Move to Jagran APP

लो-वोल्टेज व ओवर लोडिंग से मिलेगी निजात

जागरण संवाददाता, देहरादून : प्रदेश में ओवर लोडिंग और लो वोल्टेज की समस्या खत्म करने के लिए उत्तराखंड

By Edited By: Published: Sat, 27 Feb 2016 01:02 AM (IST)Updated: Sat, 27 Feb 2016 01:02 AM (IST)
लो-वोल्टेज व ओवर लोडिंग से मिलेगी निजात

जागरण संवाददाता, देहरादून : प्रदेश में ओवर लोडिंग और लो वोल्टेज की समस्या खत्म करने के लिए उत्तराखंड पावर कार्पोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) 49 सब स्टेशन बनाएगा। जबकि, इनसे अलग अगले महीने तक सूबे में 15 नए सब स्टेशनों पर विद्युत उत्पादन शुरू हो जाएगा। वित्तीय वर्ष 2015-16 में अब तक यूपीसीएल ने 17 नए सब स्टेशनों पर विद्युत उत्पादन शुरू कर दिया है। इसके अलावा 49 में से 25 सब स्टेशनों के लिए जमीन का चिह्नीकरण और टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। लेकिन, प्रस्तावित 24 सब स्टेशनों के लिए जमीन तलाश करना ऊर्जा निगम के लिए टेढ़ी खीर होगी। क्योंकि, पहले भी तमाम सब स्टेशन जमीन न मिलने के कारण अटके रहे हैं। अब जाकर जमीन आवंटित हो सकी हैं।

loksabha election banner

प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं की संख्या तेजी से बढ़ी है। राज्य गठन के वक्त जहां करीब आठ लाख विद्युत उपभोक्ता थे, लेकिन यह संख्या अब करीब 19 लाख हो चुकी है। इस कारण राजधानी समेत प्रदेश के तमाम शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लो-वोल्टेज और ओवर लोडिंग की समस्या से उपभोक्ता हलकान हैं। यूपीसीएल सब स्टेशनों का निर्माण आरएपीडीआरपी, आइपीडीएस योजना के साथ अपने संसाधनों से भी करेगा। ऊर्जा निगम प्रवक्ता मधुसूदन ने बताया कि प्रस्तावित सब स्टेशनों के लिए जमीन तलाशी जा रही है।

चालू हुए सब स्टेशन(2015-16 अब तक)

स्यानाचट्टी गंगोरी, पांडुकेश्वर, गुप्तकाशी, ¨रग रोड रायपुर, तवाघाट, जलाली, शामा, दन्या, कर्मी, मैचोर, नेहरू कॉलोनी, झंकट, प्रतापपुर, पीपलकोटी, रुद्रपुर, गनई।

मार्च 2016 तक ये होंगे शुरू

दूरदर्शन केंद्र, पिरान कलियर, यूपीसीएल मुख्यालय, झाझरा, एमडीडीए कांप्लेक्स, गैंडीखाता, रामनगर, हरिद्वार सेक्टर-2, तीनभीगा, हल्द्वानी

इनकी टेंडर प्रक्रिया हुई पूरी

मिलनविहार, पीपली, एलबीएस मसूरी, चक्का लासेर, साधेपुर, मरोरा सकलाना, बरहानी, आइएचएम नींबूवाला, थराली, मेहलचौरी, भराड़ीसैंण-गैरसैंण, आदिबद्री, रीमा बनलेख, जैंती, मोहनेरी, थौनतेरी, बूगांछीना, चोरगलिया, खटीमा, ईसी रोड, मंगलौर, जसपुर, रुड़की।

ये हैं प्रस्तावित

राजेंद्र नगर देहरादून, सोनप्रयाग, देघाट, रीठा, कुंडा, पित्थूवाला, असकोट, केनिया, पटवाडॉगर, काशीपुर, सितारगंज-द्वितीय, गढ़, मधमनले, पूर्णागिरी, छेलंग, सहस्रधारा रोड, शारमोला, मलसा रोड, गंगापुर, अटारिया रोड, अलीगंज रोड, काशीपुर, हरिद्वार बाइपास देहरादून, जीएमएस रोड देहरादून।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.