टीम जागरण, देहरादून: Uttarakhand News: कहते हैं कि कड़ी मेहनत व दृढ इच्छाशक्ति से बड़े से बड़े लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। ऐसा ही कुछ काम कर दिखाया उत्तराखंड के चमोली जिले के रहने वाले एथलीट परमजीत सिंह बिष्ट ने।

जापान में आयोजित एशियन रेस वाकिंग चैंपियनशिप की 20 किमी वाक रेस में नौवां स्थान प्राप्त कर परमजीत ने पेरिस ओलिंपिक-2024 और वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। परमजीत सिंह के कोच गोपाल बिष्ट के अनुसार, परमजीत की ओलिंपिक की राह कड़ी मेहनत व दृढ इच्छाशक्ति से खुली।

देश के लिए ओलिंपिक में मेडल जीतने का लक्ष्य

परमजीत का स्कूल के दिनों से ही देश के लिए ओलिंपिक में मेडल जीतने का लक्ष्य रहा। राजकीय इंटर कालेज, बैरागना में खेल प्रशिक्षक गोपाल बिष्ट बताते हैं कि वर्ष 2017 से परमवीर ने उनके निर्देशन में स्कूल से ही वाक रेस की तैयारी शुरू कर दी थी।

आसपास उपयुक्त मैदान नहीं होने पर वह गोपेश्वर में किराये पर कमरा लेकर तैयारी करने लगे। स्कूल गेम्स फेडरेशन आफ इंडिया के अंडर-17 व अंडर-19 आयु वर्ग के रिकार्ड भी परमजीत के नाम हैं। खेलो इंडिया में भी परमजीत ने स्वर्ण पदक जीता था।

इसके अलावा फेडरेशन की ओर से आयोजित कई प्रतियोगिताओं में भी परमजीत ने पदक जीते हैं। हांगकांग में हुई एशियन यूथ चैंपियनशिप में भी उन्होंने कांस्य पदक जीता। वह अपने खेल को निरंतर निखारने का प्रयत्न करते हैं।

उन्होंने उम्मीद जताई है कि परमजीत पेरिस ओलिंपिक में पदक जीतकर देश का मान बढ़ाएंगे। परमजीत बिष्ट बीते वर्ष खेल कोटे से इंडियन नेवी में चयनित हो गए थे। तब से वह साईं सेंटर बेंगलुरु में अभ्यास कर रहे हैं।

पढ़ाई में अव्वल रहे परमजीत

कोच गोपाल बिष्ट ने बताया कि एथलीट परमजीत सिंह बिष्ट खेल के साथ पढ़ाई में भी अव्वल रहे हैं। परमजीत ने दसवीं व बारहवीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास की। अभी परमजीत स्नातक कर रहे हैं। परमजीत के पिता जगत सिंह किसान हैं। उनकी माता ग्रहणी हैं।

चमोली पुलिस ने इसके लिए परमजीत को शुभकामनाएं दी हैं और कहा है कि जनपद व देश का नाम रोशन करने पर चमोली पुलिस को आप पर गर्व है। परमजीत भारतीय नौ सेना में कार्यरत हैं।

मानसी नेगी ने भी वॉक रेस में हासिल किया गोल्ड मेडल

इससे पहले उत्तराखंड के चमोली जिले की एथलीट बेटी मानसी नेगी ने तमिलनाडु में हुई 82वीं ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स चैंपियनशिप में एक घंटा 41 मिनट में 20 किमी वॉक रेस में गोल्ड मेडल हासिल किया है।

Edited By: Nirmala Bohra