Move to Jagran APP

पारस के सिर सजा ताज, 228 वोटों से प्रमोद को हराया

जागरण संवाददाता, चम्पावत : राजकीय महाविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव पर एबीवीपी का परचम लहराया। एबीवी

By JagranEdited By: Published: Sat, 08 Sep 2018 07:13 PM (IST)Updated: Sat, 08 Sep 2018 07:13 PM (IST)
पारस के सिर सजा ताज, 228 वोटों से प्रमोद को हराया
पारस के सिर सजा ताज, 228 वोटों से प्रमोद को हराया

जागरण संवाददाता, चम्पावत : राजकीय महाविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव पर एबीवीपी का परचम लहराया। एबीवीपी ने अध्यक्ष समेत सभी पदों पर जीत दर्ज की। चुनाव में एबीवीपी के अध्यक्ष पद प्रत्याशी पारस महर ने निर्दलीय प्रत्याशी प्रमोद सिंह बडेला को 228 वोटों से करारी शिकस्त देते हुए जीत दर्ज की। मतगणना के बाद विजयी प्रत्याशियों को शपथ दिलाई गई। इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहा।

prime article banner

राजकीय महाविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में शनिवार को अध्यक्ष व विश्व विद्यालय प्रतिनधि के पद पर सुबह साढ़े नौ बजे से मतदान शुरू हुआ। मतदान के लिए दो बूथ बनाए गए थे। सुरक्षा की दृष्टि से भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा। गेट पर मेटल डिटेक्टर से चेकिंग के बाद छात्रों को वोट डालने के लिए भेजा गया। प्रत्याशी भी लगातार वोटरों को रिझाने के लिए हर हथकंडे अपनाते रहे। सूरज चढ़ने के साथ वोट प्रतिशत भी बढ़ने लगा। छात्रा बूथ पर छात्राओं की लंबी लाइन लग गई। कॉलेज में डेढ़ बजे तक मतदान हुआ। जिसमें 874 वोटरों में से 710 वोटरों ने मतदान किया। जिसमें सर्वाधिक मतदान 450 छात्राओं ने किया। कुल 86.65 फीसद मतदान हुआ। दोपहर दो बजे वोटों की गिनती शुरू हुई। दोनों ही राउंड में एबीवीपी प्रत्याशी पारस महर आगे रहे। पारस ने निर्दलीय प्रत्याशी प्रमोद को 228 वोटों से हराया। पारस को 465 तो प्रमोद को 227 वोट मिले। वहीं विवि प्रतिनिधि पद पर एबीवीपी के विजय राम व निर्दलीय नीरज रावत के बीच कांटे की टक्कर हुई। जिसमें विजय ने नीरज को 15 वोटों से हराकर जीत दर्ज की। विजय को 332 व नीरज को 317 वोट मिले। इसके अलावा छात्र उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी की पूजा गोस्वामी, संयुक्त सचिव अरुण उप्रेती, कोषाध्यक्ष शुभम गिरी, उपाध्यक्ष रमेश चंद्र, महासचिव पूरन सिंह को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। अंत में प्रभारी प्रचार्या डॉ. तनुजा बिष्ट ने निर्वाचित पदाधिकारियों को पद व गोपनियता की शपथ दिलाई। इस दौरान मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. बीपी ओली, डॉ. पारूल बोहरा, डॉ. पूनम, डॉ. ओमकार चतुर्वेदी, डॉ. संजय बिष्ट, डॉ. प्रशांत जोशी, डॉ. धीरज गहतोड़ी, कोतवाल सलाहउद्दीन खान, एसएसआइ जसवीर सिंह चौहार, विनोद यादव, सोनू सिंह, ज्योति समेत एलआईयू, एसओजी व कॉलेज के कर्मचारी मौजूद रहे। कॉलेज बार वोटिंग प्रतिशत

कॉलेज कुल वोटर मतदान प्रतिशत

चम्पावत 874 710 86.65

टनकपुर 968 782 80.78

बनबसा 137 105 76.64 किसको कितने मिले वोट

अध्यक्ष पद

नाम वोट

पारस सिंह महर 465

प्रमोद बडेला 227

नोट 2

अवैध 16 विश्व विद्यालय प्रतिनिधि

नीरज सिंह रावत 317

विजय राम 332

नोटा 9

अवैध 52 शहर में निकाला विजय जुलूस

एबीवीपी के सभी पदों पर विजयी होने पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने निर्वाचित पदाधिकारियों के साथ शहर में ढोल नगाड़ों के साथ विजय जुलूस निकाला। इस दौरान छात्रों ने जमकर गुलाल से होली भी खेली। अध्यक्ष समेत सभी पदाधिकारियों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। निर्विरोध प्रत्याशियों के अंदर जाने को नोकझोंक

मतदान के दौरान एबीवीपी के निर्विरोध चार पदों के प्रत्याशियों को कॉलेज के अंदर न जाने पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं की पुलिस व कॉलेज प्रशासन से काफी नोकझोंक हुई। इस पर प्राचार्य ने कहा कि जो प्रत्याशी निर्विरोध हो चुके हैं। उनका मतदान में क्या काम है। अब वह सीधे शपथ ग्रहण में आएं। जिससे वह शपथ ले सकें। बाद में छात्र शांत हुए और मतदान शांतिपूर्वक हुआ। पूर्व अध्यक्ष की नाकामी का मिला एबीवीपी को फायदा

पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष नाथ सिंह बोहरा व अन्य पदाधिकारियों के कार्यकाल में कॉलेज में विकास कार्य न कराए जाने के कारण एबीवीपी को इस बार छात्र संघ चुनाव में इसका फायदा उठाया। एबीवीपी प्रत्याशियों ने प्रचार के दौरान छात्रों के बीच इस बात को प्रमुखता से रखा। जिस कारण एबीवीपी को यह जीत हासिल हुई। मोहित व पूजा ने दिया पहला वोट

मतदान सुबह साढ़े नौ बजे शुरू हुआ। जिसमें पहला वोट बीकॉम तृतीय सेमेस्टर के मोहित सिंह व बीएससी प्रथम सेमेस्टर की पूजा बिष्ट ने पहला वोट दिया। छात्राएं बनी किंग मेकर

वर्तमान छात्रसंघ चुनाव में सभी जगह छात्राएं किंग मेकर के रूप में उभरी है। चम्पावत कॉलेज में हुए चुनाव में पड़े 710 वोट में 450 वोट छात्राओं ने दिए हैं। इतनी संख्या होने के बाद भी दुर्भाग्य की बात है कि अध्यक्ष पद पर किसी भी छात्रा ने दावेदारी नहीं की। जनपद में केवल बनबसा कॉलेज में सुरभि चंद ने दावेदारी की और जीत दर्ज की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.