Move to Jagran APP

Uttarakhand Election: देहरादून जनपद की 10 सीटों पर 57 प्रत्याशियों ने कराया नामांकन

Uttarakhand Assembly Election 2022 दून की 10 विधानसभा सीटों पर नामांकन का ग्राफ गुरुवार को अचानक बढ़ गया। 25 जनवरी तक नामांकन की संख्या महज 20 थी जबकि नामांकन अवधि की समाप्ति के एक दिन पहले यह बढ़कर 72 हो गई।

By Sunil NegiEdited By: Published: Fri, 28 Jan 2022 04:08 PM (IST)Updated: Fri, 28 Jan 2022 04:08 PM (IST)
Uttarakhand Election: देहरादून जनपद की 10 सीटों पर 57 प्रत्याशियों ने कराया नामांकन
राजपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी खजानदास ने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र रिटार्निंग आफिसर रजा अब्बास को सौंपा। जागरण

जागरण संवाददाता, देहरादून। दून की 10 विधानसभा सीटों पर नामांकन का ग्राफ गुरुवार को अचानक बढ़ गया। 25 जनवरी तक नामांकन की संख्या महज 20 थी, जबकि नामांकन अवधि की समाप्ति के एक दिन पहले यह बढ़कर 72 हो गई। गुरुवार को नामांकन कराने में भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशियों से लेकर अन्य दलों व निर्दलीय में होड़ रही। धर्मपुर सीट पर 25 जनवरी तक एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया था, मगर एक ही दिन में यह आंकड़ा सर्वाधिक 11 पहुंच गया। नामांकन की अच्छी खासी संख्या के चलते अन्य दिनों की तरह अधिकांश समय खाली बैठे रहने वाले रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अधिकारी काफी व्यस्त दिखे। तय समय के बाद तक भी नामांकन किए जाते रहे।

prime article banner

धर्मपुर सीट पर 11 नामांकन

नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन धर्मपुर सीट पर प्रत्याशियों के नामांकन का खाता खुला। गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी विनोद चमोली व पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल ने बतौर कांग्रेस प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल किया। कुल 11 प्रत्याशियों ने 15 नामांकन पत्र दाखिल किए। इनमें आम आदमी पार्टी से दो प्रत्याशी योगेंद्र चौहान व सरिता रावत, जबकि सपा से नासिर मंसूरी, राष्ट्रीय लोक दल से सरदार खान, उत्तराखंड क्रांति दल से किरण कश्यप, बसपा से ललित थापा शामिल हैं। इसके अलावा भाजपा से बागी होकर चुनाव मैदान में उतरे बीर सिंह पंवार समेत तीन ने निर्दलीय नामांकन दाखिल किया। रिटर्निंग आफिसर आरके तिवारी के मुताबिक कुछ प्रत्याशियों ने डबल सेट जमा किए हैं।

रायपुर में कांग्रेस के हीरा सिंह समेत सात ने कराया नामांकन

रायपुर सीट पर गुरुवार को कांग्रेस प्रत्याशी हीरा सिंह बिष्ट समेत सात प्रत्याशियों ने नामांकन कराया। इस सीट पर अब तक कुल आठ प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं। कांग्रेस प्रत्याशी के अलावा इस सीट पर आम आदमी पार्टी प्रत्याशी नवीन चंद्र, उत्तराखंड क्रांति दल प्रत्याशी अनिल डोभाल, न्याय धर्मसभा प्रत्याशी प्रीति डिमरी, निर्दलीय प्रत्याशी सूरत सिंह नेगी, राइट टु रिकाल पार्टी प्रत्याशी राकेश बड़थ्वाल, बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी सरमिष्टा प्रालियान, पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया के रामपाल सिंह व जितेंद्र पंत ने वैकल्पिक प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल किया।

मसूरी में कांग्रेस की गोदावरी समेत तीन का नामांकन

गुरुवार को मसूरी विधानसभा सीट से कुल तीन प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। जिसमें कांग्रेस की प्रत्याशी गोदावरी थापली, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी प्रेम किशन और आप के ही पीटर प्रसाद शामिल हैं। दोपहर में कांग्रेस प्रत्याशी थापली प्रस्तावक पति उपेंद्र थापली और पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला के साथ नामांकन दाखिल किया। अब तक इस सीट पर कुल चार प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर चुके हैं। जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी मनीष गौनियाल भी शामिल हैं। भाजपा प्रत्याशी गणेश जोशी आज नामांकन कराएंगे।

राजपुर रोड सीट पर दो नामांकन

राजपुर रोड (आरक्षित) सीट पर गुरुवार को दो नामांकन पत्र दाखिल किए गए। कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार व भाजपा प्रत्याशी विधायक खजान दास ने नामांकन दाखिल किया। इससे पहले चार अन्य प्रत्याशी भी नामांकन कर चुके हैं। जिनमें आप से डिंपल सिंह व तारा देवी, राष्ट्रीय उत्तराखंड पार्टी से विजय कुमार व बतौर निर्दलीय अमर सिंह स्वेडिया शामिल हैं।

कैंट में चार ने कराया नामांकन

कैंट सीट से गुरुवार को चार प्रत्याशियों ने नामांकन किया। भाजपा के बागी दिनेश रावत ने निर्दलीय पर्चा दाखिल किया। इसके अलावा समाजवादी पार्टी से डा. आरके पाठक ने नामांकन किया है। वहीं, उत्तराखंड क्रांति दल के अनिरुद्ध काला ने भी नामांकन भरा है। एक अन्य निर्दलीय सचिन क्षेत्री ने भी नामांकन दाखिल किया है। कैंट में अब तक आठ प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर चुके हैं। कांग्रेस प्रत्याशी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

ऋषिकेश सीट पर पांच ने कराया नामांकन

ऋषिकेश तहसील में रिटर्निंग अधिकारी अपूर्वा पांडेय के समक्ष गुरुवार को कुल पांच नामांकन प्रपत्र जमा किए गए। जिनमें उत्तराखंड जन एकता पार्टी के प्रत्याशी कनक धनाई, आम आदमी पार्टी के राजे सिंह नेगी, शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के प्रत्याशी जगजीत सिंह, न्याय धर्मसभा के प्रत्याशी संजय श्रीवास्तव तथा निर्दलीय प्रत्याशी उषा रावत ने नामांकन पत्र दाखिल किए। इनके अलावा भाजपा के प्रत्याशी व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने भी गुरुवार को नामांकन पत्र के दो सेट दाखिल किए। प्रेमचंद अग्रवाल इससे पूर्व मंगलवार को भी अपना नामांकन दाखिल कर चुके थे। अब तक कुल सात प्रत्याशी ऋषिकेश विधानसभा के लिए नामांकन जमा कर चुके हैं।

डोईवाला सीट पर तीन ने भरा पर्चा

डोईवाला सीट से उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी शिव प्रसाद सेमवाल, निर्दलीय राहुल पंवार, निर्दलीय आनंद सिंह राणा ने नामांकन किया। डोईवाला सीट के लिए अब तक कुल सात प्रत्याशियों ने नामांकन किया है।

चकराता सीट पर कांग्रेस के प्रीतम समेत पांच ने भरा पर्चा

चकराता सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी नेता प्रतिपक्ष प्रीतम ङ्क्षसह समेत पांच प्रत्याशियों ने गुरुवार को नामांकन कराया। भाजपा प्रत्याशी रामशरण नौटियाल एक दिन पहले नामांकन करा चुके हैं। जिले की दूरस्थ चकराता सीट पर अब तक छह प्रत्याशी नामांकन करा चुके हैं।

भाजपा से मुन्ना व कांग्रेस से नवप्रभात ने कराया नामांकन

विकासनगर सीट पर भाजपा प्रत्याशी मुन्ना चौहान, कांग्रेस प्रत्याशी नवप्रभात, बसपा प्रत्याशी देशराज, आप से प्रवीण बंसल, निर्दलीय गुरमेल सिंह राठौड़ ने नामांकन किया। एक दिन पहले भारत संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच के राष्ट्रीय महामंत्री स्वराज चौहान नामांकन करा चुके हैं।

सहसपुर में भाजपा, कांग्रेस व आप समेत पांच का नामांकन

सहसपुर सीट पर भाजपा प्रत्याशी सहदेव पुंडीर, कांग्रेस प्रत्याशी आर्येंद्र शर्मा, आप से भरत सिंह, करसनी दीवान, सैनिक समाज पार्टी गिरीश खंखरियाल, सपा प्रत्याशी अमित यादव ने नामांकन किया। एक दिन पहले सीपीआइएम प्रत्याशी कमरुददीन, निर्दलीय रमेश चंद नामांकन करा चुके हैं।

अब तक नामांकन की स्थिति

  • विस सीट, नामांकन संख्या
  • धर्मपुर, 11
  • रायपुर, 09
  • देहरादून कैंट, 04
  • डोईवाला, 03
  • सहसपुर, 08
  • ऋषिकेश, 06
  • राजपुर रोड, 02
  • चकराता, 05
  • विकासनगर, 06
  • मसूरी, 03

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.