Move to Jagran APP

इस तरह पहाड़ों में चलाते थे नकली नोट, चढ़े पुलिस के हत्थे

कर्णप्रयाग पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो युवकों को छह लाख चार हजार के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

By Raksha PanthariEdited By: Published: Sat, 14 Jul 2018 06:33 PM (IST)Updated: Sun, 15 Jul 2018 05:17 PM (IST)
इस तरह पहाड़ों में चलाते थे नकली नोट, चढ़े पुलिस के हत्थे
इस तरह पहाड़ों में चलाते थे नकली नोट, चढ़े पुलिस के हत्थे

कर्णप्रयाग, [जेएनएन]: पुलिस ने दो युवकों को छह लाख चार हजार के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम की कामयाबी पर पुलिस अधीक्षक ने 2500 के ईनाम की घोषणा की है। पुलिस को इन आरोपितों से नकली नोटों के नेटवर्क तक पहुंचने की उम्मीद है। 

loksabha election banner

गौचर चौकी प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि गौचर हवाई पट्टी के पास दो युवक संदिग्ध हालत में घूम रहे हैं। उनके पास नकली नोट हैं। उपनिरीक्षक आशीष रबियान ने तत्काल एसओजी व पुलिस टीम के साथ घेराबंदी कर दोनों युवकों को पकड़ लिया। आरोपितों की पहचान अरुण कौशल (39 वर्ष) पुत्र रामकिशन कौशल निवासी प्रेम नगर बाजार डोईवाला, जिला देहरादून व पंकज रावत (26 वर्ष) पुत्र खेम सिंह निवासी बाबू लाल चौक थाना मुनीरिका, दिल्ली हाल निवासी सहस्रधारा के रूप में हुई। 

पुलिस ने युवकों के पास से दो हजार के 302 नकली नोट बरामद किए। आरोपितों ने बताया कि नकली नोट देहरादून से लाए हैं। वे पहले भी नकली नोट चला चुके हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि पहाड़ के लोगों को नकली और असली नोटों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, इसलिए वो यहां नकली नोट चलाने आए थे। अगर किसी दुकान या लोगों में यह नोट नहीं चलते तो दूर गांव के इलाकों में जड़ी बूटी, कीड़ा जड़ी, खाल खरीदने का प्रयास कर वे इन नोटों को चलाते हैं। 

एसपी तृप्ति भट्ट ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ कोतवाली कर्णप्रयाग में मुकदमा पंजीकृत कर पूछताछ में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल हुई है। बताया कि आरोपितों ने पुलिस को स्कैन कर खुद ही नकली नोट बनाने की बात कही है। पुलिस नकली नोटों के बड़े गिरोह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि नकली नोट के इस गोरखधंधे को लेकर देहरादून सहित अन्य जगहों पर छापेमारी की जा रही है। 

आरोपितों को पकड़ने वाली टीम में गौचर चौकी प्रभारी आशीष रबियान के अलावा एसओजी के कांस्टेबल धीरेंद्र सिंह, अरविंद, अरुण गिरी, गौचर चौकी के कांस्टेबल जयवीर, अजय रौथाण शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें: फरीदाबाद के बिल्डर भाइयों की कार में रखे 29 लाख जब्त

यह भी पढ़ें: अवैध शराब की तस्करी में लिप्त तीन महिलाओं पर गुंडा एक्ट

यह भी पढ़ें: आबकारी विभाग की टीम ने शराब की 18 पेटी के साथ दो युवक दबोचे


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.