Move to Jagran APP

देवीधुरा में बग्वाल मेले का आगाज, सात अगस्‍त को होगा पत्‍थरों से युद्ध

प्रदेश के वन मंत्री डा. हरक सिंह रावत ने आज देवीधुरा में आयोजित होने वाले उत्तर भारत के प्रसिद्ध बग्वाल मेले का दीप प्रज्ज्वलन कर उद्घाटन किया।

By Sunil NegiEdited By: Published: Thu, 03 Aug 2017 04:29 PM (IST)Updated: Thu, 03 Aug 2017 08:45 PM (IST)
देवीधुरा में बग्वाल मेले का आगाज, सात अगस्‍त को होगा पत्‍थरों से युद्ध
देवीधुरा में बग्वाल मेले का आगाज, सात अगस्‍त को होगा पत्‍थरों से युद्ध

चंपावत, [जेएनएन]: प्रदेश के वन, पर्यावरण, आयुष, श्रम, सेवायोजन, प्रशिक्षण मंत्री डा. हरक सिंह रावत ने आज देवीधुरा में आयोजित होने वाले उत्तर भारत के प्रसिद्ध बग्वाल मेले का दीप प्रज्ज्वलन कर उद्घाटन किया और मेले के शुभारंभ की घोषणा की। उन्‍होंने ने इस मौके पर कहा कि अब वन विभाग सड़क निर्माण, विकास कार्यों में बाधक नहीं बनेगा, लेकिन सभी को पेड़ लगाने के साथ उसका संरक्षण भी करने का संकल्प लेना होगा।

loksabha election banner

उन्होंने स्कूली बच्चों के साथ सभी उपस्थित लोगों को पेड़ लगाने का संकल्प भी दिलाया। उन्होंने जीवन के लिए पेड़ों को प्रथम पायदान पर रखते हुए पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी का इसमें उपयोग करने को कहा।

 इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों के माध्यम से मंत्री का स्वागत किया। बता दें सात अगस्‍त को रक्षाबंधन के दिन पत्‍थरों से युद्ध करने की परंपरा है। 

मेला कमेटी द्वारा स्वागत पत्र एवं मांग पत्र मंत्री को दिए। उससे पहले पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दिनेश मेहता को रावत ने सम्मानित किया।

उद्घाटन के अवसर पर विधायक पूरन फर्त्याल, कैलाश गहतोड़ी, राम सिंह कैंड़ा, मेले के संरक्षक लक्ष्मण सिंह लमगड़िया, मेला समिति अध्यक्ष खीम सिंह लमगड़िया, जिलाधिकारी डा. अहमद इकबाल, पुलिस अधीक्षक रामचंद्र राजगुरू, अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा, आरसी गौतम, पुलिस क्षेत्राधिकारी केएस कफलिया, बाराकोट के ब्लाक प्रमुख निर्मल महरा सहित तमाम अधिकारी, जनप्रतिनिधि व लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में रक्षा बंधन पर बहनों को मुफ्त सफर की सौगात 

यह भी पढ़ें: पौने तीन घंटे का ही होगा रक्षा बंधन का पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त

यह भी पढ़ें: बहनों का प्यार लेकर भारत रक्षा रथ सरहद हुआ रवाना


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.