Move to Jagran APP

चुनाव संपन्न कर पोलिग पार्टियां पहुंची वापस

संवाद सहयोगी गोपेश्वर थराली नारायणबगड़ और देवाल में अंतिम चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुन

By JagranEdited By: Published: Thu, 17 Oct 2019 07:31 PM (IST)Updated: Fri, 18 Oct 2019 06:29 AM (IST)
चुनाव संपन्न कर पोलिग पार्टियां पहुंची वापस
चुनाव संपन्न कर पोलिग पार्टियां पहुंची वापस

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर:

loksabha election banner

थराली, नारायणबगड़ और देवाल में अंतिम चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न कराने के बाद सभी पोलिग पार्टियो की वापसी हो गई है। रिटर्निंग ऑफिसर की देखरेख में सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतपेटियों को ब्लॉक मुख्यालय में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखा गया है। पंचायत चुनाव के तहत अब 21 अक्टूबर को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी।

पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में थराली, नारायणबगड और देवाल में 62.35 प्रतिशत मतदान हुआ। थराली में 64.54, नारायणबगड में 60.78, जबकि देवाल में 62.00 प्रतिशत मतदान हुआ। इस चरण में भी पुरुष मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाताओं ने अधिक मतदान किया। पंजीकृत 35668 महिला मतदाताओं में से 24863 महिलाओं ने वोट दिया, जबकि 36742 पुरुष मतदाताओं में से केवल 20283 ने ही मतदान किया। थराली ब्लॉक में 11631 पुरुष व 11792 महिला सहित कुल 23423 मतदाता पंजीकृत थे। जिसमें से केवल 6662 पुरुष व 8456 महिला सहित कुल 15118 मतदाताओं ने मतदान किया। थराली में सबसे अधिक 64.54 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां सबसे अधिक 77.36 प्रतिशत मतदान मिलन केंद्र सिनाई तल्ली, जबकि सबसे कम 30.69 प्रतिशत मतदान पंचायत घर बज्वाड़ बूथ पर हुआ। नरायणबगड़ में 14569 पुरुष व 13618 महिला सहित कुल 28187 मतदाता पंजीकृत थे, जिसमें से 7662 पुरुष व 9471 महिला सहित कुल 17133 मतदाताओं ने मतदान किया। यहां 60.78 प्रतिशत मतदान हुआ। नारायणबगड में सबसे अधिक 79.56 प्रतिशत मतदान प्रावि बथेरा, जबकि सबसे कम 32.32 प्रतिशत मतदान प्रावि पाली बूथ पर रहा। देवाल में 10542 पुरुष व 10258 महिला सहित 20800 मतदाता पंजीकृत थे, जिसमें से 5959 पुरुष व 6936 महिला सहित कुल 12895 मतदाताओं ने मतदान किया। देवाल में सबसे अधिक 88.14 प्रतिशत मतदान प्रावि झलिया और सबसे कम 3.54 प्रतिशत मतदान बलाण बूथ पर हुआ। चमोली जनपद में पहले चरण के तहत दशोली, जोशीमठ और घाट ब्लॉक में 71.61, दूसरे चरण में कर्णप्रयाग, गैरसैंण व पोखरी में 63.59 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि तीसरे और अंतिम चरण में थराली, नारायणबगड व देवाल में 62.35 प्रतिशत मतदान हुआ। इस प्रकार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चमोली जिले में तीनों चरणों को मिलाकर मतदान 65.74 प्रतिशत रहा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.