Move to Jagran APP

प्रदेशभर में थमे 108 के पहिये, मरीज परेशान

अवशेष वेतन का भुगतान व अन्य लंबित मांगों का समाधान न होने से नाराज आपातकालीन सेवा 10

By JagranEdited By: Published: Thu, 03 Jan 2019 03:00 AM (IST)Updated: Thu, 03 Jan 2019 03:00 AM (IST)
प्रदेशभर में थमे 108 के पहिये, मरीज परेशान
प्रदेशभर में थमे 108 के पहिये, मरीज परेशान

जागरण संवाददाता, देहरादून: अवशेष वेतन का भुगतान व अन्य लंबित मांगों का समाधान न होने से नाराज आपातकालीन सेवा 108 के फील्ड कर्मचारियों ने बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। कर्मचारियों की हड़ताल के कारण प्रदेशभर में 108 एंबुलेंस व खुशियों की सवारी के पहिए थम गए। इसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ा। एंबुलेंस न मिल पाने के कारण मरीजों की जान सांसत में रही। जिस कारण संचालक कंपनी जीवीके ईएमआरआइ के भी हाथ-पांव फूले रहे।

loksabha election banner

प्रदेश में 108 सेवा के अंतर्गत 139 एंबुलेंस और खुशियों की सवारी के 95 वाहन संचालित हो रहे हैं। बुधवार को फील्ड कर्मचारियों के हड़ताल पर रहने से अधिकांश वाहनों का संचालन नहीं हुआ। कंपनी प्रबंधन का दावा है कि 108 सेवा के अंतर्गत 22 एंबुलेंस और खुशियों की सवारी के 13 वाहन संचालित हुए हैं। 108 सेवा बंद होने से सबसे ज्यादा परेशानी दूरदराज के क्षेत्रों से आने वाले लोगों को उठानी पड़ रही है। उन्हें प्राइवेट वाहनों से अस्पताल पहुंचना पड़ा। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं और जच्चा-बच्चा को भी खासी मुश्किल उठानी पड़ी। न प्रसव के लिए अस्पताल जाने को एंबुलेंस मिली और न प्रसव उपरांत जच्चा-बच्चा को घर छोड़ने के लिए खुशियों की सवारी। बता दें, उत्तराखंड 108 एवं केकेएस फील्ड कर्मचारी संघ ने अक्टूबर और नवंबर माह का वेतन और छह माह से भत्ते समेत अन्य मागों को लेकर दो जनवरी से प्रदेशभर में हड़ताल की चेतावनी दी थी। बीते सोमवार कंपनी ने दोनों माह का वेतन और विभिन्न भत्तों के भुगतान कर दिया था। प्रदेश अध्यक्ष नीरज कुमार शर्मा और प्रदेश सचिव विपिन चंद्र जमलोकी का कहना है पूर्व में कर्मचारियों ने अपनी मागों को लेकर आदोलन किया था। कंपनी को इसकी पूर्व में सूचना भी दी गई थी। लेकिन कर्मचारियों का वेतन काट लिया गया। वहीं, अभी अन्य माग भी पूरी नहीं की गई हैं। उन्होंने कहा कि कर्मचारी अवकाश के दिन ड्यूटी करता है तो श्रम कानून के तहत उसे ओवरटाइम का दोगुना भुगतान किया जाए। हर माह पाच तारीख तक वेतन व बिलों का भुगतान, मूल वेतन का निर्धारण श्रम कानून के तहत करने, किसी भी कर्मचारी का अनावश्यक स्थानातरण न करने, अगस्त माह में काटे गए दो दिन के वेतन का अविलम्ब भुगतान और कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए कमेटी के गठन की मांग भी उन्होंने की।

स्वास्थ्य विभाग के ड्राइवर चलाएंगे 108

यूपी-हिमाचल में संचालित 108 से भी मांगे ड्राइवर

जागरण संवाददाता, देहरादून: आपातकालीन सेवा 108 के फील्ड कर्मचारियों की हड़ताल के कारण आम आदमी को समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। ऐसे में अब सरकार व शासन ने वैकल्पिक इंतजाम करने शुरू कर दिए हैं।

बुधवार को संचालक कंपनी के स्टेट हेड मनीष टिंकू ने एनएचएम के मिशन निदेशक एवं अपर सचिव युगल किशोर पंत व स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. टीके पंत से मुलाकात कर उन्हें हर पहलू से अवगत कराया। जिस पर अब समस्त जनपदों के मुख्य चिकित्साधिकारियों को 108 के संचालन के लिए तत्काल विभागीय चालक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। इनकी मदद से 108 एंबुलेंस व खुशियों की सवारी का संचालन किया जाएगा। वहीं पड़ोसी राज्य उप्र व हिमाचल में संचालित 108 सेवा से भी मदद मांगी गई है। उनसे भी चालक उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है। कंपनी का दावा है कि गुरुवार तक अधिकांश वाहन संचालित होने लगेंगे। जबकि कर्मचारियों का दावा है कि संगठन की राष्ट्रीय इकाई का समर्थन उन्हें मिला है। लिहाजा उत्तर प्रदेश व हिमाचल का कोई भी कर्मचारी ड्यूटी के लिए उत्तराखंड नहीं आने वाला है।

हड़ताली कर्मचारियों को नोटिस जारी

आपातकालीन सेवा 108 को आवश्यक सेवा में शामिल किया गया है। प्रदेश में एस्मा लागू है कंपनी पहले ही हड़ताली कर्मचारियों पर कार्रवाई की बात कह चुकी है। उस पर शासन भी आगाह कर चुका है कि नए टेंडर के बाद भी इन कर्मचारियों से काम नहीं लिया जाएगा। ऐसे में कंपनी ने सख्ती दिखाते हुए हड़ताली कर्मचारियों को नोटिस जारी कर तुरंत काम पर लौटने का अल्टीमेटम दिया है। ऐसा न करने पर उन पर बर्खास्तगी की तलवार लटक गई है। इसके अलावा संचालक कंपनी ने नई नियुक्ति की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। ड्राइवर, ईआरओ व ईएमटी के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी गुरुवार को 108 मुख्यालय में साक्षात्कार के लिए पहुंच सकते हैं।

----------

सभी जनपदों के मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि 108 सेवा के संचालन के लिए आवश्यकतानुसार चालक उपलब्ध कराएं। जबकि उत्तर प्रदेश -हिमाचल से भी मदद ली जा रही है।

डॉ. टीसी पंत, स्वास्थ्य महानिदेशक

----------

108 आवश्यक सेवाओं में शामिल है और एस्मा लागू है। हड़ताली कर्मचारियों को नोटिस भेज दिया है। वह तय अवधि में काम पर नहीं लौटे तो अब बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी।

मनीष टिंकू, स्टेट हेड 108

-----------

कर्मचारियों की कोई भी मांग ऐसी नहीं है जिसे पूरा न किया जा सके। हमें राष्ट्रीय इकाई का भी समर्थन प्राप्त है। ऐसे में उत्तर प्रदेश-हिमाचल से कोई चालक यहां नहीं आएगा।

विपिन जमलोकी, प्रदेश सचिव उत्तराखंड 108 एवं केकेएस फील्ड कर्मचारी संघ


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.