Move to Jagran APP

'फिनाले' से मिलेंगे उत्तराखंड को 10 नये स्टार्टअप

स्टार्टअप ग्रेंड फिनाले से राज्य को इस वर्ष 10 नये स्टार्टअप मिलेंगे। 23-24 फरवरी को यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड इनर्जी स्टडीज (यूपीईएस) ग्रेंड फिनाले होगा जिसमें दो दिनों तक प्रदेशभर से चयनित 103 नवाचार आइडिया के बीच कई दौर के मुकाबले होंगे। टॉप 10 स्टार्टअप को 50-50 हजार रुपये के नकद पुरस्कार से पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज सम्मानित करेंगे।

By JagranEdited By: Published: Sat, 22 Feb 2020 03:00 AM (IST)Updated: Sat, 22 Feb 2020 06:14 AM (IST)
'फिनाले' से मिलेंगे उत्तराखंड को 10 नये स्टार्टअप
'फिनाले' से मिलेंगे उत्तराखंड को 10 नये स्टार्टअप

जागरण संवाददाता, देहरादून : स्टार्टअप ग्रेंड फिनाले से राज्य को इस वर्ष 10 नये स्टार्टअप मिलेंगे। 23-24 फरवरी को यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड इनर्जी स्टडीज (यूपीईएस) ग्रेंड फिनाले होगा, जिसमें दो दिनों तक प्रदेशभर से चयनित 103 नवाचार आइडिया के बीच कई दौर के मुकाबले होंगे। टॉप 10 स्टार्टअप को 50-50 हजार रुपये के नकद पुरस्कार से पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज सम्मानित करेंगे।

loksabha election banner

ग्रेंड फिनाले में दून समेत प्रदेश के विभिन्न विवि व कॉलेजों के छात्र-छात्राओं को इस बार आइआइटी रुड़की व आइआइएम काशीपुर के छात्रों से कड़ी टक्कर मिलने की संभावना है। उत्तराखंड स्टार्टअप यात्रा का आयोजन लगातार दूसरे साल प्रदेश उद्योग निदेशालय की ओर से किया जा रहा है। पहले चरण में उत्तराखंड स्टार्टअप बूट कैंप प्रदेश के 13 जिलों में 15 केंद्रों पर आयोजित किए गए जिसमें कुल 103 स्टार्टअप फिनाले के लिए चुन लिए गए हैं। राज्य सरकार ने उत्तराखंड के उच्च शिक्षा प्राप्त युवाओं के लिए उभरते युवा उद्यमी बनने का अवसर दिया है। पढ़ाई करने के साथ-साथ 'नवाचारी विचार' (इनोवेटिव आइडिया) देने वाले छात्रों को राज्य स्तर पर नकद पुरस्कार से नवाजा जाएगा। बीते वर्ष तीन सितंबर से 29 अक्टूबर तक कुल 15 स्टार्टअप बूट कैंप प्रदेशभर में आयोजित किए गए। जिनमें 1510 छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर चुके हैं। इन छात्रों ने 195 नवाचार आइडिया दिए जिनमें से 103 को स्टार्टअप फिनाले के लिए चुन लिया गया है।

युवाओं को उद्यमी बनने का मौका

राज्य सरकार उत्तराखंड के युवाओं की रचनात्मकता (क्रिएटिविटी) को न केवल देश-प्रदेश स्तर पर ख्याति देगी बल्कि भविष्य में एक सफल उद्यमी बनाने में मदद भी करेगी। सरकार प्रदेश में इंजीनियरिग के स्टूडेंट्स के लिए स्टार्टअप इकोसिस्टम तैयार कर रही है। सरकार का ध्येय है कि अधिक से अधिक उच्च शिक्षा प्राप्त युवा नवाचारी विचारों को लेकर एक मंच पर आएं। जिनके बीच प्रतियोगिताएं होंगी ओर अंत में प्रदेश के दस सर्वोच्च नवाचारी विचारों को नकद इनाम देकर सम्मानित किया जाएगा। इन संस्थानों की रही अहम भूमिका

ग्राफिक एरा डीम्ड विवि, पीएचडी चैंबर्स ऑफ कामर्स व आइआइटी रूड़की व यूनिवर्सिटी आफ पेट्रोलियम एंड इनर्जी स्टडीज (यूपीईएस) के विशेषज्ञों ने स्टार्टअप बूट कैंप में परीक्षाएं आयोजित की। फिनाले का यह है कार्यक्रम

22 फरवरी को सुबह 10 बजे 103 फिनाले आइडिया स्टूडेंट्स के लिए कार्यशाला आरंभ होगी। जिसमें उद्योग निदेशक सुधीर नौटियाल संबोधित करेंगे। दोपहर तीन बजे से सभी छात्र अपने स्टार्टअप को अंतिम रूप देंगे। 23 फरवरी को दोपहर 12 बजे से फिनाले शुरू होगा। तीन बजे मुख्यअतिथि पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज पुरस्कृत करेंगे। अंत में एमएसएमई की प्रमुख सचिव मनीषा पंवार संबोधित करेंगी। पिछले वर्ष पांच विजेता यूपीईएस से

वर्ष 2017-18 में हुए पहले स्टार्टअप दस भावी युवा उद्यमी छात्रों को बेहतरीन नवाचार के लिए उत्तराखंड स्टार्टअप यात्रा के लिए चयनित किया गया। दस विजेता छात्रों में पांच यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड इनर्जी स्टडीज (यूपीईएस) व दो-दो छात्र ग्राफिक एरा विवि व तुलाज इंस्टीट्यूट व एक आम्रपाली कॉलेज हल्द्वानी से विजेता रहे थे। 10 सर्वश्रेष्ठ स्टार्टअप को 'आइडिया ग्रेंड चैलेंज' फाइनल में नकद पुरस्कार से नवाजा जाएगा। यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एवं इनर्जी स्टडीज, देहरादून (यूपीईएस) में फिनाले का फाइनल 23-24 फरवरी को रखा गया है। जिसमें टॉप टेन आइडिया के हर विजेता को बतौर मुख्यअतिथि पर्यटन मंत्री 50-50 हजार रुपये का नकद पुरस्कार से नवाजेंगे।

- राजेंद्र कुमार, उपनिदेशक उद्योग विभाग


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.