Move to Jagran APP

डेंगू से निपटने में साथ देंगे स्कूली बच्चे, बनानी होगी डेंगू गृह कार्य रिपोर्ट

डेंगू से निपटने की स्वास्थ्य विभाग की मुहिम में अब स्कूली बच्चे भी साथ देंगे। स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए डेंगू गृह कार्य रिपोर्ट पर आधारित कार्ड तैयार किया है।

By BhanuEdited By: Published: Fri, 17 May 2019 09:49 AM (IST)Updated: Fri, 17 May 2019 09:49 AM (IST)
डेंगू से निपटने में साथ देंगे स्कूली बच्चे, बनानी होगी डेंगू गृह कार्य रिपोर्ट
डेंगू से निपटने में साथ देंगे स्कूली बच्चे, बनानी होगी डेंगू गृह कार्य रिपोर्ट

देहरादून, जेएनएन। डेंगू से निपटने की स्वास्थ्य विभाग की मुहिम में अब स्कूली बच्चे भी साथ देंगे। स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए डेंगू गृह कार्य रिपोर्ट पर आधारित कार्ड तैयार किया है। इसमें बच्चों की ओर से ऐडीज मच्छरों के पनपने के स्थान का सर्वे करते हुए इसकी सूचना इस कार्ड पर अंकित की जाएगी। यह गतिविधि बच्चों में रचनात्मक कौशल के साथ ही डेंगू से बचाव के प्रति जागरूकता लाने में भी मदद करेगा।

prime article banner

प्रदेश में डेंगू की रोकथाम और नियंत्रण की कारगर रणनीति के लिए विभाग तमाम लोगों को साथ जोड़ रहा है। अधिकारियों का मानना है कि इस मुहिम में जागरूकता एक अहम घटक है और इसमें स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त समाज के प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी आवश्यक है। 

ऐसे में स्कूली बच्चों को भी इस मुहिम का हिस्सा बनाया जा रहा है। इसके लिए कक्षा छह से आठ तक के छात्र-छात्राओं के लिए डेंगू गृह कार्य रिपोर्ट पर आधारित कार्ड तैयार किया गया है। 

डेंगू का सर्वाधिक प्रकोप जुलाई से अक्टूबर के बीच रहता है। ऐसे में इन चार माह का विवरण इस कार्ड पर भरा जाएगा। बच्चे घर-घर जाकर डेंगू की स्थिति का जायजा लेंगे और सर्वेक्षण रिपोर्ट तैयार करेंगे। इसी के साथ वह लोगों को डेंगू से बचाव की विस्तृत जानकारी भी देंगे। 

जिला वीबीडी अधिकारी सुभाष जोशी ने बताया कि इस मुहिम के तहत बच्चे पानी की टंकी, कूलर की स्थिति, छत पर खाली डब्बे, टायर व कबाड़ की स्थिति का जायजा लेंगे। इस कार्ड पर प्रत्येक घर के मालिक का नाम व फोन नंबर भी नोट किया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग की मदद से करीब 30 हजार कार्ड स्कूलों में बांटे जाएंगे। जून-जुलाई में आशाओं की मदद से सोर्स डिटेक्शन सर्वे भी किया जाएगा। यह दोनों कार्यक्रम एक दूसरे से लिंक होंगे। बच्चों को लगता है कि कहीं डेंगू का मच्छर पनप रहा है, या स्थितियां ऐसी हैं तो इसकी जानकारी वह आशा या विभाग को देंगे। जिससे समय रहते स्थिति से निपटा जा सकेगा। 

मच्छर हमें नहीं, हम साथ मिलकर उसे मारेंगे

जैसे-जैसे बारिश का मौसम करीब आ रहा है वैसे-वैसे डेंगू का खतरा भी बढ़ रहा है। क्योंकि डेंगू का लार्वा नमी पाते ही सक्रिय होने लगता है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने भी इसे लेकर कमर कस ली है। राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर विभाग ने एक बार फिर अपनी तैयारियां पुख्ता की। ज्यादा फोकस संबंधित विभागों के बीच आपसी सामंजस्य पर रहा। 

राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। जिला वीबीडी अधिकारी सुभाष जोशी ने कहा कि डेंगू की रोकथाम के लिए जागरूकता बहुत जरूरी है। इस ओर सभी विभाग बेहतर सामंजस्य बनाकर कार्य करें। 

उन्होंने कहा कि गत वर्षो में डेंगू का प्रकोप कम हुआ है। कारण यह कि फॉगिंग, सोर्स डिटेक्शन सर्वे, जागरूकता अभियान आदि काफी पहले शुरू कर दिए गए। इस बार भी डेंगू के मच्छर को ठीक ऐसे ही पस्त करना है। एपीडरमोलॉजिस्ट डॉ. पीयूष ने कहा कि एडीज मच्छर दिन में काटता है। 

प्रभावित इलाकों में फॉगिंग 

नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके सिंह ने कहा कि डेंगू प्रभावित इलाकों में फॉगिंग कराई जा रही है। इस दौरान एसीएमओ डॉ. नरेंद्र त्यागी, डॉ. केके सिंह, डॉ. संजीव दत्त, नगर शिक्षा अधिकारी आइएम बलोदी, जेकेएस बंपाल समेत आशा कार्यकर्ता और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

डेंगू के लक्षण 

अकस्मात तेज बुखार, मासपेशियों व जोड़ों में दर्द होना, आखो केपीछे दर्द होना, जी मचलाना एवं उल्टी होना, गंभीर मामलों में नाक मूंह मसूड़ों से खून आना, त्वचा पर चकते उभरना। 

ऐसे करें बचाव 

यह मच्छर साफ पानी में पनपता है। घर में कूलर, पानी की टंकी, पक्षियों के पीने के पानी का बर्तन, फ्रिज की ट्रे, गमलों के पानी को प्रत्येक सप्ताह खाली करें व धूप में सुखाकर प्रयोग करें। 

यह भी पढ़ें: डेंगू-मलेरिया पर स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी, ऐसे करें बचाव

यह भी पढें: ईसीएचएस लाभार्थियों के लिए प्रिवेंटिव हेल्थ चेकअप, जानिए इसके बारे में

यह भी पढें: गरमी के साथ ही बढ़ रहे डायरिया के मरीज, इन बातों का रखें ख्याल

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK