Chamoli News: पत्नी और बेटी की हत्या में हरियाणा निवासी व्यक्ति दोषी, धारदार हथियार से किया था कत्ल, कल सुनाई जाएगी सजा
चमोली में धार्मिक यात्रा के दौरान पत्नी और बेटी की हत्या करने में अंबाला हरियाणा निवासी व्यक्ति पर दोष सिद्ध हो गया है। सजा पर बुधवार को सुनवाई होगी। ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर चमोली: जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेंद्र दत्त ने वर्ष 2017 में गोविंदघाट में हेमकुंड यात्रा पर आए अंबाला (हरियाणा) निवासी जसवीर सिंह को पत्नी और पुत्री की हत्या का दोषी पाया है। अभियुक्त को सजा पर सुनवाई बुधवार को होगी।
होटल में हत्या से फैली थी सनसनी
हेमकुंड यात्रा के बेस कैंप गोविंदघाट में 29 मई 2017 को एक महिला और उसकी पुत्री की होटल के कमरे में हत्या से सनसनी फैल गई थी। 29 मई की सुबह जब कमरे से खून बरामदे तक पहुंचा तो होटल कर्मियों को कमरे में अनहोनी की आशंका हुई।
कार से आए थे हेमकुंड यात्रा पर
इस कमरे में वारदात हुई थी, उसमें 599-9 सेक्टर ए अंबाला, निवासी जसवीर सिंह पत्नी जसविंदर कौर व बेटी सिमरन के साथ ठहरे हुए थे। बताया कि वह कार से हेमकुंड यात्रा पर आए थे।
दरवाजा तोड़कर खोला कमरा
होटल स्वामी मनीष सनवाल ने इसकी सूचना पुलिस को दी तथा पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि कमरे में मां बेटी की लहूलुहान लाश पड़ी है, जबकि आरोपित जसवीर सिंह मौके से फरार था।
आरोपित को देहरादून के आइएसबीटी से किया गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपित जसवीर को देहरादून के आइएसबीटी से गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसकी कार गौचर से बरामद की गई थी। आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने गोविंदघाट व जोशीमठ के बीच बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर टैयापुल के पास अलकनंदा नदी के किनारे से हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार बरामद किया था। मामले में अभियोजन पक्ष ने न्यायालय में 21 गवाहों के बयान दर्ज कराए।
फांसी की सजा सुनाने की मांग
मामले की सुनवाई के दौरान जिला शासकीय अधिवक्ता व फौजदारी प्रकाश भंडारी व शासकीय अधिवक्ता कुलदीप बर्त्वाल ने अपराध को गंभीर बताते हुए आरोपित को फांसी की सजा सुनाने की मांग की। जिला शासकीय अधिवक्ता प्रकाश भंडारी ने बताया कि सजा को लेकर सुनवाई बुधवार को होगी।
प्रापर्टी डीलर था पत्नी और बेटी का हत्यारा
जसवीर सिंह पेशे से प्रापर्टी डीलर था। बताया गया कि जसविंदर कौर के नाम दर्ज नूरपुर अंबाला में साढे़ पांच एकड़ जमीन भी आरोपित ने बेची थी। इसके अलावा, अंबाला शहर में स्थित मकान भी कुछ ही दिनों पूर्व बेचकर परिवार के साथ आया था। बताया गया कि जसविंदर कौर की पहले किसी और से शादी हुई थी। पहले पति के मौत के बाद जसविंदर कौर ने प्रापर्टी डीलर जसवीर से दूसरी शादी की थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।