदले

उत्तराखंड में 23 आइपीएस के ट्रांसफर कर दिए गए हैं। इनमें आठ को जिलों की कप्तानी मिली है।

By Raksha PanthariEdited By: Published: Sat, 29 Dec 2018 09:40 PM (IST)Updated: Sat, 29 Dec 2018 09:40 PM (IST)
उत्तराखंड में आठ जिलों के कप्तान समेत 23 आइपीएस बदले
उत्तराखंड में आठ जिलों के कप्तान समेत 23 आइपीएस बदले

देहरादून, जेएनएन। सरकार ने पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल करते हुए एक साथ 23 आइपीएस के ट्रांसफर कर दिए हैं। इनमें आठ को जिलों की कप्तानी मिली है। जबकि छह को पहली बार जिलों की कमान सौंपी गई है। साथ ही दो आइपीएस पर सरकार ने भरोसा जताते हुए दोबारा जिलों में तैनाती दी है। इधर, कुमाऊं रेंज के डीआइजी भी बदल दिए गए हैं। 

loksabha election banner

पुलिस महकमे में लंबे समय से ट्रांसफर-पोस्टिंग का इंतजार चल रहा था। सरकार ने लंबा मंथन कर शनिवार शाम को ट्रांसफर और प्रमोशन पर मुहर लगा दी है। पुलिस मुख्यालय ने ट्रांसफर सूची जारी करते हुए कुमाऊं रेंज के डीआइजी पद पर अजय जोशी को भेजा है। कुमाऊं रेज में तैनात पूरन सिंह रावत को आइजी सीआइडी बनाया गया है। इसके अलावा सीआइडी के आइजी पुष्पक ज्योति और गढ़वाल रेंज के डीआइजी अजय रौतेला को आइजी पद पर प्रमोशन दे दिया है। रौतेला को रेंज में यथावत रखा गया है। जबकि पुष्पक ज्योति को डीआइजी होमगार्ड की जिम्मेदारी दी गई। 

एसएसपी नैनीताल जनमेजय खंडूड़ी को हरिद्वार, सुनील मीणा को नैनीताल, एसएसपी एसटीएफ बरिंदरजीत सिंह ऊधमसिंहनगर और एसपी रुद्रप्रयाग प्रहलाद मीणा को एसएसपी पौड़ी की जिम्मेदारी दी गई। एसपी एसटीएफ अजय सिंह को एसपी रुद्रप्रयाग बनाया गया है। एसपी उत्तरकाशी ददनपाल को कमांडेंट पीएसी भेजा गया। उनकी जगह सीआइडी से पंकज भट्ट को उत्तरकाशी की जिम्मेदारी दी गई। एडीआइजी दलीप सिंह कुंवर को एसएसपी अल्मोड़ा, एसपी ट्रैफिक लोकेश्वर सिंह को एसपी बागेश्वर भेजा गया है। बागेश्वर से मुकेश कुमार को पुलिस मुख्यालय, अल्मोड़ा से पी रेणुका देवी को कमांडेंट आइआरबी भेजा गया। 

सात आइपीएस बने डीआइजी 

एसएसपी हरिद्वार रिधिम अग्रवाल डीआइजी एसटीएफ, कमांडेंट एटीसी नीरू गर्ग डीआइजी एटीसी, एसएसपी ऊधमसिंहनगर, कृष्णकुमार वीके डीआइजी विजिलेंस, कमांडेंट पीएसी मुख्तार मोहसिन डीआइजी पीटीसी, एसएसपी पौड़ी जगतराम जोशी डीआइजी कार्मिक, कमांडेंट करनसिंह नगन्याल डीआइजी सुरक्षा, एडीआइजी प्रशिक्षण नारायण सिंह नपलच्याल डीआइजी फायर बनाए गए। 

दो साल बाद सबसे बड़ी सूची 

सरकार ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद मई 2017 में 11 आइपीएस अफसरों की पहली तबादला सूची जारी की थी। इसके बाद एक-एक करके ट्रांसफर हुए। लंबे इंतजार के बाद एक साथ बड़ी सूची जारी कर सरकार ने बड़ा संदेश दिया है। इससे पुलिस महकमे में तैनाती न मिलने से नाराज चल रहे और इंतजार कर रहे अफसरों की मुराद पूरी हुई है। 

11 अधिकारियों को वेतन पदोन्नति 

शासन ने शनिवार को पुलिस के 11 अधिकारियों को सीनियर वेतनमान दिया है। आइपीएस स्वीटी अग्रवाल, अरुणमोहन जोशी, अनंतशंकर ताकवाले, राजीव स्वरूप, रोशन लाल शर्मा को वेतन मैट्रिक्स 13 का लाभ दिया गया है। वहीं डीआइजी से आइजी बने पुष्पक ज्योति और अजय रौतेला को वेतन मैट्रिक्स 14 पर पदोन्नति दी गई है। इसके अलावा पीपीएस उत्तम सिंह नेगी, स्वप्न किशोर सिंह, राजेश कुमार भट्ट और मनीषा जोशी को अपर पुलिस अधीक्षक के वेतनमान पर पदोन्नति दी है।

यह भी पढ़ें: कांग्रेसियों को दी 'घायल' भाजपा से सावधान रहने की नसीहत

यह भी पढ़ें: इलेक्शन मोड में भाजपा संगठन और सरकार, मोदी और शाह करेंगे दो-दो दौरे

यह भी पढ़ें: प्रदेश कांग्रेस की नई कमेटी में दिगज्जों को संतुष्ट करना होगी चुनौती


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.