Move to Jagran APP

मतदान को लेकर उत्साह , रात्रि तक हुआ मतदान

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर: चमोली जिले में मतदान को लेकर उत्साह रहा। जिले में नगर पालिका परिष

By JagranEdited By: Published: Sun, 18 Nov 2018 11:05 PM (IST)Updated: Sun, 18 Nov 2018 11:05 PM (IST)
मतदान को लेकर उत्साह , रात्रि तक हुआ मतदान
मतदान को लेकर उत्साह , रात्रि तक हुआ मतदान

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर: चमोली जिले में मतदान को लेकर उत्साह रहा। जिले में नगर पालिका परिषद में सबसे अधिक मतदान गौचर में 68.73 व सबसे कम मतदान गोपेश्वर 59.27 में हुआ।

loksabha election banner

गोपेश्वर नगर पालिका परिषद में प्राथमिक विद्यालय सगर बूथ, नगर पालिका जोशीमठ के परसारी, ¨सहधार व मारवाड़ी , गौचर के बंदरखंड पर रात तक लाइन लगी रही।

नगर पालिका गोपेश्वर में कुल मतदाता 12900 है इसमें से 7646 मतदाताओं ने मतदान किया । गोपेश्वर का प्रतिशत 59.27 रहा । गोपेश्वर के सगर बूथ पर रात्रि 8:25 बजे तक मतदान हुआ। नगर पालिका परिषद जोशीमठ में भी मतदाताओं में खासा उत्साह था। 5279 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। इस नगर पालिका में कुल 7795 मतदाता हैं।

नगर पालिका परिषद कर्णप्रयाग में मतदान को लेकर सुबह से ही उत्साह था। दिन गुजरने के साथ मतदान प्रतिशत भी बढ़ा। यहां पर 65.36 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां कुल 7899 मतदाताओं में से 5172 ने मताधिकार का प्रयोग किया।

नगर पालिका परिषद गौचर में भी 6579 मतदाताओं में मतदान में हिस्सा लिया। 68. 73 प्रतिशत मतदान रहा। इस बूथ पर बंदरखंड मतदान केंद्र में देर सांय तक मतदान होता रहा ।

नगर पंचायत नंदप्रयाग में 69.77 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां 1866 मतदाताओं में से 1302 मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया।

नगर पंचायत पीपलकोटी में 73.95 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां कुल 2568 मतदाताओं में से 1899 ने मताधिकार का प्रयोग किया।

नगर पंचायत थराली में 63.91 प्रतिशत मतदान हुआ। इस सीट पर कुल 1714 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस पालिका में कुल 2682 मतदाता थे।

नगर पंचायत पोखरी में 71.42 प्रतिशत मतदान हुआ। इस सीट पर कुल 3376 मतदाताओं में से 2411 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

नगर पंचायत गैरसैंण में 67.99 प्रतिशत मतदान हुआ। कुल 4964 में से 3375 ने मतदान किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.