Move to Jagran APP

CM Holi Milan: होली गीतों पर झूमे पुष्‍कर सिंह धामी, कहा- जल्द हरिद्वार जैसा स्वरूप लेगा टनकपुर का शारदा घाट

CM Holi Milan टनकपुर व बनबसा में होली मिलन समारोह में शामिल हुए सीएम धामी ने कहा कि होली रंगों का पर्व है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि टनकपुर शारदा घाट को हरिद्वार की तर्ज पर विकसित करने का काम जल्द साकार रूप लेगा।

By vinay sharmaEdited By: Nirmala BohraPublished: Sun, 05 Mar 2023 09:00 AM (IST)Updated: Sun, 05 Mar 2023 09:00 AM (IST)
CM Holi Milan: होली गीतों पर झूमे पुष्‍कर सिंह धामी, कहा- जल्द हरिद्वार जैसा स्वरूप लेगा टनकपुर का शारदा घाट
CM Holi Milan: सीएम पुष्कर सिंह धामी होली गीतों पर झूमे

टीम जागरण , टनकपुर-बनबसा : CM Holi Milan: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि टनकपुर शारदा घाट को हरिद्वार की तर्ज पर विकसित करने का काम जल्द साकार रूप लेगा। विश्व प्रसिद्ध पूर्णागिरि धाम आने वाले भक्तों को शारदा घाट पर सुबह-शाम आरती का अवसर मिलेगा।

loksabha election banner

टनकपुर व बनबसा में होली मिलन समारोह में शामिल हुए सीएम धामी ने कहा कि होली रंगों का पर्व है। रंगों का त्योहार सभी के जीवन में खुशियों के रंग भरे, ऐसी कामना करता हूं। 

टनकपुर के गांधी मैदान में आयोजित समारोह में सीएम धामी ने लोहाघाट से श्री राम सेवा सांस्कृतिक रामलीला कमेटी के अध्यक्ष जीवन सिंह मेहता, पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा के नेतृत्व में पहुंचे होल्यारों ने मनमोहक होली प्रस्तुत की।

लोहाघाट की होली पूरे प्रदेश में सबसे आदर्श होली

सीएम धामी ने कहा कि लोहाघाट की होली पूरे प्रदेश में सबसे आदर्श होली है। लोहाघाट रंग महोत्सव की वीडियो व समाचार देखकर वह गदगद हो गए थे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम होने से वह लोहाघाट रंग महोत्सव में शामिल नहीं हो सके, इसका उन्हें मलाल है। इस दौरान जनता को संबोधित करते सीएम धामी ने कहा कि सरकार आदर्श चंपावत की दिशा में प्रयासरत है।

विकास कार्यों से ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक व धार्मिक आयोजनों से भी चंपावत जिला प्रदेश में अव्वल होगा। पूर्णागिरि धाम आने वाले श्रद्धालु गोलज्यू, मां बाराही, सप्तेश्वर, श्यामला ताल समेत चंपावत जिले के दूसरे पर्यटक स्थलों के दर्शकों को पहुंचे, इसके प्रयास किए जा रहे हैं। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

जिले को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगा। सीएम धामी ने कहा केंद्र व राज्य सरकार की नीतियां सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की भावना से काम कर रही है। राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष तक उत्तराखंड को भारत का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाना और विकल्प रहित संकल्प के सााथ आगे बढ़ रही है।

इससे पहले सीएम धामी व उनकी पत्नि गीता धामी का कार्यकर्ताओं ने पुष्पवर्षा व फूलमाला से स्वागत किया। अबीर लगाकर होली की बधाई दी। सीएम ने टनकपुर गांधी मैदान व बनबसा के गुदमी, भजनपुर व आर्मी कैंप कार्यालय में लोगों के साथ मिलकर होली गई।

सीएम धामी व सांसद भट्ट होली गीतों पर झूमे

उत्तराखंड जनजाति एवं अंतरराष्ट्रीय थारु सम्मेलन में थारु, बुक्सा, जोनसारी, वनराजि एवं सोका सभी प्रदेश की पांचों जनजातियों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान आयोजित होली गीतों पर सीएम पुष्कर धामी, सांसद अजय भट्ट समेत अतिथि होली गीतों पर जमकर थिरके। उन्होंने परंपरागत तरीके से होली खेली।

इन समितियों के कलाकारों ने प्रस्तुत किए कार्यक्रमउत्तराखंड जनजाति एवं अंतरराष्ट्रीय थारु सम्मेलन में प्रदेश ही नहीं बल्कि झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़ एवं नेपाल से आयी विभिन्न समितियों के कलाकारों ने झांकी निकालने के साथ अपनी जनजाति संस्कृति से जुड़े रंगारग, होली, झीझी नृत्य प्रस्तुत किए। जिन्हें लोगों ने खूब सराहा। 

सीएम धामी ने हर्बल रंगों का किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सदाबहार शहरी आजीविका मिशन कंजाबाग की महिलाओं द्वारा बनाए गए होली हर्बल रंगों का कंजाबाग तिराहे पर शुभारंभ किया। सीएम धामी ने उनके बनाए गए हर्बल रंगों की तारीफ करते हुए कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाएं स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बन रही हैं।

इस मौके पर ममता ओली, शीला जोशी, गीता पांडे, निशा जोशी, कीर्ति राणा, कैदावती, शारदा देवी, चांदनी, कमला देवी, बसंती देवी, लीला देवी, रोशनी देवी, किरन, गोकुल ओली, महेश राणा, किशोर जोशी, विमला बिष्ट, ललित बिष्ट, राजेंद्र बिष्ट, गोपालनाथ गोस्वामी आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.