Move to Jagran APP

चम्पावत में शान से लहराया तिरंगा

71वा गणतंत्र दिवस जिले भर में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।

By JagranEdited By: Published: Mon, 27 Jan 2020 11:08 PM (IST)Updated: Tue, 28 Jan 2020 06:14 AM (IST)
चम्पावत में शान से लहराया तिरंगा
चम्पावत में शान से लहराया तिरंगा

संवाद सहयोगी, चम्पावत : देश का 71वा गणतंत्र दिवस जिले भर में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य कार्यक्त्रम पुलिस लाइन में हुआ। जहां मुख्य अतिथि डीएम एसएन पांडेय ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और पुलिस परेड की सलामी ली। जिले के अन्य सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में भी तिरंगा फहराने के साथ ही देश भक्ति के कार्यक्रम आयोजित किए गए।

loksabha election banner

रविवार सुबह स्कूली बच्चों समेत सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने डीएम पांडेय के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाली। प्रभात फेरी गोरलचौड़ से शुरू होकर छतार तक निकाली गई। पुलिस लाइन में हुई परेड का नेतृत्व सीओ ध्यान सिंह ने किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने नागरिकों से उन्नत राष्ट्र के निर्माण को ापसी तालमेल के साथ पूरी निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करने का आह्वान किया। कहा स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की सफलता के लिए सभी लोग इस कार्यक्त्रम को मिशन के रूप में लें। एसपी लोकेश्वर सिंह ने भी गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा हमें जो दायित्व सौंपे गए हैं। उनका निर्वहन ईमानदारी से करते हुए प्रदेश व जनपद को हर क्षेत्र में आगे ले जाएं। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा झाकियों का प्रर्दशन किया। विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं सास्कृतिक दलों के द्वारा सांस्कृतिक एवं देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। वहीं विकास विभाग द्वारा विभिन्न योजनाएं संकलित की गईं। परेड में प्रथम स्थान आइटीबीपी लोहाघाट, द्वितीय स्थान सीमा सुरक्षा बल तथा तीसरे स्थान चम्पावत पुलिस रही।

पुलिस-प्रशासन में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। इसमें मुख्य रूप से सीएमओ डॉ. आरपी खंडूरी, शिक्षा विभाग से बीईओ अंशुल बिष्ट, हरेंद्र शाह समेत कई शिक्षक, जिला सूचना अधिकारी एनएस बिष्ट, डेयरी विकास में उत्कृष्ट कार्य करने पर महिला प्रसार कार्यकर्ता दुर्गा लुंठी, वरिष्ठ कोषाधिकारी हेमेंद्र प्रकाश गंगवार, पशु चिकित्साधिकारी डॉ. जेपी यादव आदि को सम्मानित किया गया। वहीं पुलिस विभाग की ओर थानाध्यक्ष तामली मनीष खत्री, पाटी से योगेश दत्त, एसओजी प्रभारी विरेंद्र सिंह रमौला, एसआइ गोविंद बिष्ट, मंजू पांडे, कांस्टेबल धर्मवीर सिंह, मनोज बैरी, मतलूब खान, दीपक प्रसाद, सद्दाम हुसैन, भुवन पांडेय, कैलाश राम, जल पुलिस प्रताप गडिया, गोताखोर रविंद्र कुमार, जीवन सिंह सौन, दुर्गानाथ, सुनिल आगरी, तुलसी प्रसाद, जीवन चन्द्र, तनवीर आलम, जीवन पांडेय, परविंदर राणा, हरीश राणा, जाकिर हुसैन, नवीन राम, परमजीत सिंह, लाल बाबू को जिलाधिकारी एसएन पांडे व एसपी लोकेश्वर सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

बनबसा में राजकीय महाविद्यालय, डेविड पेंटर हाईस्कूल, प्राइमरी पाठशाला पचपकरिया, केंद्रीय विद्यालय नंबर एक कैंट, केन्द्रीय विद्यालय नंबर दो एनएचपीसी, श्री पूर्णागिरी इंटर कॉलेज भजनपुर, बालिका इंटर कॉलेज, शारदा इंटर कॉलेज, सरस्वती शिशु मंदिर, शहीद उत्तम चंद सरस्वती विद्या मंदिर, मैक्सटन स्ट्राग स्कूल, टनकपुर पावर स्टेशन एनएचपीसी, बनबसा थाना, नगर पंचायत कार्यालय, राजकीय पशु चिकित्सालय, आयुर्वेदिक अस्पताल, अति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मुख्य बाजार आदि तमाम जगहों पर ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर विधायक कैलाश गहतोड़ी की ओर से उनके प्रतिनिधि महेश मुरारी ने पचपकरिया निवासी आन्नद बल्लभ पाडे और सीता देवी को 20 हजार रूपये की आर्थिक मदद प्रदान की।

टनकपुर में पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार, तहसील में एसडीएम दयानंद सरस्वती, कोतवाली में कोतवाल धीरेन्द्र कुमार, वन विभाग में रेंजर महेश सिंह बिष्ट ने तिरंगा फहराया। वहीं जीआइसी में पांडेश्वरनाथ त्रिपाठी ने ध्वजारोहण किया।

लोहाघाट नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम के साथ देश का 71वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। स्थानीय एसडीएम कोर्ट परिसर में एसडीएम आरसी गौतम ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने देश के संविधान के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। छमनियां चौड़ स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक में प्राचार्य आर चंद्रा, 36वीं वाहिनी आइटीबीपी के कमांडेंट सुभाष चंद्र यादव ने ध्वजा रोहण कर हिमवीर जवानों से सलामी ली।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.