Move to Jagran APP

तहसील दिवस व बहुउद्देशीय शिविर में उठी तमाम समस्याएं

संवाद सहयोगी, टनकपुर : जीजीआइसी में मंगलवार को आयोजित तहसील दिवस व बहुउद्देशीय शिविर में

By JagranEdited By: Published: Tue, 05 Jun 2018 10:02 PM (IST)Updated: Tue, 05 Jun 2018 10:02 PM (IST)
तहसील दिवस व बहुउद्देशीय शिविर में उठी तमाम समस्याएं
तहसील दिवस व बहुउद्देशीय शिविर में उठी तमाम समस्याएं

संवाद सहयोगी, टनकपुर : जीजीआइसी में मंगलवार को आयोजित तहसील दिवस व बहुउद्देशीय शिविर में पेयजल, बिजली समेत दर्जनों समस्याएं उठी। जिसमें कई समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शिविर के शुभारंभ से पूर्व विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सभी अधिकारियों ने जीजीआइसी परिसर में पौध रोपण किया। उसके बाद सीडीओ एसएस बिष्ट की अध्यक्षता में शिविर का शुभारंभ हुआ। शिविर में सिंचाई व्यवस्था में सुधार लाने, पेयजल लाईनों की मरम्मत करने, एनआरएलएम आवेदनों में शीघ्र कार्यवाही करने, श्रम विभाग में पंजीकरण करने, टनकपुर व पचपकरिया गाव में सोलर लाइट लगाने, छीनीगोठ गाव में झूल रहे बिजली के तारों को सही करने, नलकूपों से समय पर पानी उपलब्ध कराने, उज्जवला योजना में नाम दर्ज कराने, स्वास्थ बीमा योजना का लाभ दिलाने, देवीपुरा में जॉब कार्ड बनाने समेत तमाम समस्याएं लोगों द्वारा उठाई गई। बाद में शिविर में पहुंचे अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा ने भी लोगों की समस्याओं को सुनकर अधिकारियों से शिकायतों का त्वरित व ठोस निस्तारण सुनिश्चित करने के आदेश दिए। सीडीओ बिष्ट ने कहा कि समय पर समस्याओं का निस्तारण न होने से लोगों को एक ओर जहा सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल पाता है। वहीं बार-बार कार्यालय के चक्कर लगाने से उनके समय व धन की बर्बादी होती है। शिविर में एसडीएम अनिल चंयाल, तहसीलदार पूनम पंत, डीएफओ केएस बिष्ट, सहायक निदेशक डेयरी एनएस डुगरियाल, जीएम डीआइसी, जीबी जोशी, ग्रामोद्योग अधिकारी एनसी कोठारी, जिला खेलधिकारी आरएस धामी, चिकित्साधिक्षक एचएस हयाकी, डा रश्मि पंत समेत तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

loksabha election banner

शिविर में इनको मिला लाभ शिविर में चिकित्सा विभाग द्वारा 16 विकलाग प्रमाण पत्र जारी किए गए। 98 ओपीडी व 48 लोगों के दातों का परीक्षण किया गया। आयुर्वेदिक चिकित्सालय द्वारा लगाए गए शिविर में 45 व होम्योपैथिक में 57 ओपीडी जाच की गई। वही उद्योग विभाग द्वारा 20, पर्यटन द्वारा 16, कृशि द्वारा 25, समाज कल्याण द्वारा 30, खादी विभाग द्वारा 15 व बाल विकास द्वारा 15 विभिन्न योजनाओं के पपत्र बाटे गए। जल संस्थान व विद्युत विभाग द्वार बिल जमा किए गए। शिविर में राजस्व द्वारा 66, ग्राम्य विकास द्वारा बीपीएल के आठ, श्रम के 10, मनरेगा के चार प्रमाण पत्र जारी करने के साथ 15 परिवार रजिस्ट्री की नकल जारी की गई। पशु पालन विभाग द्वारा 130 पशु पालकों को पशुओं के लिए दवा वितरण के साथ 59 पशुओं का टीकाकरण भी किया गया। उद्यान विभाग, कृषि विभाग, समाज कल्याण बाल विकास आदि विभागों द्वारा शिविर में स्टाल लगाकर योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.