Move to Jagran APP

बरात में गई मैक्स खाई में गिरी, एक की मौत, आठ की हालत गंभीर

संवाद सहयोगी लोहाघाट बाराकोट विकास खंड के गल्लागांव तपनौला कालशेन मंदिर के समीप बरात

By JagranEdited By: Published: Fri, 24 May 2019 10:59 PM (IST)Updated: Fri, 24 May 2019 10:59 PM (IST)
बरात में गई मैक्स खाई में गिरी, एक की मौत, आठ की हालत गंभीर
बरात में गई मैक्स खाई में गिरी, एक की मौत, आठ की हालत गंभीर

संवाद सहयोगी, लोहाघाट : बाराकोट विकास खंड के गल्लागांव तपनौला कालशेन मंदिर के समीप बरात से लौट रही मैक्स के खाई में गिरने 12 लोग घायल हो गए। जबकि एक युवक की मौत हो गई। प्राथमिक उपचार के बाद आठ घायलों को हायर सेंटर रेफर किया।

loksabha election banner

गुरुवार को बाराकोट के रैघाव से नेपाल सीमा से लगे मड़लक गांव के मचपीपल बरात गई हुई थी। शाम को बारात वापसी के समय मैक्स यूके 03 टीए 0030 अनियंत्रित होकर 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। वाहन गिरने की आवाज सुनकर सुई गांव के ग्रामीण घटना स्थल की ओर दौड़ पडे़। वाहन दुर्घटना की खबर आग की तरह फैल गई आस पास के गांव के युवकों ने घटना स्थल पर पहुंच कर मदद की। सूचना के बाद मौके में पहुंची पुलिस और फायर की टीम ने रेस्क्यू कर घायलों को खाई से बाहर निकाला। कुछ देर बाद दलबल के साथ सारे उपकरणों को लेकर छमनियां चौड़ स्थित आइटीबीपी की रेस्क्यू टीम ने घायलों को खाई से बाहर निकाला। सभी घायलों को उपचार लिए सीएचसी लोहाघाट लाया गया। घटना में चंदन सिंह अधिकारी 18 पुत्र रंजीत अधिकारी निवासी सिब्योली सिमलखेत की मौत हो गयी। घटना से परिवार में कोहराम मच गया।

--

गंभीर रूप से घायलों को हायर सेंटर किया रेफर

लोहाघाट: गंभीर रूप से घायल सौरभ सिंह 16पुत्र नारायण सिंह निवासी रैघाव, किशोर सिंह 19 पुत्र मान सिंह निवासी रैघाव, गिरधर सिंह 48 पुत्र शेर सिंह निवासी बकरियाजूला,सूरज सिंह 21पुत्र हरी सिंह निवासी रैघाव, पूरन सिंह 36 पुत्र बची सिंह रावत निवासी द्वाराहाट रानीखेत, दलीप सिंह 20पुत्र दीवान सिंह बकरियाजूला कामाच्युला, कृष्ण सिंह अधिकारी 18 पुत्र तेज सिंह अधिकारी रैघाव,सूरज सिंह 21 पुत्र हरि सिंह निवासी रैघाव को सिर व शरीर में गंभीर चोंटे होने के कारण हायर सेंटर रेफर किया गया।

--

इन घायलों का सीएचसी में चल रहा है उपचार

लोहाघाट: घटना के बाद मामूली रूप से घायल नीरज सिंह अधिकारी 18 पुत्र बहादुर सिंह अधिकारी रैघाव, पान सिंह अधिकारी 36 पुत्र दीवान सिंह अधिकारी बकरियाजूला, राजू अधिकारी 30 पुत्र नारायण सिंह अधिकारी निवासी रैघाव, बलवंत सिंह अधिकारी 26 पुत्र लाल सिंह अधिकारी निवासी बकरियाजूला का उपचार सीएचसी लोहाघाट में चल रहा है।

--

चिकित्सा टीम ने किया उपचार

लोहाघाट : मैक्स वाहन दुर्घटना होने की सूचना पर चम्पावत से एसीएमओ डॉ. कुलदीप सिंह यादव, सीएमएस डॉ. आरके जोशी, डॉ. एचएस ऐरी भी लोहाघाट अस्पताल पहुंच गए। वहीं चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मंजीत सिंह ने नेतृत्व में डॉ. जुनैद, डॉ. रवींद्र सिंह बोहरा ने मिलकर मरीजों का उपचार किया।

--

घटना के बाद अस्पताल में रहे मौजूद

लोहाघाट : वाहन दुर्घटना की खबर मिलते ही क्षेत्रीय विधायक पूरन सिंह फत्र्याल, जिलाधिकारी रणवीर सिंह चौहान, एडीएम टीएस मर्तोलिया, एसडीएम शिप्रा जोशी, ब्लाक प्रमुख निर्मल माहरा, सुभाष बगौली, मनोहर सिंह ढेक, प्रभारी थानाध्यक्ष हेमंत कठैत सहित विभिन्न सामाजिक राजनीतिक संगठनों के लोगों मौजूद थे।

--

घटना स्थल पर सड़क में लगे मिट्टी के ढेर

लोहाघाट: घटना स्थल पर सड़क किनारे निजी टेलीकॉम कंपनी द्वारा खोदी गई मिट्टी से सड़क में डाली गई है। क्षेत्र के लोगों का कहना है गलचौड़ा से गल्लागांव के समीप कई स्थानों पर मिट्टी पड़ी है। शीघ्र मिट्टी नहीं हटाई गई तो और बड़ी घटना हो सकती है। लोगों ने शीघ्र लोनिवि सड़क में पड़ी मिट्टी हटाने की मांग की है।

--

घटना स्थल सबसे पहले पहुंचे युवा

लोहाघाट: घटना के बाद सबसे पहले पहुंचने वाले लोगों में योगेश ओली, ग्राम प्रधान मनोज ओली, श्याम पांडेय, किरन कालाकोटी, प्रकाश राम, दीपक चंद्र, दीपक कुमार, रनजीत सिंह,राकेश सिंह सहित गल्लागांव, सुई, कालाकोट, गलचौड़ा सहित मार्ग में आवाजाही करने वाले लोग भी मदद को आगे आए।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.